बुधवार, 22 मार्च 2017

यूट्यूब से पैसा कैसे कमायें



YouTube से पैसा कैसे कमाये ।
आप यूट्यूब का उपयोग हमेशा वीडियो देखने के लिये करते लेकिन क्या आपको पता है आप YouTube के द्वारा बिना किसी लागत के अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हैं । तो आज हम आपको YouTube से पैसा कैसे कमाया जाता उसी बारे में बता रहें ।



यूट्यूब से पैसा कैसे कमायें ।
यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहली बात आपको अपना एक यूट्यूब का चैनल बनाना होगा जिसके द्वारा आप यूट्यूब पे विडियो डाल कर पैसा कमा पायेंगे । तो आये जानते पहले यूट्यूब पे चैनल कैसे बनाया जाता और इस से क्या फायदे होते हें ।



YouTube चैनल कैसे बनायें ।
यूट्यूब चैनल बनाने के लिये सबसे पहले आप यूट्यूब के साइट पे जायें वहां आपको Sign in के बटन पर क्लिक करना हें अब आप अपना Gmail अकॉउंट और पासवर्ड डाले और Sign In पे क्लिक कर दे अब आपको जो खुलेगा उसमे Menu पे क्लिक कर My Channel पे जाये अब वहां आपको अपने Channel का नाम डालना हे और  Create Channel पे क्लिक करना हें बन गया आपका अपना यूट्यूब चैनल।




ये पढ़ें : इन्टरनेट से पैसा कैसे कमायें
 



YouTube  विडियो Upload कैसे करे ।
अब आपको ये जानना हें यूट्यूब पे अपना विडियो कैसे अपलोड करें । तो इसके लिये आपने जो अपना यूट्यूब चैनल जो बनाया उसे Open करें उसमे आपको अपलोड विडियो  का ऑप्शन वही मिल जायेगा उस पे क्लिक करें अपना विडियो सलेक्ट करें अपलोड दबाये अपलोड होने के बाद आपको अपने विडियो का Title नाम डालना हैं Description में विडियो के बारे में शॉर्ट में जो लिखना हो लिख सकते
Tags में आपका विडियो किस टाइप का हें वो डालना हें जैसे funny video , comedy video , fun, comedy clip जिस से लोगो को आपके विडियो को खोजने में आसानी होगा ।
Thumbnail यहां आपको अपने विडियो का Thumbnail सेट करना है यूट्यूब आपको आपके विडियो में से 3 Image शो करेगा जिसका आप अपने विडियो का Thumbnail सेट कर सकते ।
Privacy में आपको विडियो Public रखना है ताकि आपके विडियो को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पायें ।




ये पढ़ें :  यूट्यूब से कोंई विडियो कैसे डाउनलोड करे 
 



YouTube विडियो से पैसा कैसे देता ।
अब जब आप अपना विडियो अपने चैनल पे डाल देंगे तो आपके मन में एक ही सवाल आता होगा अब यूट्यूब से हमको पैसे कैसे मिलेंगे । यूट्यूब आपके डालें गये विडियो जितना Views और पसंद किये जायेंगा लोग जितना देखेंगे उतना आप के वीडियो से आपको Income होगा । लेकिन पैसे मिलने से पहले आपको कुछ यूट्यूब के "Term condition" जानना होगा । पहला "condition" विडियो आपका अपना होना चाहिये ये कही से "Copy right" नहीं होना चाहिए अगर आप "Copy right" वीडियो का इस्तेमाल करेंगे तो आपको पैसे नहीं मिलेगा ।आप जो  यूट्यूब पे विडियो डाले वो थोड़ा यूनिक और अच्छे साउंड और अच्छे विडियो क़्वालिटी का होना चाहिये तब ही आपके विडियो लोग ज्यादा से ज्यादा देखेंगे पसंद करेंगे और आपको ज्यादा से ज्यादा Income होगा ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें