बुधवार, 29 मार्च 2017

नया फ़ोन लेने से पहले इन बातो का जरुर ख्याल रखे



नया फ़ोन लेने से पहले इन बातो का जरुर ख्याल रखे ।

हर कोई एक अच्छा से अच्छा फ़ोन खरीद ना चाहता हर कोई चाहता वो कम पैसे में भी कितना अच्छा फ़ोन ले पाये । लेकिन कभी - कभी जानकारी के अभाव में वो ये नहीं सोच पाता की हम कौन सा फ़ोन ले नहीं ले अगर आप भी नया फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे है और ये सोच नहीं पा रहे की आप कौन सा फ़ोन ख़रीदे कौन सा फोन आपके लिए बेहतर होगा तो आज हम आपकी ये समस्या को दूर कर देते और आपको बताते जब भी आप नया फ़ोन ले तो कौन - कौन सी बातों का जरुर ख्याल  रखे ।



आपका जरूरत के हिसाब से ।
नया फोन खरीदने से पहले आप ये सोच ले आप फ़ोन लेना किस लिये चाहते आपकी ज़रूरत क्या हैं मतलब कोई फ़ोन अच्छे फोटो लेने के लिये लेता कोई विडियो देखने कोई बात करने के लिये कोई अपने इम्पोर्टेन्ट काम के लिये । हर किसी का अपना फ़ोन का जरुरत और यूज़ अलग अलग से होता हें तो नया फ़ोन खरीदने से पहले ये ज़रूर पहले सोच लें कि आपकी जरूरत क्या है और आप अपने फ़ोन का इस्तेमाल किस तरह से ज्यादा करते हें । मान लिजीये अगर आप फोटो खिंचने के ज्यादा शौकीन हे तो आपके लिए अच्छा कैमरा वाला फ़ोन अच्छा होगा लेना । इस तरह आप पहले अपना ज़रूरत को जान ले ।




फोन का कैमरा ।
अगर आप नया फ़ोन ले रहे और  फ़ोन आप अच्छे  फोटो लेने के लिये ले रहे तो इन बातों का ज़रूर 
ख्याल रखें  कि आप जो फ़ोन ले रहे उसका कैमरा कैसा है उसकी कैमरा क्वालिटी कैसी हें । आप जो फ़ोन ले रहे उसका Cemra Mega Pixel कितना हें ।
Mega Pixel हम जो फोटो लेते उसका क्वालिटी को बताता है जितना ज्यादा कैमरा का मेगा पिक्सेल होगा उतना ही  फोटो की क्वालिटी अच्छी होगी । इस लिए नया फ़ोन लेते टाइम फ़ोन के मेगा पिक्सेल के बारे में ज़रूर जाने वो कितना है । अगर आप अंधेर में भी फोटो लेना चाहते तो पता कर ले उसमे Flash Lighte हें या  नहीं ।



ये पढ़ें : इस तरह से आप अपने फ़ोन का बेट्री लाइफ बढ़ा सकते




नया फ़ोन लेने से पहले इन बातो का जरुर ख्याल रखे ।
फ़ोन का स्टोर  ।
अगर आप का फ़ोन लेना चाह रहे तो ये बात जरूर जान ले फ़ोन का स्टोर फ़ोन के लिए सबसे ज़रूरी होता हें आपके फ़ोन का जितना स्टोर होगा उतना चीजें आप अपने फ़ोन में सेव कर सकते उतना चीजे जैसे इमेज विडियो  का स्टोर कर सकते । इस लिए नया फ़ोन लेने से पहले फ़ोन के मैमोरी के बारे में जरूर जान ले वो कितना है । आज कल 120 Gb तक के स्टोर वाले फ़ोन आ रहे आप अपने ज़रूरत के हिसाब से वो देख के ले । वैसे आप बाद में अलग से मैमोरी कार्ड की मदद से भी अपने फ़ोन का स्टोरेज बढ़ा सकते ।



रैम के बारे में ।
रैम का यूज़ फ़ोन की स्पीड बढ़ाने में और फ़ोन में Install Application  में होता है हमारे फ़ोन का रैम जितना ज्यादा होगा तब हम उतना ज्यादा ऐप्प , गेम Install कर पाएंगे अपने फ़ोन में इस लिए फोन खरीदने से पहले फ़ोन के रैम के बारे में ज़रूर जान लें वो कितना हैं । अभी वैसे 6Gb तक के रैम वाले फ़ोन मार्केट में उपलब्ध हें आप अपने ज़रूरत के हिसाब से ये देख के लें ।



ये पढ़ें : अपने फ़ोन की इन्टरनेट स्पीड इस तरह से बढायें




फ़ोन का बैट्री ।
किसी भी फ़ोन के लिये सबसे इम्पोर्टेन्ट उसका बैट्री होता है और फ़ोन का बैट्री जितना ज्यादा होगा हम उसका उतना ज्यादा देर इस्तेमाल भी कर पायेंगे इस लियें नया फ़ोन लेने के टाइम उसका बैट्री पावर जरूर जान लें आप जो फ़ोन ले रहे उसका बैट्री पावर कितना हैं  । वैसे 5000 Mh से ज्यादा तक के बैट्री पावर वाले फ़ोन अभी उपलब्ध है मार्केट में ।



ऑपरेटिंग सिस्टम ।
नया फ़ोन लेने से पहले आप ये भी जान ले की आप फ़ोन का कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम लेना चाहते हें वैसे अभी बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम आ रहे जिनमे गूगल का एंड्रॉयड, ऐप्पल का आईओएस, माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज मोबाइल और ब्लैकबेरी ओएस खास हें आप इन सभी में कोई भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम वाला फ़ोन ले सकते । इसलिए नया फ़ोन लेने से पहले आप इन बातोँ का जरुर ख्याल रखे  इन सभी बातों का ख्याल रख आप एक अच्छा फ़ोन खरीद सकते है ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें