YouTube के बारे में वैसे तो कहने वाला नहीं हे इस नाम से इंटरनेट यूज़ करने वाला हर कोई वाकिफ होगा । यूट्यूब का इस्तेमाल हम हमेशा विडियो देखने और अपना विडियो लोगो से साझा करने के लिये करते हें लेकिन क्या आप जानते हैं यूट्यूब के बारे में ये कुछ खास रोचक बातें ।
✸YouTube को 14 फरवरी 2005 में Chad Hurlely, Steve Chain और Javed Karim ने बनाया ये तीनों इस से पहले PayPal कम्पनी में एक साथ काम करते थे ।
✸YouTube का स्टार्ट में नाम "Universal Tube & Rollform Equipment" था । जिसे बाद में बदल के UTubeOnline और उसके बाद finely YouTube रखा गया ।
✸YouTube के स्थापना के 18 महीनें के बाद ही Google ने इसे 165 Dollar में खरीद लिया । YouTube गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन हें जहां आपकी सारी जानकारी के विडियो मिल जाते ।
✸YouTube पे फर्स्ट विडियो 23 अप्रैल 2005 को Youtube के CEO Javed Karim ने अपलोड किया जिसका नाम "Me at The Zoo" हें जिसमे वो एक चिड़ियाघर के पास खड़े दिख रहें हें ।
✸YouTube के शुरू होने के एक महीने बाद ही इसके यूजर की संख्या 30 लाख हो गया जो की एक साल में एक Mellon हो गया YouTube गूगल , फेसबुक के बाद सबसे ज्यदा यूज़ होने वाला वेबसाइट हें ।
✸YouTube पे हर मिनट 100 घंटो का विडियो अपलोड होता हें और YouTube पे हर सेकंड्स 1 लाख से ज्यदा विडियो देखा जाता हें ।
✸YouTube पे सबसे बड़ा विडियो 596 घंटा 31 मिनट का और सबसे छोटा विडियो सिर्फ 1 सेकण्ड का हें ।
✸YouTube पे अभी तक देखी जाने वाले विडियो में सबसे ज्यदा देखे जाने वाला विडियो "Gangnam Style" जिसे 2 billion से ज्यदा लोगो ने अभी तक में देखा हें ।
✸YouTube का इस्तेमाल लगभग 60 देशों से ज्यदा में होता हें और इसपे अपलोड होने वाले विडियो 75 से ज्यदा भाषा में हें ।
✸YouTube पे सबसे ज्यदा dislike के जाने वाला विडियो "Justin Bieber - Baby Ft Ludacris" हें । जिसे लगभग 77 लाख से ज्यदा लोगो ने unlike किया ।
✸लगभग 1 Billion नये यूज़र हर महीनें यूट्यूब पे आते हैं । यूट्यूब पे बिना आवाज़ वाला विडियो “Charlie Bit My Finger” हे जिसे अभी तक में सबसे ज्यादा बार देखा गया हैं ।
✸ आपको ये जानकर काफी आश्चर्य होगा YouTube के 100 से ज्यदा देखे जाने वाले पॉपुलर विडियो में 60% जर्मनी में बैन हें ।
✸YouTube का इस्तेमाल करना कई देशों में बैन हें जिसमे ब्राज़ील , तुर्की , पाकिस्तान , सऊदी अरब ,
चीन और इंडोनेशिया हें
✸T-series YouTube का भारत में सबसे ज्यदा पॉपुलर चैनल हें जिसके 10 लाख से ज्यदा Subcribers हें ।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें