क्या आप जानते गूगल सर्च के ये खास फीचर के बारे में ।
गूगल सर्च पे तो हम बहुत कुछ सर्च करते रहते लेकिन आज हम आपको कुछ खास ट्रिक गूगल सर्च के बारे में बताते जिससे आप और भी जानकारी गूगल के द्वारा बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते ।
गूगल सर्च किसी भी Image फोटो से उसके बारे में पता
बहुत बार ऐसा होता हम इन्टरनेट पे या कही कोई Image फोटो देखते लेकिन हमें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं होता ।
अगर आप चाहते हें उसके बारे में पता लगाना उस चीज़ के बारे में जानकारी पाना तो आप आसानी से किसी भी Image फोटो से उसकी सारी जानकारी गूगल सर्च से प्राप्त कर सकते हें ।
किसी Image फोटो से उसके बारे में इस तरह पता करें ।
पता करने के लिये सबसे पहले आप अपने बार Gogle.com/images सर्च पे जाये । उसके बाद वहां आपको कैमरे का Logo दिखेगा उस पे क्लिक करें वह आपको 2 ऑप्शन मिलेगा
1 Paste Image URL - आप यहां ऑनलाइन URL पेस्ट कर के उस इमेज के बारे में जान सकते
2 Upload An Image - आप चाहे तो अपने कंप्यूटर , लैपटॉप , मोबाइल से भी इमेज अपलोड कर के उसके बारे में आसानी से पता कर सकते । और उसके जैसी आप दूसरी तस्वीर भी सर्च कर सकते हैं, इसके द्वारा आप उसकी similar images भी ढूंढ़ देख पाएंगे ।
ये पढ़ें : क्या आप जानते है गूगल के बारे में ये रोचक बातें
गूगल सर्च का इस्तेमाल टाइम तारीख देखने के लिये ।
अगर आप यहां बैठे - बैठे कही किसी भी देश का समय तारीख का पता लगाना चाहते तो गूगल सर्च से आसानी से किसी भी देश का समय तरीख के बारे में पता आसानी से कर सकते ।
बस इसके लिए आपको गूगल सर्च बॉक्स में उस देश का Name और Time टाइप करना हैं उस देश का समय और तारीख आपके सामने आ जायेगा ।
मौसम की जानकारी भी पता करने के लिए ।
आप कही जा रहे हो और अगर आप उस जगह के मौसम के बारे में जानना चाहते की वहां का मौसम अभी कैसा है तो गूगल सर्च इसमे भी आपकी मदद करेगा ।
इसके लिये आपका उस जगह का नाम और Weather लिखना है जैसे इस तरह से New Delhi Weather आपको नई दिल्ली के मौसम के बारे में पता चल जायेगा
अगर आप अपना खुद के जगह के बारे में जानना चाहते वहां के मौसम के बारे में तो इसके लिए आपको अपने फ़ोन का लोक्शन चालू कर के "Weather" लिखना है आपके मौसम की जानकारी आपको पता चल जायेगी ।
ये पढ़ें : क्या आप जानते है आप इन तरह से इन्टरनेट से पैसा कमा सकतें
टॉस करने के लिये
अगर आपके पास कभी कॉइन नहीं है और आपको किसी चीज का टॉस करना हो तो आप इसमे भी गूगल की मदद ले सकते हैं । इसके लिये बस आपको गूगल सर्च में flip a coin टाइप करना हैं । और हो गया आपका टॉस ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें