अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल अधिक करते ये 5 ऐप्प आपके लिए खास है ।
व्हाट्स एप्प का इस्तेमाल आज कल खूब होता सब अपने जरुरत के हिसाब से इसका उपयोग करता हें
अगर आप भी व्हाट्स एप्प का इस्तेमाल अधिक करते तो आज हम आपको कुछ खास ऐप्प के बारे में बता रहे जिससे की आप अपने व्हाट्स एप्प को और अच्छे से यूज़ कर पाएंगे
तो आये जानते व्हाट्स एप्प से रिलेटेड कुछ खास App के बारे में जो व्हाट्स एप्प यूज़ करना कुछ और आसान बना देगा आपके लिये
WhatStat :- इस App की मदद से आप व्हॉट्स एप्प पर अपनी चैटिंग का पूरा हिसाब - किताब देख सकते हैं । मतलब यह कि आपके टॉप फ्रेंड्स या टॉप ग्रुप कौन सा है या दिन भर में आप किस वक्त व्हॉट्स एप्प पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं या आपके कितने फीसदी मैसेज अभी डिलीवर होने से बाकी हैं जान सकते ।
Whatsapp Tools :- कभी - कभी येसा होता हे हम व्हाट्स एप्प में ज्यादा बड़ा फाइल नहीं भेज पाते ।
अगर आपके साथ भी येसा होता । अगर
आप चाहते हैं कि व्हाट्स एप्प के द्वारा ही पीडीएफ व अन्य हेवी फाइल्स भी
शेयर कर सकें, तो इसके लिए आपको WhatsApp Tools डाउनलोड करना होगा ।
इसके जरिए आप 1 जीबी तक फाइल आसानी से किसी के साथ शेयर कर सकते हैं ।
ये पढ़ें : अपना फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये
ये पढ़ें : अपना फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये
WhatsApp Online History :- अगर आप चाहते हैं कि किसी खास शख्स के ऑनलाइन आते ही आपको मैसेज मिल जाए तो यह मुमकिन है । WhatsApp Online History नाम का App डाउनलोड करें
और फिर देखिए कमाल ।
Message Scheduler for WhatsApp :- अगर आप किसी खास व्यक्ति को किसी खास मौके जैसे बर्थडे या किसी खास दिन पे Wiss करना चाहते तो ये App आपके काफी काम आ सकता इसमे आप अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकते । और वो मैसेज उस टाइम उसके पास पहुच जायेगा ।
ये पढ़ें : अपने फ़ोन की बैट्री को कैसे बढायें
WhatsApp Lock :- व्हाट्सप का इस्तेमाल हम करते लेकिन सबसे ज्यादा हमे प्रॉब्लम तब आता जब किसी और को कभी अपना फ़ोन देना पड़े उस टाइम हमे डर रहता वो हमारे व्हाट्स एप्प का गलत इस्तेमाल ना करे तो येसे में ये ऐप्प आपके काफी काम आ सकता । इससे आप अपना व्हाट्स एप्प
लॉक कर सकते ।
अगर आप चाहते आपके व्हाट्स एप्प का कोई गलत इस्तेमाल ना करे ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें