Twitter का इस्तेमाल तो आज कल सभी करते चाहे वो नेता हो या अभिनेता हर
कोई आज कल Twitter पे हर कोई आज कल एक्टिव रहता लेकिन क्या आप जानते ये
ट्विटर के बारे में कुछ खास रोचक बाते
तो आज हम आपको कुछ ट्विटर से ही जुडी रोचक बाते बताते हें ।
✸Twitter एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट हें जिसे मार्च 2006 में Jack
Dorsey , Noah Glass , Biz Stone Evan Williams ने अमेरिका के कैलिफोर्निया
राज्य के सैन फ्रांसिस्को में बनाया था ।
✸एक जानकारी के अनुसार 2016 में लगभग ट्विटर एक्टिव यूजर की संख्या 350 Mellon था जो की बढता ही जा रहा हें ।
✸Twitter पे लगभग रोज 50 करोड़ ट्वीट्स किये जाते हें ट्विटर पे फर्स्ट ट्विट 21 मार्च 2006 में Jack Dorsey ने किया जिसमे उसने ये ट्विट किया "just setting up my twttr"
✸Twitter का इस्तेमाल करने वाले में ट्विटर पर केटी पैरी के सबसे ज़्यादा 67 मिलियन फॉलोअर्स हैं ।आप ट्विटर पे तब तक पे 2000 से ज्यदा लोगो को फ़ॉलो नहीं कर सकते जब तक की आपके फ्लोअर्स की संख्या 2000 ना हो जाये ।
✸क्या आप जानते हें ट्विटर में देखने वाल जो Logo में बर्ड हें उसका नाम Larry Bird हें ।
✸ट्विटर पे आप सिर्फ 140 शब्दों में ही ट्विट कर सकते फिर भी ट्विटर दुनिया में दूसरा सबसे ज्यदा यूज़ होने वाला सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट हें।
✸Twitter पे प्रति मिनट 3,47,000 लगभग ट्विट भेजे जाते हैं लगभग 28.8 करोड़ लोग हर महीने ट्विटर इस्तेमाल करते हैं ।
✸आपको ये जानकार काफी हैरानी होगा ट्विटर पर 39.1 करोड़ ऐसे अकाउंट हैं जिन्हे कोई फॉलो नहीं करता । और 45% लोग ऐसे हें जो कभी ट्विट नहीं किये है ।
✸क्या आप जानते 3 साल तक ट्विटर के द्वारा एक भी कमाई नहीं हुआ । ट्वीटर में अभी 4000 से ज्यादा लोग पूरे विश्व में काम करते हें ।
✸ट्विटर का लगभग 75% यूजर इसका इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन के द्वारा करता है इसके मोबाइल फ़ोन से यूज़ किये जाने वाले एक्टिव यूजर की संख्या 185 Million हें ।
✸आपको ये जानकर हैरानी होगा दुनिया के 90 % इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले लोग ट्विटर इस्तेमाल नहीं करते फिर भी ट्वीटर इतना पॉपुलर हे ।
✸Twitter का इस्तेमाल सबसे ज्यादा USA में होता है । भारत में ट्वीटर का इस्तेमाल सिर्फ 15% लोग ही करते हैं पुरे विश्व में ट्वीटर का इस्तेमाल होने वाले देश में भारत 6 नंम्बर पे हैं ।
✸Twitter पे एक Billon ट्विट पूरे होने में कुल 3 साल, 2 महीने और 1 दिन लगा । और अभी लगभग एक दिन में इतने ट्वीट किये जाते हैं।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें