शुक्रवार, 24 मार्च 2017

कंप्यूटर के बारे में रोचक बातें


कंप्यूटर का इस्तेमाल तो हम हमेशा ही करते हें ।आज कल हर  काम में ही कंप्यूटर का यूज़ होता हें  बिना  इसके जल्दी कोई काम संभव ही नहीं हें  लेकिन क्या आप जानते हें इस कंप्यूटर के बारे में ये रोचक बातें
तो आज हम आप को बताते हें कंप्यूटर से जुड़ी कुछ खास रोचक बातें ।



✸आपको पता है सबसे पहले कंप्यूटर 1832 में ही चार्ल्स बबेज ने बनाया  था लेकिन उसमें ना तो कीबोर्ड , माउस और ना ही स्क्रीन होता था । इसमे सिर्फ 0 से 9 तक सिर्फ नम्बर ही थे उसी से काम होता था ।



✸क्या आप जानते हैं कि विश्व में पहला कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला हार्डडिस्क 1956 में बनाया गया जिसका की वजन टन में था और इसमें सिर्फ 5 MB का डाटा स्टोर किया जा सकता था ।



✸आपको ये जानकर काफी हैरानी होगा फर्स्ट बार 1964 में पहला कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला माउस लकड़ी का बना हुआ था ।




✸क्या आपको पता है पहले कंप्यूटर में डाटा का आदान प्रदान के लिए फ्लॉपी का इस्तेमाल होता था फ्लॉपी का उपयोग पहली बार कंप्यूटर के लिये 1970 में किया गया जिसका स्टोर क्षमता सिर्फ 75.79 Kb की थी ।



✸क्या आपको पता हैं हमारे  कम्प्यूटर में दिखने वाला स्क्रीन केवल तीन रंगों (लाल, हरा, नीला) से मिलकर बने होते हैं।



✸क्या आप जानते हैं  आज के कंप्यूटर से पहले के कंप्यूटर आकार में काफी बड़े थे, लगभग एक कमरे जितने बड़े । पहली बार कॉम्प्यूटर में कीबोर्ड , स्क्रीन और चिप का इस्तेमाल 1964 में किया गया था 



✸क्या आप जानते हैं कि विश्व की पहली हार्डडिस्क (Hard Disk) में सिर्फ 5 MB का डाटा स्टोर किया जा सकता था  और इसमें उपयोग होने वाला रैम सिर्फ 45 केबी की होती थी ।



✸पहली 1 GB की Hard Disk 1980 में आई थी जिसका वज़न 250 किलो और कीमत 25 लाख थी।



✸क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सर्वाधिक प्रयोग किया जाना वाला USB हार्डवेयर पेन ड्राइव वर्ष 1999 में अस्तित्व में आया था। और  बाजार में इसे वर्ष 2000 में उतारा गया था, उस समय इसकी स्टोरेज क्षमता केवल 8 MB ही होती थी ।



✸क्या आप जानते है कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाला कीबोर्ड  को QWERTY कीबोर्ड क्यो कहा जाता हें क्योंकि कीबोर्ड की पहली पंक्ति के शुरू के 6 अल्फाबेट QWERTY लिखा होता  है ।



✸क्या आपको पता हें कंप्यूटर के कीबोर्ड की पहली पंक्ति का इस्तेमाल करते हुये आप सबसे लंबा शब्द ” TYPEWRITER ” लिखा जा सकते है ।



✸क्या आप जानते है आप अपने कंप्यूटर पर कोई फाइल बनाकर उसे ” con ” नाम से सेव नहीं कर सकते क्योंकि ये कीवर्ड कंप्यूटर में संरक्षित होता है ।



✸आपको पता है हर दिन लगभग 5000 नए वायरस इंटरनेट पर आ जाते है जिसके लिए एंटीवायरस कम्पनियो को अपने एंटीवायरस को अपडेट करते रहना पड़ता है ।



✸एक औसत व्यक्ति सामान्य रूप से एक मिनट में अपनी आँखें 20 बार झपकाता है, लेकिन जब वह एक कंप्यूटर का उपयोग करता है तो एक मिनट में केवल 7 बार अपनी पलकें झपकाता ।



✸फर्स्ट बार बना भारत में कंप्यूटर का नाम “सिद्धार्थ” है  । भारत में पहला कम्प्यूटर 16 अगस्त, 1986 को बंगलौर के प्रधान डाकघर में लगाया गया था ।



✸Computer का हिंदी नाम संगणक हें । भारत में पहला कंप्यूटर इलेक्ट्रोनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बनाया था (स्थापना-1967)



✸क्या आपको पता हें दुनिया का सिर्फ 10% पैसा ही भौतिक रूप में है जबकि बाकी के 90% धन का रख रखाव Computers द्वारा किया जाता है।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें