शनिवार, 18 मार्च 2017

गूगल रोचक बातें



Google का उपयोग तो हम सभी करते लेकिन क्या आप जानते गूगल के बारे में ये रोचक बातें ।

आजकल गूगल के नाम से कौन वाकिफ नहीं होगा Google एक सबसे बड़ा सर्च इंजन हे जिसका इस्तेमाल हम हमेशा किसी जानकारी को पाने के लिए करते हे   लेकिन आज हम आपको गूगल के बारे में ही कुछ खास बातें बताते है। जो शायद आप पहले नहीं जानते हो ।



Google  सर्च पेज जिसका की इस्तेमाल हम कोई भी जानकारी पाने के लिए करते उसे 1998 में स्टैनफौर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफ़ोर्निया के 2 छात्रों लैरी पेज तथा सर्गेई ब्रिन ने बनया था ।



Google  विश्वभर में फैले अपने डाटा-केन्द्रों से दस लाख से ज़्यादा सर्वर चलाता है और दस अरब से ज़्यादा खोज-अनुरोध तथा चौबीस पेटाबाईट उपभोक्ता-सम्बन्धी जानकारी (डाटा) संसाधित करता है। 



क्या आप जानते Google  का Home पेज इतना खाली इसलिए लगता हे क्योकि सर्ग़ेई ब्रिन और लेरी पेज इसे बनाने वाले को html का ज्ञान नहीं था । जिस से वे इसे भव्य बना पाते । बहुत समय तक तो इस पर सबमिट बटन भी नहीं था, रिटर्न की को हिट करके ही टेग सर्च किये जाते थे ।



Google का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का हे उतना ही डाटा आपको अपने पास सेव करने के लिए एक Tb की एक लाख ड्राइव की जरुरत होगी ।



Domain register करने के वक्त इसे  Google नाम दिया । दरअसल ‘Google ‘ असल में Gogol की गलत  स्पेंलिंग  है।  Gogol  एक बहुत बड़ी संख्या है, जिसमें 1 से लेकर 100 शून्य लगते हैं। Gogol नाम पहले ही बुक हो चुका था इसलिए इसे Google नाम देना पड़ा । गूगल ने अपना Logo अभी तक में 8 बार Favicon 5 बार बदल दिया हें।



ब्रिन और पेज 1999 के शुरुआत में जब वे स्नातक के छात्र थे तो इसे बेचना चाहते थे इसका वजाय था वो अपने पढ़ाई पे ध्यान नहीं दे पा रहे थे उन्होंने इसे बेचने के लिये एक्साइट कम्पनी के सीईओ जॉर्ज बेल को दस लाख़ में बेचने का प्रस्ताव रखा, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया ।



गूगल ने 2004 में G mail शुरू किया जिसमे सबसे ज्यादा Storage, तेजी से मेल सेंड करने की क्षमता ने लोगों के बीच इसे लोकप्रिय बना दिया। शुरुआत में इसे G mail account बनाने के लिए इसका आमंत्रण होना बहुत जरुरी होता था । बाद में पॉपलुर होने के बाद यह सबके लिए free कर दिया गया


 
Google की कमाई सबसे ज्यादा उसे गूगल एडसेंस से होता Google का  लगभग 90% कमाई Ad-sense से होता  जिसे गूगल ने 2000 में चालू किया इसके द्वारा कोई भी अपना Ads गूगल पे  दे सकता है गूगल की कमाई हर सेकंड लगभग 50,000 के पास हें 



Google ने अपने मैप के लिये 80 लाख 46 हजार सड़क के बराबर फोटोग्राफी लिया है गूगल ने 2005 में Anodrid को लाया जिसने लोगो का मोबाइल फ़ोन को और ही बेहतर और ही इतना स्मार्ट बना दिया 



गूगल के हेड ऑफिस में लगभग 200 बकरियों का इस्तेमाल गूगल अपने दफ्तर के लॉन में घास को काटने के लिए किया करता है ऐसा इस लिये किया जाता ताकि घास कटाई के लिए मशीन का उपयोग नहीं किया जाये क्योंकि इससे निकलने वाले धुंए और आवाज की वजह से दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी होती  है



1998 में पहली बार गूगल डूडल दर्शकों को Homepage पर दिखाई दिया । इसमें नेवाडा में Burning festivel में भाग ले रहे लोगों के बारे में बताया गया था । गूगल में डूडल की बहुत बड़ी टीम काम करती है, जो अभी तक एक हजार से ज्यादा डूडल post कर चुकी है । डूडल एक खास तरह का लोगो होता है, जो गूगल पर किसी भी खास दिन या किसी बड़े व्यक्ति की याद पर लगाया जाता है। जब कोई त्यौहार होता है तो  डूडल पे दिखा के विस किया जाता हैं ।



2000 के बाद से Google ने प्रति सप्ताह औसतन कम से कम एक कंपनी को ख़रीदा है जिसमे से  2004 में गूगल ने कीहोल, निग को 2006 में गूगल ने ऑनलाइन विडियो साइट यूट्यूब को 1.65 अरब डॉलर में खरीद लिया। वही 2007 को गूगल नेडबलक्लिक नामक कम्पनी को 3.1 अरब डॉलर में खरीदा ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें