इस तरह से अपने मोबाइल में इंटरनेट की स्पीड को बढ़ाये ।
हम इंटरनेट का उपयोग करते हे तो सबसे बड़ी इंटेरनेट की स्पीड को लेकर ही प्रॉब्लम आता हैं अगर आपको भी इंटरनेट की स्पीड से प्रॉब्लम हो रहा तो आज हम आपको कुछ खास टिप्स बता रहे जिस से की आपकी इन्टरनेट की स्पीड काफी हद तक ठीक हो जयेगा और उसका स्पीड पहले से ज़रूर बढ़ जाएगा । तो आये जानते है इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ाये ।
नेटवर्क की जांच करें ।
सबसे पहले आप अपने मोबाइल का नेटवर्क की जांच करें कही वो बार - बार आ जा रहा हैं या आपका नेटवर्क कभी कम कभी ज्यादा तो नहीं हो रहा वैसे ऐसा ज्यादा तब ही होता जब मौसम खराब रहता तेज बारिश होता । अगर आपका नेटवर्क सही नहीं आ रहा तो आप अपना नेटवर्क सेटिंग में जाकर के Manual कर के एक बार नेटवर्क सर्च कर ले फिर जो भी आपका नेटवर्क हे उसे चुन ले । फिर देखे आपका नेटवर्क सही काम करने लगें ।
अपना ब्रोशर को अपडेट करें ।
क्यों की कभी - कभी इन्टरनेट का स्पीड आपके ब्रोशर के कारण भी कम हो जाता हें । आप का इंटरनेट का स्पीड किसी एक ब्रोशर में कम हो रहा और दूसरे में ठीक चल रहा इसका मतलब आपके इन्टरनेट ब्रोशर में ही प्रॉब्लम हैं । तब उस ब्रोशर को अपडेट करें क्यों की ऐसा तब होता हैं हम इन्टरनेट पे बहुत सी चीजें सर्च करते और कभी - कभी वायरस हमारे ब्रोशर में आ जाते जिससे की इन्टरनेट का स्पीड पे उसका असर होता तो इसके लिये आप समय समय पे अपने ब्रोशर को अपडेट करते रहे ।
ये पढ़ें : अपने फ़ोन का बैट्री इस तरह से बढायें
सभी डाटा मिटायें ।
आप शायद नहीं जानते होंगे लेकिन जब भी हम इन्टरनेट पे कुछ भी सर्च करते वो सारा डाटा हमारे फ़ोन के ब्रोशर में सेव् होते रहता हैं । जिसके वजय से भी जब हम उस ब्रोशर में इंटरनेट यूज़ करते तो स्पीड कम हो जाता इस लिए आप इसे अपने ब्रोशर से बराबर Clear करते रहें । इसे Clear करने के लिए अपने ब्रोशर को खोले उसके Setting में जायें Clear Brwosing Data में जाकर उसे Clear कर दें ।
इन्टरनेट सेटिंग बदले ।
आप का जो इन्टरनेट प्लान हैं जैसे 2G , 3G या 4G उस हिसाब से आप अपने सेटिंग में बदलाव करें । क्योंकि इस वजय से भी आपका इन्टरनेट का स्पीड स्लो हो जाता हैं । तो इस तरह सेटिंग में बदलाव करें ।अपने फ़ोन का Setting > More Network > Mobile Network > Network Mode में जाकर नेटवर्क Mode को चुने अगर आपका 2G प्लान हे तो GSM को चुने 3G हैं तो WCDMA और 4G के लिये LTE को चुनें ।
ये पढ़ें : क्या आप जानते है मोबाइल फ़ोन के बारे में ये रोचक बातें
बैकग्राउंड डाटा बंद करें ।
आपको पता न हो हम अगर कोई ऐप्प को अपने फ़ोन में बंद भी कर देते तब भी वो आपके इंटरनेट का इस्तेमाल करता ही रहता ऐसे बहुत से मोबाइल में ऐप्प होता जिसे हम ना खोले फिर भी वो आपका डाटा बैकग्राउंड में यूज़ करते रहता है जिसके कारण भी आपका डाटा स्पीड कम हो जाता । इसे जानने के लिए आप अपने मोबाइल के Setting में जायें Data Usage में जाकर देख सकते आपका कौन सा ऐप्प कितना डाटा यूज़ कर रहा और उसे बंद भी कर सकते आप वहा से ही ।
फ़ोन को रिस्टार्ट करें ।
अगर आपने अपने फ़ोन को बहुत दिनों से रिस्टार्ट नहीं किया तो हो सकता इसके कारण भी आपके इन्टरनेट का जो स्पीड हे वो आपको सही से न मिल पा रहा हो क्योंकि कभी - कभी फ़ोन में वायरस इंटेरनेट के Setting को भी चेंज कर देता इस लिये अपने फ़ोन को रिस्टार्ट करें फिर फ़ोन से सिम को निकाल के लगा दें इस से आपको कम्पनी के द्वारा नया सेटिंग भेजा जायेगा उसे सेव कर के यूज़ करें स्पीड बढ़ जायेगा आपके फ़ोन का ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें