Facebook के ये कुछ खास फिचर जो कभी कभी आपके लिये परेशानी बनता
फेसबुक का इस्तेमाल हर कोई कर रहा चाहे वो नेता हो या अभिनेता हर कोई फेसबुक का उपयोग करता है ।
लेकिन
फेसबुक के कुछ फीचर आपके बहुत काम के होते कुछ कभी कभी आपको परेशान भी
करते तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही फेसबुक के फीचर के बारे में उसे शुरू करने
और बंद करने के बारे में बताते जो कभी कभी हमे ना पसंद आता ।
Facebook Notifications ये एक फेसबुक का एक ऐसा सर्विस हे जो हे तो काफी काम का लेकिन कभी - कभी हमे इस से बहुत परेशानी हो जाता है ।
अगर
हम कोई काम करते रहते तो बार बार हमारे मेल में फ़ोन में नोटिफिक्शन्स आते
रहता जिस से हमारा ध्यान बार बार उस पे चला जाता । हमारा मेल , मोबाइल
इनबॉक्स बार बार फुल हो जाता जिस से हमे काफी प्रॉब्लम होता । तो आज हम
आपको बता रहे कैसे अपना फेसबुक नोटिफिक्शन बंद करे ।
Facebook Notifications बंद कैसे करे ।
सबसे पहले अपने Facebook Account को Login करे Setting में जाये Notifications पे क्लिक करे यहॉ "All notifications, except the ones you unsubscribe from" से टिक हटाकर "Only notifications about your account, security and privacy" पर लगा दीजिये, इससे आपको केवल आपके फेसबुक खाते की सुरक्षा और गोपनीयता के बारे में ही ईमेल नोटिफिकेशन प्राप्त होगें।
इसी
प्रकार यहॉ मोबाइल और टेक्स्ट नोटिफिकेशन्स को भी आप कन्ट्रोल कर सकते
हैं। और अपना मेल नोटिफिक्शन मोबाइल नोटिफिक्शन चालू या बंद कर सकते हें ।
ये पढ़ें : क्या आप जानते है फेसबुक के बारे में ये इंट्रेस्टिंग बातें
ये पढ़ें : क्या आप जानते है फेसबुक के बारे में ये इंट्रेस्टिंग बातें
Facebook tagging
फेसबुक टैगिंग एक बहुत अच्छा फीचर हें जो
की आपके फ्रेन्ड फैमली के द्वारा डाला कोई फोटो आपके फेसबुक टाइम लाइन पे
दिखाई देता है और उसे आपके फ्रेन्ड भी उसे देख सकते हैं । ये जितना अच्छा
फ़ीचर हैं । कभी कभी हमको इसका नुकसान भी होता हैं जब कोई गलत पोस्ट फोटो डाल
देता और वो हमारे टाइम लाइन पे दिखाई देने लगता
तो अब ऐसा नहीं होगा ।
अब
आप जो पोस्ट फोटो दिखाना चाहते अपने टाइम लाइन पे वो हे देखेगा कोई बिना
आपके इजाजत के आपके टाइम लाइन पे कोई पोस्ट नहीं कर सकता कुछ भी ।
इसके लिये आपको करना क्या हैं।
Facebook tagging सर्विस कैसे चालू करे ।
फेसबुक टैगिंग को चालू करने के लिये
फेसबुक को लॉगिन करे मेनू में जाये सेटिंग पे क्लिक करें और सेटिंग पर जायें।
अब यहॉ Timeline and Tagging क्लिक करें
Timeline and Tagging Settings में आपको "How can I manage tags people add and tagging suggestions?" का आप्शन दिखाई देगा।
इसमें एक ड्रॉप-डाउन मेनू होगी यहॉ से आप Tags Review को Enable कर सकते हैं।
इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपको किसी पोस्ट में टैग करता है तो उसकी सूचना (Notification) आपको प्राप्त होगी।
तब आप चाहे तो उस पोस्ट को अपने टाइम लाइन पे दिखाना चाहे या नहीं ये आपके हाथ में हैं ।
ये पढ़ें : इन्टरनेट से पैसा कैसे कमायें
ये पढ़ें : इन्टरनेट से पैसा कैसे कमायें
Facebook Auto Play
फेसबुक ने अपने नये फ़ीचर में ये जोड़ा हें
जिससे जब भी कोई विडियो आपके न्यूज़ फीड्स में आता तो खुद ही अपने आप Play
चालू हो जाता यह फीचर पब्लिशर्स और एडवटाइजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है
लेकिन जिन यूजर्स का इंटरनेट डाटा का बजट कम होता है यह उनका बजट बिगाड
सकता है, तो आज हम बता रहे इसे कैसे बंद करे ।
Facebook Auto Play विडियो बंद कैसे करे ।
सबसे पहले Facebook लॉगिन करे फिर Setting पे क्लिक करे यहां आप Videos पे क्लिक करें । यहॉ अापको दो अाप्शन दिखाई देगें।
वीडियो डिफाल्ट क्वालिटी
ऑटो प्ले वीडियो
आप
ऑटो प्ले वीडियो के सामने बने बटन पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको डिफाल्ट, ऑन
और ऑफ का बटन दिखाई देगा, अगर आप फेसबुक ऑटो प्ले वीडियो को बंद करना चाहते
हैं तो ऑफ को सलैक्ट कीजिये।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें