रविवार, 19 मार्च 2017

इन्टरनेट से पैसा कैसे कमाये



इन्टरनेट से पैसा कैसे कमाये

आज के ज़माने में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और आज कल इन्टरनेट का सब बहुत ज्यादा उपयोग करता । वो चाहे सोशल मिडिया हो या ऑनलाइन खरीदारी इन्टरनेट का इस्तेमाल हर जगह होता । तो आज हम आप को कुछ ऐसा तरीका बता रहे जिससे आप Internet से आसानी से पैसा कमा सकते । वैसे तो इन्टरनेट पे बहुत से ऐसे वेबसाइट है जो ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसे कमाने के बारे में जानकारी देता है लेकिन आज जो हम आपको जानकारी दे रहे इसमे 100% है अगर आप इसमें से कोंई भी तरिका अपना के इन्टरनेट से पैसा कमा सकते है




   Blogging के द्वारा पैसा कैसे कमाये ।

अगर आपको किसी चीज में इंटरेस्ट है और आपको किसी चीज के बारे में अच्छी जानकारी है  तो आप उस जानकारी को लोगो के साथ अपना एक ब्लॉग बना कर उसपे ब्लॉग लिख के साझा कर सकते । और बहुत ही आसानी से पैसा कमा सकते । भारत में अभी बहुत से ऐसे लोग है जो ब्लोगिंग के द्वारा लाखोँ कमा रहे है 
इसमे आपको कोई खर्च नहीं  आयेगा बस आपमें वो टैलेंट होना चाहिये कि जिस से लोग आप का ब्लॉग पढ़े । जैसे - जैसे  आप के ब्लॉग पे पढ़ने वालों की संख्या बढेगा वैसे आप का Income भी बढ़ता जायेगा । अब आप सोच रहे अपना ब्लॉग कैसे बनाये तो ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है ब्लॉग बनाने के लिये बस आपके पास एक Mail Id होना चाहिये । वैसे इन्टरनेट पे बहुत से ऐसे वेबसाइट है  जिसपे  जाकर के आप अपना फ्री में ब्लॉग बना सकते उसमे जैसे WordPress.com , Blogger .com ऐसे  बहुत से वेबसाइट इन्टरनेट पे मह्जुद है





     Facebook से पैसा कैसे कमाये ।
आज के ज़माने में Facebook का इस्तेमाल शायद ही कोई ऐसा होगा जो ना करता हो लेकिन क्या आप जानते आप फेसबुक के द्वारा पैसा भी कमा सकते । अगर आप नहीं जानते तो आज हम आपको बताते फेसबुक से पैसा कैसे कमाये । फेसबुक से पैसा कमाने के लिये बस आपको एक Facebook Page बनाना होगा । और उसपे आपको अपने Flowers और Like को बढ़ाना होगा जैसे जैसे आपके पेज का Flowers और पेज Like बढ़ता जायेगा और ये लगभग 10,000 से ऊपर चला जयेगा तब आप उस पे दूसरे का Add दिखा के उससे पैसा कमा सकते ।
आज कल हर कोई अपना वेबसाइट को प्रोडैक्ट को Pr mote करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता और जिसका जितना ज्यादा पेज लाइक होता उतना उसे ज्यादा Add मिलता । बस आपको अपना फेसबुक पेज  Flowers बढ़ाना है  उसके बाद खुद आप Add के द्वारा पैसा कमा सकते ।



ये पढ़ें :  अगर आप इन्टरनेट का उपयोग ज्यदा करते तो इन बातोँ का ख्याल रखें





   YouTube से पैसा कैसे  कमाये ।
आज के ज़माने में हर कोई यूट्यूब पे विडियो देखता रहता । आज कल कोई भी जानकारी हो आपको यूट्यूब पे उसका विडीयो आसानी से मिल जायेगा । तो आज हम आपको बताते कैसे यूट्यूब से पैसा कमाते ।
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप को अपना एक YouTube Chanel बनाना होगा ये आप आसानी से YouTube पे जाकर फ्री में बना सकते । उसके बाद आपको उसपे अपना कोंई भी  विडियो डालना होगा बस आपका विडियो unique और अच्छा होना चाहिए जिससे वो ज्यादा लोगो को पसंद आये । आप के वीडियो को जितना लोग देखेंगे जितना लोग उसे पसंद करेंगे आप उस से उतना पैसा कमा सकेंगे । और  जितना आप के यूट्यूब चैनेल के Subscriber बढेगा उतना आप ज्यादा पैसा कमा पायेंगे ।





Photo Shell  कर के पैसा कैसे  कमाये
अगर आप को फोटो खिचने का शौक है तो आप इससे भी पैसा कमा सकते बस आप को फोटोग्राफी की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए और आप का फोटो कुछ अलग और अच्छा क्वालिटि का होना चाहिए
आप अपने खिचे हुये फोटो को इन्टरनेट पे ऑनलाइन बेच सकते है और खूब पैसा कमा सकते है  इन्टरनेट पे ऐसे  बहुत से वेबसाइट है जो की आप के फोटो का आप को अच्छा पैसा दे सकता बस आप का फोटो अच्छा होना चाहिए फिर आप का फोटो का डीमांड बढता जायेगा और जैसे जैसे आपका फोटो का डिमांड बढेगा वैसे वैसे आपका इनकम भी बढेगा ।  इन्टरनेट पे  बहुत से वेबसाइट है  जहां आप अपना ऑनलाइन  फोटो बेच सकते  ।  जैसे Istockphoto , Fotolia , Shutterstock , Reativemarke और भी बहुत ऐसे वेबसाइट है जो आपकी फोटो की अच्छी कीमत दे सकता है आप चाहे तो अपना खुद का भी वेबसाइट बना के फोटो बेच सकते इन्टरनेट पे ऐसे  भी वेबसाइट बहुत है  जिसपे आप अपना फ़्री में वेबसाइट बना कर फोटो शैल कर सकते



 ये पढ़ें : You-tube से पैसा कैसे कमायें





Website बना कर पैसा कमायें
आप इन्टरनेट पे अपना खुद का वेबसाइट बना कर उसपे Add लगा के भी पैसा कमा सकते ऐसे इन्टरनेट पे  बहुत से वेबसाइट ऐसे है जो फ्री में और कुछ पैसे लेकर वेबसाइट बनाने की सुविधा देता है आप उन वेबसाइट पे जाकर के अपना खुद का वेबसाइट बना सकते और पैसा कमा सकते है आप जब अपना वेबसाइट बना लेंगे तो आप उस वेबसाइट पे ऐड लगा के पैसा कमा सकते है इन्टरनेट पे ऐसे बहुत से वेबसाइट है जो की  वेबसाइट के लिये add देता जैसे Google Ad sense , Ad now , Bidvertider , Affiliate मार्केटिंग ये  बस आपके वेबसाइट के लिए ऐड देता है और इसके आपको पैसे भी देता है इसके लिए बस आप को एक अच्छा वेबसाइट बनाना है  और उसे थोडा पॉपुलर करना हें जैसे - जैसे आप का वेबसाइट पॉपुलर होता जायेगा आप को ज्यदा से जायदा Add मिलेगा और आप ज्यदा से ज्यदा पैसा कमा पाएंगे  आप चाहें तो इन वेबसाइट पे जाकर अपना फ्री का वेबसाइट बना सकते website .com , Yola.com , WordPress.com , web s.com





Online surveys के द्वारा पैसा कमायें ।
आप इंटरनेट पे ऑनलाइन surveys कर के भी पैसा कमा सकते । इन्टरनेट पे बहुत से ऐसी वेबसाइट है जो की आपको Online survey करने का अच्छा पैसा देगा आप उन वेबसाइट पे जाकर survey के द्वारा भी पैसा कमा सकते ।
Online survey के ये कुछ वेबसाइट हे जिसके द्वारा आप पैसा कमा सकते जैसे Clixsense , Star Panel , Toluna India , SurveyHead ये सभी ऐसे ही वेबसाइट हैं





Shell Product सामान बेच कर पैसा कमायें
अगर आपके पास कोई नया या पुराना समाना है  और उसे आप बेचना चाहते तो ऑनलाइन उसे बेच कर पैसा कमा सकते । ऐसे बहुत से वेबसाइट है  जिसपे जाकर आप अपना पुराने समान को भी अच्छे दाम में बेच सकते है और पैसे कमा सकते है ऐसे  वेबसाइट है  OLX , Quiker , All India Bazaar , Juna Bazaar .com , eBay जिसपे जाकर आप अपना पुराना कोंई भी सामान बेच सकतें । आप इन सभी तरीको में से कोंई भी एक अपना करके ऑनलाइन इन्टरनेट से पैसा कमा सकते है

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें