शुक्रवार, 31 मार्च 2017

अपने मोबाइल फ़ोन को सुरक्षित कैसे रखे


 अपने मोबाइल फ़ोन को सुरक्षित कैसे रखे

आज हम आपको 5 ऐसे ऐप्प के बारे में बताते जिसका इस्तेमाल कर के आप अपने मोबाइल फ़ोन को सुरक्षित रख सकते उसे चोरी होने से बचा सकते हैं ।

आज के ज़माने में मोबाइल बहुत ही जरुरी हो गया यहाँ  तक की मोबाइल का हमारे लाइफस्टाइल में Important हिस्सा हो गया  हम महंगा मोबाइल लेते ताकि हमारा लाइफ़ आसान हो  लेकिन हम जितना महंगा फ़ोन लेते हमे उसे खोने का चोरी होने का डर भी उतना ही लगा रहता ।
  मोबाइल फ़ोन में  हमारे जरुरी का बहुत सी डाटा चीजे होता बहुत सा ऐसा Docoment होता जो फ़ोन खो जाने और  किसी के हाथ लग जाने पे उसका कोई भी  बहुत गलत इस्तमाल कर  सकता हें।  हमेशा हमे यही डर लगा रहता की अगर हमारा फ़ोन खो गया तो हमारी सारी जानकारी किसी के हाथ न लग जाये इस लिये आज हम आप को ऐसे कुछ App के बारे में बता रहे जिस के इस्तेमाल से आप अपने फ़ोन को सुरक्षित कर सकते है ताकि कभी आप का फ़ोन खो जाये या चोरी हो जाये तो आप उसका पता लगा पायें और अपना सारा जानकारी सुरक्षित कर पाए ।



          1 - Google Device Manager 
गूगल डिवाइस मैनेजर गूगल की App है  जिसका इस्तमाल कर के आप अपने मोबाइल को मोबाइल के डेटा को शुरक्षित कर सकते ये एक फ़्री App है जिसके उपयोग का आप से कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा
इसका इस्तमाल के लिये बस आप के पास एक G mail अकाउंट होना जरुरी है।

इस App में लॉग इन कर के इसके द्वारा आप अपना फ़ोन चोरी होने खो जाने पे कही भी कभी भी  उसका location जान सकते है गूगल मेप पर   आप और इसका इस्तमाल कर के आप अपना फ़ोन कही से भी लॉक कर सकते अपना सारा डाटा मिटा सकते है ।



                           2 - Prey 
ये ऐप भी अगर कभी आप का फ़ोन कही खो गया चोरी हो गया तो उसे खोजने में आप की काफी मदद कर सकता है । आप ये ऐप अपने स्मार्टफोन , टेबलेट , कंप्यूटर में भी इस्तेमाल कर सकते है ।
ये ऐप आप को आप के फ़ोन खो जाने पर उसको Track कर के उसका Loction आप को बता देता । आप इसका इस्तेमाल कर के गूगल मैप पे अपना फ़ोन का Loction देख सकते हे।
अगर आप का फोन चोरी हो गया तो ये आप के फ़ोन के कैमरा का ईस्तमाल कर के जो उसे चला रहा उसका फोटो भी दिखा सकता ।
यही नहीं वो जो कुछ भी आप के फ़ोन में खोलेगा ये आप को उसका Screen Short भी भेज देगा । और अगर आप के फ़ोन में कोई ज़रूरी डोकोमेन्ट फाइल है तो आप उसे मिटा भी सकते इस ऐप के द्वारा भी ।



ये पढ़ें : अगर आप नया फ़ोन लेने का सोच रहे तो ये बात जरुर जान ले 



                        3 - F- Secure
ये ऐप भी अगर कभी आप का फोन कही खो गया तो आप का बहुत मदद कर सकता उसे ढूढने में।आप इसका भी उपयोग कर के बड़े आसानी से अपना फ़ोन को खोज सकते है ।
आप इसके द्वारा भी कही से अपना फ़ोन लॉक कर सकतें उसे Track खोज सकते हैं ।
 



                    4 - Wavesecure
ये भी एक वेबसेक्युर ऐप हैं McAfee का ही ऐंटि-थेफ्ट सॉफ्टवेयर है। आप इसका इस्तेमाल कर के अपने मोबाइल को दूर से ही लॉक कर सकते उसके सारे डोकोमेन्ट को कही से भी खो जाने पे मिटा सकते है।उसका लोक्शन को आसानी से  Track कर सकते हैं। लेकिन इसका ट्रायल में आप इसे कुछ दिन के लिये ही यूज़ कर सकते बाद में आप से इसका Full Version यूज़ करने के लिये कुछ चार्ज देना पर सकता है ।



ये पढ़ें : क्या आप जानते है मोबाइल फ़ोन के बारे में ये रोचक बातें



                   5 - Track & Protect
फ़ोन को चोरी होंने से बचाने के लिये ये भी बहुत Important App हें । इस ऐप में बहुत सारी फीचर है । जैसे समय - समय पर पासकोड चेक, फोन को री-स्टार्ट करने पर पासकोड, सिम चेंज करने पर ऑटो फोन लॉक, गलत पासवर्ड पर स्क्रीन लॉक या तीन बार पासवर्ड गलत डालने पर चोर की फोटो भेजने जैसे फीचर्स इसमें  हैं । इन सभी एप्प में किसी का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फ़ोन को सुरक्षितरख सकते



0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें