Facebook के बारे में कुछ खास रोचक बातें।
फेसबुक का इस्तेमाल तो हम सभी करते लेकिन आज हम आपको Facebook के बारे में कुछ खास और रोचक बाते बताते है।
✸ Facebook का उत्तपत्ति 4 फ़रवरी 2004 में हार्वर्ड के एक छात्र मार्क
ज़ुकेरबर्ग ने की थी।Facebook का मुख्यालय अमेरिका में California के
Menlo Park में है।
फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग दुनिया के पहले ऐसे आदमी हे जो इतने कम उम्र में करोड़पत्ती बन गये वो सिर्फ 23 साल में करोड़पत्ती बन गये ।
फेसबुक के सीईओ मार्क ज़ुकेरबर्ग दुनिया के पहले ऐसे आदमी हे जो इतने कम उम्र में करोड़पत्ती बन गये वो सिर्फ 23 साल में करोड़पत्ती बन गये ।
✸ वैसे तो मार्क जुकरबर्ग फेसबुक के फाउंडर है पर सैलरी के तौर हर साल एक डॉलर ही मिलता है उनको । Facebook के नीले रंग में रंगे होने के पीछे सीधा सा कारण है। इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का कलर ब्लाइंड होना । न्यूयॉर्कर को दिए अपने एक इंटरव्यू में मार्क ने कहा की उन्हें लाल और हरा रंग दिखाई नहीं देता है। इसलिए नीला रंग उनके लिए सबसे आसान रंग है ।
✸ आपको पता है Facebook वर्ल्ड की दूसरी ऐसी वेबसाइट हे जो सबसे ज्यादा पॉपलुर हे फर्स्ट में गूगल का नाम आता हैं ।
✸ Facebook के दुनिया भर में 149 करोड़ Monthly Active Users हैं। इस लिहाज से फेसबुक को दुनिया का सबसे बड़ा देश भी कह सकते हैं क्य़ोंकि जनसंख्या के मामले में फेसबुक चीन और भारत से भी आगे है। फेसबुक यूज़र्स की संख्या के लिहाज़ से 5 देशों में भारत का नाम भी है।
✸ अगर Facebook एक
देश होता तो वर्ल्ड में ये 5 वे स्थान पे रहता जो की चीन , भारत, अमेरिका,
और इंडोनेशिया के बाद आता ।अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज़्यादा फेसबुक
यूज़र्स हैं भारत के साथ अमेरिका, ब्राज़ील, इंडोनेशिया और मैक्सिको हैं।
✸ क्या आप जानते हैं कि दुनिया में करीब 7.5 मिलियन ऐसे वेबसाइट्स हैं, जिन पर फेसबुक के like ये बटन लगे हुए हैं ।
✸ ये जानकर आपको काफी हैरानी होगा क्या आप ने कभी ऐसा किया है कि फेसबुक पे कोई चीज पोस्ट करना चाहे लेकिन लिख के अगर वो पोस्ट नहीं भी किये तो भी वो फेसबुक को पता चल जाता हें ।
क्या आपको पता है फेसबुक के करीब हरेक यूजर महीने का 55 मिनट लगभग Facebook पे बिताता हे।
✸ क्या आप जानते है लोग हैकर से बचने के बारें में सोचता कैसे अपने वेबसाइट को हैकर से बचाये लेकिन फेसबुक ही एक ऐसा वेबसाइट हो जो फेसबुक को हैक करने वाले या फेसबुक की कोई गलती पकड़ने वाले को खुद इनाम देता हैं ।
✸ Facebook की प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण हर यूजर को ब्लॉक करने की सुविधा दी गई है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आप चाहें तो भी Facebook से मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो Facebook की तरफ से एक एरर मैसेज दिखेगा।
क्या आप जानते है फेसबुक का जिस Like बटन का इस्तेमाल हम हमेशा करते पहले इसका नाम 'ऑसम' रखा जाना था । लगभग हर मिनट फेसबुक के इस बटन का इस्तेमाल 18 लाख बार होता हें ।
✸ फेसबुक प्रोफाइल पर मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास
शॉर्टकट भी है । अगर आप www.facebook.com/4 या फेसबुक URL के आगे नंबर 4 लिख देंगे तो आपका
ब्राउजर सीधे फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा । ऐसे ही 5 और 6 नंबर URL के
पीछे लगाने से आप क्रिस हग्स और डस्टिन मोस्कोविट्ज के पेज तक पहुंच
जाएंगे। ये दोनों फेसबुक के सह-संस्थापक और मार्क के रूममेट्स हैं।
✸ Facebook की तरफ से नवंबर में एक रिपोर्ट जारी की गई थी। इस रिपोर्ट में कंपनी का कहना था कि 14.3 करोड़ अकाउंट्स फेक होते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा फेक अकाउंट भारत से बनाए जाते हैं।
✸ आपने जिस डाटा को Facebook पर टाइप तो किया लेकिन उसे कभी पोस्ट नहीं किया क्या आप सोच सकते हैं कि उस डाटा को कोई कभी पढ़ सकता है। जी हां, Facebook ने एक स्पेशल टीम बनाई है जो ऐसे डाटा को एनालाइज करती है जो आपने टाइप तो किया लेकिन कभी पोस्ट नहीं किया।
✸ क्या आप को पता हे लगभग 79% लोग Facebook का इस्तेमाल मोबाइल से करते हे। अगर Facebook का सर्वर 1 मिनट के लिये भी फेल होता तो उसे Millon का नुक्सान होता ।
✸ Facebook की तरफ से नवंबर में एक रिपोर्ट जारी की गई थी। इस रिपोर्ट में कंपनी का कहना था कि 14.3 करोड़ अकाउंट्स फेक होते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा फेक अकाउंट भारत से बनाए जाते हैं।
✸ आपने जिस डाटा को Facebook पर टाइप तो किया लेकिन उसे कभी पोस्ट नहीं किया क्या आप सोच सकते हैं कि उस डाटा को कोई कभी पढ़ सकता है। जी हां, Facebook ने एक स्पेशल टीम बनाई है जो ऐसे डाटा को एनालाइज करती है जो आपने टाइप तो किया लेकिन कभी पोस्ट नहीं किया।
✸ क्या आप को पता हे लगभग 79% लोग Facebook का इस्तेमाल मोबाइल से करते हे। अगर Facebook का सर्वर 1 मिनट के लिये भी फेल होता तो उसे Millon का नुक्सान होता ।
✸ शायद आपको ना पता हो, लेकिन फेसबुक ग्लोब (नोटिफिकेशन टैब) यूजर्स की लोकेशन के हिसाब से बदल जाती है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी यूजर ने भारत से लॉगइन किया है तो फेसबुक नोटिफिकेशन ग्लोब एशिया का नक्शा दिखाएगा और उसी यूजर ने अगर अमेरिका में जाकर अपना अकाउंट खोला तो ग्लोब नॉर्थ अमेरिका और साउथ अमेरिका का नक्शा दिखाएगा।
✸ क्या आप जानते फेसबुक अब लोगो में एक बिमारी के तरह से फैल रहा है जिसका नाम FAD यानि Facebook Addiction Disorder हें जिसे ये बिमारी लग जाये वो बिना फेसबुक का इस्तेमाल किये रह ही नहीं पायेगा ।
✸ Facebook से जुड़ने वाली पहली भारतीय मूल की महिला थी शीला तंद्राशेखरा
क्रिश्नन। इनका यूजर नंबर फेसबुक पर 37 है।भारत में फेसबुक का इस्तेमाल
करने वाले 13 करोड़ से भी ज़्यादा यूज़र हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें