बुधवार, 22 मार्च 2017

यूट्यूब से वीडियो कैसे डाउनलोड करें



Youtube विडियो कैसे डाउनलोड करें ।

यूट्यूब का इस्तेमाल तो हम हमेशा ही ऑनलाइन विडियो देखने के लिए करते है लेकिन क्या आप जानते है आप यूट्यूब से कोंई भी विडियो आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं YouTube पे हम विडियो तो हमेशा देखते है लेकिन कभी - कभी कोई ऐसा विडियो होता जिसे हम चाहते है डाउनलोड कर के रखना लेकिन आप को ये पता होगा यूट्यूब ये सुविधा नहीं देता जिससे आप यूट्यूब से कोंई भी विडियो डायरेक्ट डाउनलोड कर पाये कोई भी यूट्यूब में वैसे विडियो डाउनलोड नहीं कर सकता । लेकिन हम आपको ऐसा कुछ ट्रिक बता रहे जिससे आप आसानी से यूट्यूब का कोई भी विडियो डाउनलोड कर सकते हैं ।



ये पढ़ें :  यूट्यूब से पैसा कैसे कमायें




YouTube से विडियो कैसे डाउनलोड करें ।
YouTube से वीडियो को डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आपको जो विडियो डाउनलोड करना है उसका "URL" कॉपी करना होगा ।
यूट्यूब वीडियो "URL" कैसे कॉपी करें ।
YouTube विडियो का "URL" मतलब उस विडियो का लिंक को आपको कॉपी करना होगा । अब आपको बताते यूट्यूब के किसी विडियो का "URL" कैसे पता करें "URL" पता करने के लिये पहले आपको जिस विडियो का "URL" पता करना उसपे क्लिक करें उसके बाद "Watch Video" पे अगर मोबाइल से यूज़ कर रहे तो दबाये रखे। अगर कंप्यूटर का उपयोग कर रहे तो राईट क्लिक करें "Open New Windos" पे क्लिक करें अब आपका जो नया पेज खुलेगा उसका "URL" कॉपी कर ले ।



 ये पढ़ें : क्या आप जानते यूट्यूब के बारे में ये रोचक बातें




YouTube से  विडियो डाउनलोड कैसे करें । 
अब आपको हम बताते अब विडियो कैसे डाउनलोड करे तो विडियो डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपना  उस विडियो का URL कॉपी कर ले हम पहले बता चुकें Url कैसे कॉपी करें । उसके बाद एक वेबसाइट Open करें इस पे क्लिक करें और उसे Open करेंगे तो उसमें आपको अपना यूट्यूब का जो URL कॉपी किये उसे डाले अब आपके पास ऑप्शन होगा आप किस क़्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते आप वहां  अपने मोबाइल कंप्यूटर के स्पोर्ट फॉर्मेट के हिसाब से वीडियो डाउनलोड कर ले । तो आप इस तरह से कोंई भी YouTube से विडियो आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं
    

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें