शुक्रवार, 17 मार्च 2017

अपना फ़्री वेबसाइट कैसे बनाये



अपना फ्री का वेबसाइट कैसे बनाये ।
आज कल हर कोई चाहता है इंटरनेट पे अपना खुद का वेबसाइट बनाना और अपना वेबसाइट बना के लोगो में अपना इम्प्रेसन को बढ़ाना लेकिन हर किसी के पास वेबसाइट बनाने के बारे में ना तो पूरा तरह ज्ञान होता न ही उसके Coding कैसे होते इसका नॉलेज ।
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे वेबसाइटो के नाम  बता रहे वहां आपको ना वेबसाइट के लिए किसी Coding की ही आवश्यकता हें ना ही किसी और जानकारी की ही।




Blogger :-  अगर आप अपना खुद का एक फ्री वेबसाइट ब्लॉग बनाना चाहते तो इसमें ब्लॉगर का नाम सबसे पहले आता हें जहां आप बहुत ही आसानी से बिना किसी एक्सपर्ट की मदद के भी एक अच्छा वेबसाइट ब्लॉग बना सकते जो की बिल्कुल फ्री में जिसका आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा ब्लॉगर एक पूरी तरह फ्री वेबसाइट हे जो लोगो को वेबसाइट और ब्लॉग बनाने में मदद करता वो भी बिना किसी Coding के जानकारी के । इसके द्वारा वेबसाइट बनाना काफी आसान है और ये गूगल की तरफ से दी गई सेवा है इस लिए ये काफी सुरक्षित भी हैं । यहां आप अपना वेबसाइट बना के बाद में चाहे तो अपना डोमिन भी सेट कर सकते ।



ये पढ़ें :  इन्टरनेट से पैसा कैसे कमायें





WordPress:-  ये भी एक फ्री वेबसाइट है जहां आप अपना फ्री में और खरीद कर दोनों तरह से वेबसाइट बना सकते हें लेकिन यहां अगर आप अपना फ्री में वेबसाइट ब्लॉग बनाएंगे तो आपको उतना फीचर नहीं मिलेगा ।  लेकिन आप इसके द्वारा दोनों तरह से अपना वेबसाइट बना सकते Free और Paid दोनों ही । Paid के लिए आपको  सिर्फ कुछ चार्ज देना होगा उसके बाद आप आसानी से अपना वेबसाइट बना लेंगे । Wordpress आपको काफी सुविधा देता और इसमें आपको अपनी वेबसाइट को पूरा कन्ट्रोल करने की सुविधा रहता जबकि ब्लॉगर में कुछ चीजें लिमिट हे इसमे आप अपने जरुरत के हिसाब से हर चीज को आसानी से  Manage   कर सकते ।




Webs.com :-  ये एक फ्री वेबसाइट मेकिंग प्लेटफार्म है जहां आप अपना फ्री का वेबसाइट बना सकते है । इसमे आपको काफी फीचर मिलेगा जिसका की आप उपयोग कर के आप अपने वेबसाइट का लूक को खास दिखा सकते । इसके द्वारा आप अपने वेबसाइट की हर चीजों को आसानी से कस्टमाइज़ कर सकते इसके लिए आपको किसी खास जानकारी या Experience का भी जरूरत नहीं हें इसमे आपको बहुत सी सुविधा आपको पहले से ही मिलेगा । इसमे आप अपने फाइल चीजो को अच्छे से सुरक्षित रख सकते ।


 ये पढ़ें : इस तरह से आप You-tube से पैसा कमा सकते हैं




Wix.com :- इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है इसमें भी आपको न किसी Coding की जानकारी चाहिये ना किसी एक्सपर्ट की राय बस आप यहां अपना अकॉउंट रजिस्टर करें और आसानी से अपना खुद का वेबसाइट बनाये उसे जिस तरह से यूज़ करना करें इसके द्वारा आप ईकॉमर्स वेबसाइट भी बना सकते ।




Weebly.com :-  ये एक बिल्कुल फ्री वेबसाइट हे जहां आप अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा भी आसानी से अपना वेबसाइट बना पाएंगे । इसके द्वारा भी आपको वेबसाइट बनाने के लिए किसी एक्स्ट्रा नॉलेज की जरुरत नहीं इसके द्वारा आप आसानी से अपना वेबसाइट बना सकतें ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें