ये है 10 बेहतरीन फ़्री मेल सेवा ।
आज के ज़माने में Email का नाम कौन नहीं जानता हर कोंई इसका इस्तेमाल करता है लेकिन क्या आप ये 10 बेहतरीन फ़्री मेल सेवा के बारे में जानते है अगर आप नहीं जानते तो आज हम आप को बताते इनके बारे में और इनके फिचर के बारे में ।Gmail
जीमेल सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला एक बेहतरीन मेल सर्विस है ये गूगल के द्वारा 2004 में लाया गया है और अब तक मेरे हिसाब से सबसे ज्यदा यूज़ होने वाला मेल सेवा है । इसमें बहुत सारे फीचर है जब से इसे लाया गया तब से ही इसमे कुछ न कुछ नया फिचर बराबर जोड़ा ही जा रहा है ये बहुत ही फ़ास्ट मेल सर्विस है इसका इस्तेमाल लगभग हर देशो में होता हैं । और अगर आप अपना Gmail पे अकॉउंट बनाते तो उसका आपको एक और फायदा है आप अपने एक ही मेल का उपयोग Google के और भी बहुत से सर्विस में कर सकते है । जैसे अगर आप Anodriad फ़ोन यूज़ करते तो प्ले स्टोर में ऐप डाउनलोड करने में । यू - ट्यूब का इस्तेमाल करने में । गूगल प्लस में ऐसी गूगल की बहुत से सर्विस में आप जीमेल का इस्तेमाल कर सकते है ।
Yahoo Mail
ये भी Yahoo सर्च इंजन के द्वारा लाया गया मेल है । इसके द्वारा भी आप बड़े आसानी से किसी को मेल भेज सकते है । साथ ये आपको 1Tb डेटा का स्टोर करने के लिए देता हें आगर आप अपना मेल याहू पे बनाते तो आप अपना फ्री में Flickr पे 1Tb डाटा इमेज डोकॉमेन्ट कुछ भी आसानी से रख सकते । आप याहू मेल के द्वारा 25 Mb से लेकर 100 Mb तक का फाइल आसानी से भेज सकते ये आप के मेल को आटोमेटिक खुद ही फ़िल्टर भी करते रहता है ।
Mail.Com
ये एक और मुफ्त ईमेल यूनाइटेड इंटरनेट द्वारा संचालित सेवा है जो की जर्मनी में आधारित एक इंटरनेट कंपनी है। यह असीमित ईमेल भंडारण की सुविधा देता, ये महान स्पैम और वायरस सुरक्षा सहित भारी सुविधाएँ प्रदान करता है । आप 50MB आकार के फाइल आसानी से भेज सकते हैं । इसमे मेल को फ़िल्टर करने का बहुत अच्छा सुविधा है । इसमें आप आसानी से अपना कोई मेल खोज सकते ।
ये पढ़े : इंटरनेट से पैसा कैसे कमायें
AOL Mail
ये एक वेब आधारित मेल सर्विस हे । इसमे आप को असिमित मेल रखने का सुविधा मिलता इसमे आप 25 Mb तक के फाइल आसानी से भेज सकते इसमे आपको 50 से जायदा भाषा में मेल भेजने का सुविधा मिलता हें इसे आप अपने दुसरे मेल से लिंक जोड़ सकते इसमे आप कुछ कर रहे तब भी आप को आप के मेल आने की जानकारी वही मिल जायेगा
Live Mail
को पहले Hotmail के नाम से जाना जाता था ।
ये Microsoft के द्वारा लाया गया मेल सर्विस हे । माइक्रोसॉफ्ट के बारे में तो आप जानते होंगे अगर आप कंप्यूटर का यूज़ करते तो आप जानते होंगे माइक्रोसॉफ्ट के बारे में इस लिये इसे बहुत ही सुरक्षित मेल माना जाता है । माइक्रोसॉफ्ट जो की बहुत से चीजे लंच कर चुका हैं विंडोज़ फ़ोन भी माइक्रो सॉफ्ट के द्वारा ही लाया गया ।
Rediffmail
Rediff.com के द्वारा लाया मेल सेवा है
ये भी एक बेहतर मेल सेवा देता है । ये आपको बहुत से भारतीय भाषा में मेल भेजने की सुविधा देता है ।
अगर आप मेल तेज़ी से भेजना पाना चाहते तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते । ये भी एक फ्री मेल सेवा है । जो असीमित मेल स्टोर की सुविधा देता है इसका मेल सर्विस का उपयोग आप अपने फ़ोन में इसका ऐप डाउनलोड कर के भी कर सकते ।
ये पढ़े : अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल अधिक करते तो इन बातोँ ख्याल रखें
Yandex Mail
Yandex भी गूगल के तरह ही रूस की एक सबसे बड़ी सर्च इंजन हें जो अपना मेल सेवा भी देती Yendex Mail का रूस में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता हे जिस तरह भारत में जीमेल का उपयोग अधिक होता उसी तरह रूस में इंडेक्स मेल का इस्तेमाल खूब होता । लगभग हर दिन इसके द्वारा रोज
12 Millions मेल का आदान प्रदान होता इससे ही हम जान सकते इसका उपयोग कितना होता ।इसमे आपको QR Code स्कैन पासवर्ड सुविधा मिलेगा जिस से आप अपने मेल को और ज्यादा सुरक्षित कर पायेंगे ।ये एक बहुत ही सुरक्षित मेल सेवा हें ये वायरस से बिलकुल सुरक्षित मेल है ।
GMX Mail
ये भी बहुत अच्छा मेल सर्विस हें इसके लगभग अभी 11 Millon एक्टिव यूजर हें इसमे आप को Unlimited Mail स्टोर का सुविधा मिलेगा इसमे आप 50 Mb तक का फाइल आसानी से भेज सकते इसमे आप अपना फ़्री मेल डोमिन भी बना सकते आप इसका एप मोबाइल में डाउनलोड करके भी आसानी से यूज़ कर सकते इसमे आपके आने वाले मेल को वायर्स फ़्री रखा जाता और अगर ऐसा कोई मेल हो भी उसे खुद ही फ़िल्टर कर दिया जाता है ।
ये पढ़े : क्या आप जानते है गूगल के ये कुछ खास फिचर के बारे में
ProtonMail
ये बहुत ही बेहतरीन फ्री मेल सेवा है इसमे आपकी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं किया जायेगा इसमे आप का सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाता और आपकी जानकारी का इस्तेमाल किसी प्रकार का Advertise में नहीं किया जाता । इसमे आपकी गोपनीयता का काफी ख्याल रखा जाता । दूसरा मेल सर्विस में जबकि ऐसा नहीं किया जाता जिस वजय हमे बहुत से मेल आते रहते है ।
Zoho Mail
ये भी बहुत ही सुरक्षित और Ad फ्री मेल सेवा इसका हेड ऑफिस कैलिफ़ोर्निया में हें ये आप की सब सुविधा को ध्यान में रख के बनाया गया मेल सेवा हे।इसमे आप बड़े आसानी से अपने मेल को फ़िल्टर कर सकते ये एक वायरस से पूरा सुरक्षित मेल है । ये सभी बेस्ट फ्री मेल सेवा है जिसका की आप इस्तेमाल एक दूसरे को मेल भेजने में हमेशा कर सकते है ।
Rediff.com के द्वारा लाया मेल सेवा है
ये भी एक बेहतर मेल सेवा देता है । ये आपको बहुत से भारतीय भाषा में मेल भेजने की सुविधा देता है ।
अगर आप मेल तेज़ी से भेजना पाना चाहते तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते । ये भी एक फ्री मेल सेवा है । जो असीमित मेल स्टोर की सुविधा देता है इसका मेल सर्विस का उपयोग आप अपने फ़ोन में इसका ऐप डाउनलोड कर के भी कर सकते ।
ये पढ़े : अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल अधिक करते तो इन बातोँ ख्याल रखें
Yandex Mail
Yandex भी गूगल के तरह ही रूस की एक सबसे बड़ी सर्च इंजन हें जो अपना मेल सेवा भी देती Yendex Mail का रूस में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता हे जिस तरह भारत में जीमेल का उपयोग अधिक होता उसी तरह रूस में इंडेक्स मेल का इस्तेमाल खूब होता । लगभग हर दिन इसके द्वारा रोज
12 Millions मेल का आदान प्रदान होता इससे ही हम जान सकते इसका उपयोग कितना होता ।इसमे आपको QR Code स्कैन पासवर्ड सुविधा मिलेगा जिस से आप अपने मेल को और ज्यादा सुरक्षित कर पायेंगे ।ये एक बहुत ही सुरक्षित मेल सेवा हें ये वायरस से बिलकुल सुरक्षित मेल है ।
GMX Mail
ये भी बहुत अच्छा मेल सर्विस हें इसके लगभग अभी 11 Millon एक्टिव यूजर हें इसमे आप को Unlimited Mail स्टोर का सुविधा मिलेगा इसमे आप 50 Mb तक का फाइल आसानी से भेज सकते इसमे आप अपना फ़्री मेल डोमिन भी बना सकते आप इसका एप मोबाइल में डाउनलोड करके भी आसानी से यूज़ कर सकते इसमे आपके आने वाले मेल को वायर्स फ़्री रखा जाता और अगर ऐसा कोई मेल हो भी उसे खुद ही फ़िल्टर कर दिया जाता है ।
ये पढ़े : क्या आप जानते है गूगल के ये कुछ खास फिचर के बारे में
ProtonMail
ये बहुत ही बेहतरीन फ्री मेल सेवा है इसमे आपकी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं किया जायेगा इसमे आप का सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाता और आपकी जानकारी का इस्तेमाल किसी प्रकार का Advertise में नहीं किया जाता । इसमे आपकी गोपनीयता का काफी ख्याल रखा जाता । दूसरा मेल सर्विस में जबकि ऐसा नहीं किया जाता जिस वजय हमे बहुत से मेल आते रहते है ।
Zoho Mail
ये भी बहुत ही सुरक्षित और Ad फ्री मेल सेवा इसका हेड ऑफिस कैलिफ़ोर्निया में हें ये आप की सब सुविधा को ध्यान में रख के बनाया गया मेल सेवा हे।इसमे आप बड़े आसानी से अपने मेल को फ़िल्टर कर सकते ये एक वायरस से पूरा सुरक्षित मेल है । ये सभी बेस्ट फ्री मेल सेवा है जिसका की आप इस्तेमाल एक दूसरे को मेल भेजने में हमेशा कर सकते है ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें