रविवार, 19 मार्च 2017

फ़ोन की बैट्री लाइफ कैसे बढ़ाये



अपने फोन की बैट्री लाइफ कैसे बढ़ाये ।
आज कल मोबाइल फ़ोन का यूज़ हर कोई करता हे ।लेकिन फ़ोन का सबसे बड़ा प्रोब्लम फ़ोन का बैट्री  ज्यादा देर ना चलना होता । क्योकि फ़ोन का सब कुछ फ़ोन का बैट्री पर ही निर्भर करता ।
आज हम आपको कुछ ऐसा तरीका बता रहे जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने बैट्री लाइफ को कुछ हद तक बढ़ा सकते ।




Screen Brightness कम रखे।
फ़ोन का सबसे ज्यादा बैट्री फ़ोन का display लेता है इस लिये हरेक फ़ोन में डिस्प्ले लाइट को एडजस्ट करने का सुविधा ऊपर ही  होता । जिससे की आप अपने ज़रूरत के हिसाब से अपने फ़ोन का लाइट कम या ज्यादा कर सके। आप को जब जितना यूज़ हो उतना ही अपने फ़ोन का लाइट रखे । ज्यादा टाइम कम ही रखे जब फ़ोन का यूज़ न करें ।



Battery Charging में ये ध्यान रखे।
जब भी आप अपना फोन को चार्ज करें जहां तक हो फ़ोन के साथ जो चार्जर दिया गया उससे ही करे ।
क्योकि हमारे फ़ोन के साथ जो चार्जर आता वो उस बैट्री के हिसाब से Power देता जितना की बैट्री को चाहिये । और अगर हम दूसरा चार्जर का इस्तेमाल करते तब वो उतना Power नहीं दे पता जितना हमारी बैट्री को चाहिये जिस वजाय से भी फ़ोन का बैट्री ज्यादा देर नहीं चल पाता। और फोन का बैट्री ख़राब होने का भी डर रहता । फ़ोन को चार्ज करने के लिये ब्रान्ड का ही चार्जर का उपयोग करे हमेशा ।
बैट्री को कभी भी Over चार्ज ना करे मतलब अगर बैट्री फुल चार्ज हो गया तो उसे अपने चार्जर से हटा दे । जब फ़ोन डिस्चार्ज हो तब ही फिर चार्ज करे ।




ये पढ़े : क्या आप जानते है मोबाइल फ़ोन के बारे में ये रोचक बातें

 



Reduce Multitasking का उपयोग ना करे ।
मतलब आप एक साथ फ़ोन में बहुत से काम न करे न एक साथ बहुत सारे ऐप का इस्तेमाल करे ।
जब जिस ऐप का ज़रूरत हो तब ही इस्तेमाल करे और उसे यूज़ करने के बाद बंद कर दे ।क्योकि बहुत से ऐप होते हें जो बैकग्राउंड में चलता रहता और Mobile का  बैट्री जिस से यूज़ होता रहता।इसलिए ऐसे ऐप का इस्तेमाल करने के बाद उसे पूरा तरह से बंद कर दे । ऐसे ऐप का इस्तेमाल करने से बचें जिसमे फ़ोन की बैट्री का ज्यादा इस्तेमाल होता हैं ।




Close Services बंद रखे सभी चीजों को ।
आप जिस चीज का इस्तेमाल करे उसे हे On रखे जिस चीज का उपयोग न करे उसे हमेशा चालू ना रखे । जैसे Mobile Data , Bluetooth , Hotspots , WI-Fi इन सभी चीजों का जब जरुरत न हो तो बंद करके रखे । ये सब अगर आप हमेशा On करके रखेंगे तो इसका असर आपकी बैट्री पर पड़ेगा । इसलिए इन सब सर्विस को जब यूज़ करे तब ही चालू रखे।


ये पढ़े : अपने फ़ोन का इन्टरनेट स्पीड कैसे बढायें



Push Notification बंद रखे ।
मोबाइल में बहुत से ऐसे ऐप होते जिसका हर वक़्त नोटिफिकेशन आते रहता येसे ऐप का नोटिफिकेशन को आप ऑफ करके रखे । क्योकि बार बार नोटिफिकेशन आने से भी फ़ोन का बैट्री पे असर पड़ता है। फ़ोन का नोटिफिकेशन को Vibration मूड में ना रखे । क्योकि vibration से बैट्री का ज्यादा इस्तेमाल होता हें।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें