फेसबुक,ट्विटर,व्हाट्स एप्प और gmail अकाउंट को इस तरह से सुरक्षित बनाये।
अगर आप Facebook,Twitter, Gmail, WhatsApp का इस्तेमाल अधिक करते तो ये काम जरुर करे और अपना अकॉउंट सुरक्षित रखे ।
आज
के ज़माने में शायद ही कोई ऐसा होगा जो Facebook , Twitter , Gmail ,
WhatsApp का नाम नहीं जानता होगा । ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उपयोग करते है । लेकिन इस सब में हमे हमेशा अपने अकॉउंट की सुरक्षा को लेकर फ़िक्र बना
रहता कही कोई हमारी जानकारी हासिल न कर ले कभी कोई हमारा अकॉउंट हैक ना कर
ले । तो आज हम आपको इसी समस्या का समाधान बता रहे ।
फेसबुक,ट्विटर,व्हाट्स एप्प और gmail अकाउंट को कैसे सुरक्षित बना सकते है ।
तो आये जानते है कैसे अपने अकाउंट को सुरक्षित बनाये इसके लिए आपको अपने अकाउंट में " टू स्टेप वेरिफिकेशन " का इस्तेमाल करना होगा । इसका इस्तेमाल करने से पहले हम ये जान ले ये होता क्या है " टू स्टेप वेरिफिकेशन " एक लेटेस्ट फिचर है जिसके द्वारा अगर आप अपना व्हाट्स एप्प , ट्विटर , जीमेल अकाउंट लॉग इन करेंगे तो आपके मोबाइल पे एक मैसेज भेजा जाएगा जिसे डालने के बाद ही आप अपना अकाउंट लॉग इन कर सकते है । बस आपको अपने अकाउंट में " टू स्टेप वेरिफिकेशन " सेवा को चालू करना है तो आये जानते है इसका कैसे इस्तेमाल करते है ।
फेसबुक,ट्विटर,व्हाट्स एप्प और gmail अकाउंट को कैसे सुरक्षित बना सकते है ।
तो आये जानते है कैसे अपने अकाउंट को सुरक्षित बनाये इसके लिए आपको अपने अकाउंट में " टू स्टेप वेरिफिकेशन " का इस्तेमाल करना होगा । इसका इस्तेमाल करने से पहले हम ये जान ले ये होता क्या है " टू स्टेप वेरिफिकेशन " एक लेटेस्ट फिचर है जिसके द्वारा अगर आप अपना व्हाट्स एप्प , ट्विटर , जीमेल अकाउंट लॉग इन करेंगे तो आपके मोबाइल पे एक मैसेज भेजा जाएगा जिसे डालने के बाद ही आप अपना अकाउंट लॉग इन कर सकते है । बस आपको अपने अकाउंट में " टू स्टेप वेरिफिकेशन " सेवा को चालू करना है तो आये जानते है इसका कैसे इस्तेमाल करते है ।
Twitter " में टू स्टेप वेरिफिकेशन " कैसे करें ।
ट्विट्टर
में आपको " टू स्टेप वेरिफिकेशन " के लिये सबसे पहले आपको अपना ट्विट्टर
अकॉउंट प्रोफाइल में जाकर के अपना फ़ोन नम्बर जोड़ना होगा ।
इसके बाद
Security के ऑप्शन में जाना होगा Security में आपको सबसे ऊपर ‘ सेंड
लॉग-इन वेरिफिकेशन ’ का विकल्प मिलेगा । इस पर क्लिक करने के बाद ‘ओके’ का
विकल्प चुनें। हो गया आपका " टू स्टेप वेरिफिकेशन " चालू अब जब भी कोई आपके
Twitter अकॉउंट पे लॉगिन करना चाहेगा तो उसे एक वेरिफिकेशन कोड डालना होगा
जो की आपके दिये मोबाइल नम्बर पे जायेगा तब ही कोई खोल पायेगा आपका अकॉउंट
।
ये पढ़ें : फेसबुक पे अगर आप ये काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा
ये पढ़ें : फेसबुक पे अगर आप ये काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा
Facebook लॉगिन अलर्ट सेट कैसे करे ।
फेसबुक
पे अभी ‘टू स्टेप वेरिफिकेशन’ भारत में उपलब्ध नहीं है । लेकिन आप लॉगिन
अलर्ट का उपयोग कर के भी अपने फेसबुक अकॉउंट को सुरक्षित रख सकते लॉगिन अलर्ट के
द्वारा कोई भी अगर आपका अकॉउंट का उपयोग करेगा इसकी जानकारी आपके मेल पे
भेज दिया जायेगा और आपको पता चल जाएगा की आपका फेसबुक अकाउंट किसी ने खोला तो नहीं इसका इस्तेमाल आप इस तरह से कर सकते ।
Facebook लॉगिन अलर्ट का उपयोग कैसे करें ।
फेसबुक
लॉगिन अलर्ट का इस्तेमाल करने के लिये अपने फेसबुक अकाउंट में Setting में
जाकर Security पे जाकर Login Alerts पे जाये और Notification को चालू कर
दे ।अब जब भी कोई आपका अकॉउंट खोलेगा आपके मेल पे ये सूचित कर दिया जायेगा ।
ये पढ़ें : ये है ऑनलाइन पेमेंट के कुछ बेस्ट ऐप्प
ये पढ़ें : ये है ऑनलाइन पेमेंट के कुछ बेस्ट ऐप्प
Gmail " टू स्टेप वेरिफिकेशन " कैसे चालू करे ।
वैसे
तो जीमेल पे "टू स्टेप वेरिफिकेशन" करना थोडा मुश्किल हैं फिर भी आप
इस तरह से "टू स्टेप वेरिफिकेशन" कर सकते इसके लिये आपको सबसे पहले
इस लिंक पे जाना होगा https://myaccount.two-step-verification/ वहां जाकर Get Started पे क्लिक करें अपना Gmail अकाउंट पासवर्ड डाले अपना मोबाइल नंबर डाले Text message या Phone call पे टिक करे हो गया आपका टू
स्टेप वेरिफिकेशन सेट अब जब भी आप अपने जीमेल पे login करेंगे आपके
मोबाइल पे एक कोड आएगा जिसे डाल के आप अपना अकाउंट खोल पायेंगे ।
WhatsApp" टू स्टेप वेरिफिकेशन " कैसे करें ।
व्हाट्स
एप्प ने हाल में ही " टू स्टेप वेरिफिकेशन " को लागू किया है इसे सेट
करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्स एप्प के Menu बटन पे जाये Setting पे
जाये Account पे जाकर Two- Step verification पे जाकर उसे Enable चालू कर
दे । हो गया आपके व्हाट्स एप्प में ये सेवा शुरू आप "टू स्टेप वेरिफिकेशन" का इस्तेमाल कर के अपना फेसबुक,ट्विटर,व्हाट्स एप्प और gmail अकाउंट को इस तरह से सुरक्षित रख सकते है ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें