मंगलवार, 21 मार्च 2017

व्हाट्स एप्प पे खुद को अनब्लॉक करे


क्या आपको Whatsapp पे किसी ने ब्लॉक कर दिया इस तरह खुद को अनब्लॉक करें ।
व्हाट्सप का इस्तेमाल हम सभी करते हे । लेकिन कभी - कभी कभी ऐसा होता किसी कारण से  हमारा कोई फ्रेंड हमे गुस्से में व्हाट्स एप्प पे ब्लॉक कर देता हें अगर आपके साथ भी एसा हुआ और आपके किसी दोस्त ने आपको अपने व्हाट्स एप्प पे ब्लॉक कर दिया तो आप इस तरह से खुद ही उसके व्हाट्स एप्प से अनब्लॉक हो जायेंगे
आज  हम आपको एसा ट्रिक बता रहे जिस से उसे पता भी नहीं चल पायेगा और आप खुद को अनब्लॉक कर लेंगे




खुद को Whats App पे Block किया गया कैसे पता करें ।
अपने आपको व्हाट्सप पे अनब्लॉक हटाने से पहले हमें ये जानना होगा की क्या सच्च में किसी ने आपको ब्लॉक किया  हैं  ।
ये जाने के लिये सबसे पहले आप जिसका पता लगाना चाहते उसने आपको ब्लॉक किया तो उसका Profile Photo , Last Seen , Status आपको नहीं दिखेगा ना ही आप उस व्यक्ति को किसी भी Group में Add  नहीं कर पायेंगे ।





ये पढ़ें :  अपना फ्री में वेबसाइट कैसे बनाये
 




किसी के व्हाट्सप से खुद को अनब्लॉक करें ।
इसके लिये अपने व्हाट्सप को खोले और Option पे क्लीक करे
 Setting खोलें वहां आपको Delete My Account का ऑप्शन मिलेगा उस पे क्लिक कर अपना अकॉउंट डिलीट कर दे । आप चिंता मत करे आप अपना अकॉउंट फिर से रिकवर कर सकते ।
अब आप अपने फ़ोन से व्हाट्सप को भी एक बार Uninstall कर दे  और फिर एक बार अपने फ़ोन को रिस्टार्ट कर दें और फिर से WhatsApp Install कर ले । और फिर से उस नम्बर से व्हाट्सप Open कर ले हो गये आप अनब्लॉक ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें