मोबाइल फ़ोन के बारे में रोचक बातें ।
मोबाइल का इस्तेमाल तो हम सभी हमेशा करते लेकिन क्या आप जानते मोबाइल फ़ोन को कब बनाया गया फर्स्ट बार इसका इस्तेमाल किसने किया अगर आप नहीं जानते तो आये जानते मोबाइल फ़ोन के बारे में ये रोचक बातें ।✸सबसे पहले मोबाइल फोन का इस्तेमाल 3 अप्रैल 1973 को मार्टिन कूपर ने किया जिसकी लम्बाई 10 इंच और वजन 1किलोग्राम के करीब था ।
✸दुनिया में सबसे पहले बिक्री के लिए मोबाइल फोन 1983 को बाज़ार में उतारा गया। सबसे पहले इसकी बिक्री अमेरिका में हुआ ।
✸दुनिया के सबसे मजबूत फोन के नाम में सोनिम एक्सपी 3300 का नाम आता है सबसे मजबूत Mobile फोन में इसका नाम गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं ।
✸नोकिया 1100 फोन दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन है, पूरी दुनिया में इसके करीब 250 मीलियन यूनिट बिकी थीं। नोकिया ने एस 1100 फोन को 2003 में लांच किया था।
✸दुनिया का सबसे महंगा फोन स्टॉट ह्यूज डायमंड रोज आईफोन 4 है जिसकी कीमत 7,850,000 डॉलर है। इस फोन में 100 कैरेट के 500 डायमंड लगे हुए हैं। फोन का बैक कवर में रोज गोल्ड का बना हुआ हैं ।
✸क्या आप जानते हें मोबाइल टैक्स मैसेज के लिए 160 अक्षरों की सीमा फ्रीडेलहम हेलीब्रांड नाम के एक जर्मन इजीनियर ने शुरू किया इसका ख्याल उन्हें अपने टाइपराइटर पर काम करते हुए आया था । इससे पहले मैसेज करेक्टर लिमिट 128 कैरेक्टर का ही था ।
✸ये जानके आपको काफी हैरानी होगा नोकिया जो सबसे ज्यादा बिकने वाला फ़ोन बनाने वाला कम्पनी हें वो पहले कागज बनाने का काम करता था ।
✸मोबाइल से मैसेज करने के मामले में पूरी दुनिया में फिलीपीन सबसे आगे हैं यहां पर रोज 1.4 बिलियन टेक्ट मैसेज भेजे जाते हैं पहले यहां पर मोबाइल से मैसेज करने पर कोई चार्ज नहीं लगता था ।
✸गूगल की सहायक कंपनी एंड्रायड इंक ने 2007 में टच स्क्रीन मोबाइल फ़ोन, स्मार्टफ़ोन और एंड्रायड नाम का ऑपरेटिंग सिस्टम बाजार में पेश किया जो की अभी सबसे ज्यादा यूज़ होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम हें।
✸दुनिया के लगभग 70 प्रतिशत मोबाइल फ़ोन चाइना में बनायेे जाते हैं । भारत मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने में चीन के बाद दूसरे नंम्बर पे हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें