
फेसबुक पे ये काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा ।
फेसबुक का यूज़ तो आज कल हर कोई करता लेकिन क्या आपको पता है फेसबुक के भी यूज़ करने के कुछ नियम है अगर आप उन नियम को बार बार तोड़ेंगे तो आपका अकाउंट फेसबुक बंद कर सकता है ऐसा बहुत से लोगो के साथ होता की कभी कभी जानकारी के कमी के वजय से भी किसी का Facebook Account ब्लॉक हो जाता हैं । तो आज हम आपको वो जानकारी दे रहे जो करने पर आपका फेसबुक अकॉउंट हमेशा के लिये ब्लॉक हो सकता ।
- अगर आप किसी का Picture फोटो का गलत इस्तेमाल करते ।
अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पे किसी दूसरे का फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहे अगर आप किसी दुसरे का गलत फोटो बार बार पोस्ट करते है और अगर वो आपके अकाउंट का शिकायत करता है तो ऐसे में आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है ।अगर आप किसी के फोटो पे बार बार गलत कोमेंट करते तो ऐसे में भी फेसबुक के तरफ से आपका अकाउंट कुछ दिन के लिए या हमेशा के लिए ब्लॉक किया जा सकता
है ।
है ।
- Fake Id का इतेमाल करने पर ।
अगर आप गलत नाम फोटो से फेक फेसबुक अकाउंट बनाते है और अगर वो अकॉउंट फेसबुक को फेक लगेगा और किसी ने आपके अकॉउंट के
बारे में Fake Id का Complain कर दिया हो और आपका अकॉउंट अगर सच्च में
फेसबुक को Fake लगेगा तो भी फेसबुक आपका अकॉउंट को हमेशा के लिए ब्लॉक या बंद कर देगा ।
ये पढ़ें : फेसबुक के ये खास फिचर आपके काफी काम के हैं
ये पढ़ें : फेसबुक के ये खास फिचर आपके काफी काम के हैं
- एक साथ बहुत से ग्रुप से जुड़ने पर ।
बहुत से लोग फेसबुक पे बहुत से ग्रुप से जुड़ते जाते अगर आप भी ऐसा
करते तो आपका अकॉउंट ब्लॉक हो सकता फेसबुक पे आप एक लिमिट में ही ग्रुप में
जुड़ सकते और ये लिमिट 200 है अगर आप इस सीमा से भी ज्यादा ग्रुप से खुद को
जोड़ने का कोशिश करेंगे तो आपका अकॉउंट ब्लॉक कर दिया जा सकता ।
- अश्लील चीजें पोस्ट करने पर ।
अगर आप फेसबुक पे बार - बार अश्लील तस्वीरे या विडियो पोस्ट करेंगे
तो भी आपको फेसबुक के द्वारा ब्लॉक कर दिया जायेगा ऐसे तस्वीरों का
इस्तेमाल कभी न करें ।
फेसबुक पे ये काम बार - बार करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा ।
- बिना जाने हर किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते रहने पे ।
अगर आप बिना जाने ही हर वक़्त किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते रहते
तो ऐसे में भी आपका अकॉउंट को फेसबुक एक फेक अकॉउंट समझ लेगा और ब्लॉक कर
देगा । इस लियें अंजान व्यक्ति को हमेशा फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजते रहे ।
ये पढ़ें : क्या आप जानते है फेसबुक के बारे में ये रोचक बातें
ये पढ़ें : क्या आप जानते है फेसबुक के बारे में ये रोचक बातें
- किसी खास व्यक्ति का नाम का गलत इस्तेमाल करने पर ।
अगर आप मान लिजीये किसी देश के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री फेसबुक
के Seo मार्क जुकरबर्ग के नाम का गलत इस्तेमाल करेंगे तो फेसबुक आपका
अकॉउंट हमेशा के लिये ब्लॉक कर सकता ।
- गैरकानूनी कंटेंट पोस्ट करने पर ।
अगर
आप फेसबुक पे ऐसा पोस्ट करते जो उस देश में बैन गैरकानूनी है तो ऐसी
परिस्थिति में फेसबुक आपका अकॉउंट ब्लॉक कर देगा जब आप बार बार अपने अकाउंट
पे एडल्ट कंटेंट का इस्तेमाल करते तो । अगर
आप अपने अकॉउंट पे अश्लील तस्वीरें , पोर्न विडियो एडल्ट कंटेंट का
इस्तेमाल आप अधिक कर रहें तो ध्यान रहे आपका अकॉउंट कभी भी ब्लॉक हो सकता
हें ।
- गलत पासवर्ड का इस्तेमाल करने पर ।
अगर आप बार - बार एक लिमिट से ज्यादा अगर आप अपने अकॉउंट में गलत
पासवर्ड का प्रयोग करेंगे तो ऐसे में आपके अकॉउंट को ब्लॉक कर दिया जायेगा ।
- किसी धर्म या समुदाय के बारे में गलत पोस्ट करने पे ।
अगर आप फेसबुक पे किसी खास धर्म या समुदाय के बारे में अगर बार
बार गलत बातें लिखेंगे पोस्ट करेंगे ऐसे में उस समुदाय या धर्म के शिकायत
करने पे आपका अकॉउंट हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकता । तो आप अगर फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो इन बातो का जरुर ख्याल रखे और अपने फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक होने और बंद होने से बचाएं ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें