क्या आपको पता है आपके बारे में ये बाते गूगल जानता है ।
अगर आप मोबाइल फ़ोन का यूज़ करते है तो ये खबर आपके लिए जरुरी हें क्या आपको पता है आपकी बहुत सी जानकारी गूगल को पता है आप कहां जाते क्या करते क्या सब आपको पसंद है ये सारी जानकारी आपकी गूगल को पता हें ।
अगर आप सोच रहे वो कैसे तो आज हम आपको बताते गूगल कैसे आपकी जानकारी रखता हें । और उसे आप कैसे देख सकते । लेकिन आपको इन सभी के लिये अपने Google Account से
login करना होगा
Google Search के द्वारा
हमे कोई भी जानकारी पाना हो तो हम गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते चाहे कोई रेसिपी ही क्यों ना हो हम अपना हर समस्या का हल गूगल पे खोजते हें । बहुत से लोग तो अपने बिमारी का भी हल गूगल पे ही ढूंढ कर इलाज़ करते हे । लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगा आप जो भी कभी Google Search में खोजते वो सारी जानकारी गूगल में सेव् होता जाता है ।आप अगर उन जानकारी को देखना चाहते है कि आपने अभी तक में क्या सब सर्च किया तो आप इसे निचे दिये लिंक पे जाकर के सर्च कर के देख सकते हे
https://myactivity.google.com/myactivity?
My Activity के द्वारा ।
अगर आप गूगल के सर्विस का उपयोग करते हे तो गूगल आपकी सभी एक्टिविटी पे अपना नज़र रखता आप क्या क्या कर रहे और अभी तक आपने इन्टरनेट पे क्या सब किया इन सब की जानकारी आपको My Activity से मिल जायेगा इसके लिये आपको इस लिंक पे जाना होगा ।
https://myactivity.google.com/myactivity?utm_source=my-activity
ये पढ़ें : क्या आप जानते है गूगल के बारे में ये रोचक बातें
My Account के द्वारा
अगर आप गूगल की Gmail या और सर्विस का उपयोग करते और उसे बनाने के टाइम में जो अपना मोबाइल नम्बर Date Off Birth दिये वो सारी जानकारी गूगल के पास सेव् रहता आप उसे इस लिंक पे जाकर देख सकते हैं ।
https://myaccount.google.com/personalinfo
Security के द्वारा।
आप ने अभी तक जिन जिन Mobile , Tablate , Computer में अभी तक गूगल को लॉगिन किया वो सारी जानकारी आप यहां से प्राप्त कर सकते
https://myaccount.google.com/secureaccount
Password के द्वारा
अभी तक में आपने अपने मोबाइल फ़ोन में या कंप्यूटर में अगर Google Chrome के द्वारा किसी वेबसाइट का User Name और पासवर्ड सेव किया तो वो सारी जानकारी आप यहां से जान सकते
https://accounts.google.ServiceLogin
ये पढ़ें : अगर आप इन्टरनेट का इस्तेमाल अधिक करते तो इन बातोँ का ख्याल रखें
Location के द्वारा
अभी तक में आप जहां - जहां जाते वो सारी जानकारी भी गूगल के पास सेव रहता आप कब कहा गये इसका पता आप इस तरह लगा सकते इसके लिये इस लिंक पे जाये
https://www.google.com/maps/timeline
Dashboard के द्वारा ।
इसके द्वारा आप गूगल की कौन कौन सी सर्विस का उपयोग कर रहे उन सभी के बारे में जान सकते और उन सभी सेवा के सेटिंग में बदलाव भी कर सकते इसके लिये आप इस लिंक पे जाकर सारी जानकारी पता कर सकते
https://myaccount.google.com/dashboard
Audio के द्वारा
अगर आपने गूगल पे अभी तक जो भी ऑडियो कुछ भी सर्च करने के लिये गूगल पे किया तो वो सारा आप अपना ऑडियो को सुन सकते ये भी सेव् होता है।
https://history.google.com/history/audio
Video के द्वारा
अभी तक आप Youtube पे कौन सब विडियो देखे है वो सारी जानकारी भी गूगल के पास होता आपको किस टाइप का विडियो पसंद है और आप किस टाइप का विडियो पसंद करते इस से जब भी आप गूगल में कोई विडियो सर्च करते आपको उसी टाइप के विडियो ज्यादा देखाये जाये । इस लिंक के द्वारा आप जान सकते https://myactivity.google.com/myactivity?restrict=ytw&product=26
ये पढ़ें : आप इस तरह से अपना फ्री में वेबसाइट बना सकतें
Google Drive के द्वारा
अगर आप गूगल के सर्विस का उपयोग करते तो गूगल आपको फ्री में ऑनलाइन 15 Gb डाटा सेव् करने की सुविधा देता जहां आप अपना कोई भी डोकॉमेन्ट सेव् रख सकते इसके बारे में इस लिंक पे जाकर पता कर सकते
https://www.google.com/settings/storage
Hobbies के द्वारा
आप गूगल पे क्या सब सर्च किये है और अब तक गूगल आपके बारे में क्या सब जानता । गूगल आपकी जानकारी आपकी रुचि का इस्तेमाल ऐड दिखाने के लिये करता है आप निचे दिए गये लिंक पे जाकर पता कर सकते आपके बारे में गूगल क्या सब जानता और गूगल उसका उपयोग कैसे करता हें ।
https://privacy.google.com/your-data.html
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें