अगर आप कंप्यूटर पे अत्यधिक काम करते तो ये शॉर्टकट आपके काफी काम आ सकता हें
कंप्यूटर
का उपयोग तो हर काम में होता अगर आप भी कंप्यूटर का इस्तेमाल बहुत करते तो
ये शॉर्टकट आपके काम को और आसान बना देगी और आपका काम और आसान हो जायेगा
तो आये जानते कंप्यूटर के कुछ खास शॉर्टकट के बारे में ।
⇛WINDOWS KEY + E अगर आप कोई कम करते हुये चाहते My
Computer खोलना तो आप इस शॉर्टकट का इस्तेमाल कर सकते आप चाहे कोई भी कम
कर रहे आप Windows key + E को एक साथ दबा के आप बिना माउस क्लिक किए My
Computer को खोल सकते हैं ।
⇛Alt +
Enter आप अगर किसी फाइल फोल्डर के बारे में उसकी पूरी जानकारी लेना
चाहते वो भी बिना माउस का इस्तेमाल किये तो आप Alt + Enter के द्वारा किसी
फाइल, फोल्डर,ऑडियो,विडियो या फोटो के प्रोपर्टी को आप आसानी से देख सकते
हें ।
⇛Control + Shift अगर आप
किसी प्रोग्राम, सॉफ्टवेर या फोल्डर का शॉर्ट-कट बनाना चाहते हैं तो
Control + Shift को दबाते हुए माउस के द्वारा ड्रैग कर के आप उसका शॉर्टकट
अपने डेस्कटॉप पे बना सकते हें ।
ये पढ़ें : क्या आप जानते है कंप्यूटर के बारे में ये इंट्रेस्टिंग बातें
ये पढ़ें : क्या आप जानते है कंप्यूटर के बारे में ये इंट्रेस्टिंग बातें
⇛Windows Key + M कंप्यूटर
के डेस्कटॉप पर खुले हुवे विंडो को एक साथ मिनिमाइज करने के लिए आप
की-बोर्ड में Windows Key + M को एक साथ दबायें सारे खुले हुवे विंडो एक
साथ मिनिमाइज कर सकते हें ।
⇛Alt + Tab आप इसका उपयोग कर के अपने सारे मिनीमाइज किये फाइल में से चुन कर उसे पुनःमैक्सिमाइज कर के खोल सकते
⇛Shift+ Delete
अगर आप किसी फाइल को चाहते वो Recycle Bin में ना जाये और पूरी तरह से
आपके कंप्यूटर से Delete हो जाये तो आप Shift+ Delete बटन को दबाएँ का
उपयोग कर सकते ।
⇛Shift + F10 अगर
आप का कभी माउस का राईट क्लिक बटन काम नहीं करता हो ख़राब हो गया हो और आप को
उसकी जरुरत पड़ जाये तो आप Shift + F10 को एक साथ दबा के राईट क्लिक का काम
ले सकते हैं ।
ये पढ़ें : अपना फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये
ये पढ़ें : अपना फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये
⇛F3 अगर आप किसी फाइल को खोजना चाहते है तो आप F3
बटन दबा के सर्च बॉक्स को खोल सकते हैं या अगर आप किसी वेबसाइट,टेक्स्ट पेज
या किसी भी फाइल में कोई शब्द खोजना चाहते हैं तो भी आप इस बटन को दबा के खोज
सकते हैं ।
⇛Alt + F4 अगर
आप जल्दी में हें और आप के डेस्कटॉप पर कई सारे फाइल , फोल्डर , सॉफ्टवेर
खुला है और आप चाहते सब को एक साथ बंद करना तो आप Alt + F4 को दबा के बंद
कर सकते हैं ।
⇛Control
+ EscPE आप इसे एक साथ दबा के आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में स्टार्ट मेन्यू
को खोल सकते हैं या फिर आप सिर्फ विंडो बटन दबा के भी स्टार्ट मेन्यू को
ओपन कर सकते हैं ।
⇛Control अगर
आप अपने कंप्यूटर में किसी फाइल की एक और कॉपी बनाना चाहते हैं तो Control
बटन को दबा के रखे और फाइल को माउस से ड्रैग करें। उसकी एक और कॉपी बन
जाएगी ।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें