रविवार, 19 मार्च 2017

इन्टरनेट सावधानी



अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल अधिक करते तो इन बातों का ज़रूर ख्याल रखें ।
इन्टरनेट आजकल हर किसी का ज़रूरत बन गया हम चाहे कोई काम हो या लोगो से जुड़ना हर चीज में इंटरनेट का उपयोग आज कल काफी होता हैं । लेकिन जितना हम इन्टरनेट का इस्तेमाल करते उससे हमें खतरा भी उतना ही रहता तो आये जानते इन्टरनेट के खतरे और उस से खुद को सुरक्षित रखने के उपाय ।




सही वेबसाइट का उपयोग करें।
अगर आप इंटरनेट पे कोई भी चीज कभी सर्च करते तो आपके पास बहुत से रिजल्ट आते जो आप सर्च करना चाहते उस से मिलते - जुलते लेकिन ऐसे में बहुत से येसे भी वेबसाइट होते जो सही नहीं होता तो इन वेबसाइटो का इस्तेमाल करने से बचे और आप जो इन्टरनेट पे सर्च कर रहे अपना ध्यान उसपे दे ना  की दूसरे लुभावने वेबसाइट देख के उसका उपयोग करने लगे तो ऐसी चीजों से बचें ।



प्रलोभन से बचें ।
अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे आपको किसी तरह का प्रलोभन दिया जा रहा जैसे ये करने से आपके अकॉउंट में इतने पैसे आ जायेंगे इन सब बातों से बचे कभी भी इस तरह के प्रलोभन में इंटरनेट का उपयोग करते टाइम ना आये क्यों की ऐसे प्रलोभन से आपको तो कुछ मिलेंगे नहीं और आपकी जानकारी दूसरे तक पहुच जा सकती इस लिए किसी भी तरह के प्रलोभन से खुद को बचाये रखें ।





ये पढ़ें :  इन्टरनेट से पैसा कैसे कमायें
 




बिना सोचे समझें कुछ ना करें।
इन्टरनेट का इस्तेमाल जब भी हम सब करते हम सब में एक बात होता वो ये हम बिना सोचे समझे ही खुद बहुत काम करने का कोशिश करने लगते तो ऐसा बिल्कुल ना करें कहा भी जाता जिस चीज के बारे में जानकारी न हो उसका इस्तेमाल सोच समझ कर करना चाहिए । लेकिन हम में से बहुत से लोग बिना कुछ जाने सोचे समझे बहुत बार इन्टरनेट पे बहुत से ऐसी वेबसाइट पे खुद को रजिस्टर क्र देते जिसके बार में वो खुद पहली बार सुन रहा हो तो ऐसा बिल्कुल ना करे । इन्टरनेट पे कुछ भी करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेकर ही करें ।




ये पढ़ें : क्या आप जानते है फेसबुक के ये खास फिचर जो काफी काम की है 




निजी जानकारी साझा करने से बचें ।
इन्टरनेट पे अगर आपसे कभी आपकी निजी जानकारी मांगी जायें जैसे आपका मोबाइल नम्बर आपकी बैंक अकाउंट नम्बर  ।
तो ऐसी जानकारी किसी भी वेबसाइट या किसी से बिना  उसके बारे में पूरी तरह से जाने साझा ना करें क्यों की ऐसे में इसका गलत इतेमाल भी हो सकता इस लिए ये जानकारी जल्दी किसी को ना दे।क्योकि इन्टरनेट जितनी हमे सहूलियत देती है थोड़ी से लापरवाही इसका गलत इस्तेमाल भी हो सकता ।




बिना जाने कुछ डाउनलोड ना करें
बहुत बार ऐसा होता है हम इन्टरनेट पे कुछ भी सर्च करते रहते और हमे कोई विडियो फोटो ऐसा मिल जाता और हम उसे डाउनलोड करने लगते तो ऐसा कभी ना करें क्योंकि आप नहीं जानते ऐसे फाइल , विडियो आपके कंप्यूटर , मोबाइल को नुकसान पंहुचा सकता इस लिए बिना सोचे इन्टरनेट से कोई फाइल , विडियो डाउनलोड ना करें ।



   नोट :- बस कुछ सावधानी और सतर्कता से आप इंटरनेट का इस्तेमाल मजे से कर सकते हें ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें