बुधवार, 29 मार्च 2017

एक फ़ोन में चलाये इस तरह से 2 व्हाट्स एप्प



एक फ़ोन में चलाये इस तरह से 2 व्हाट्स एप्प ।

आज के ज़माने में शायद ही कोई होगा जिसे व्हाट्स एप्प के बारे में  पता नहीं होगा आज कल व्हाट्स  एप्प हर आदमी का एक ज़रूरत बन गया  हैं । ये सब के लिये बहुत ही  इम्पोर्टेन्ट ऐप्प हो गया लेकिन व्हाट्स एप्प का एक प्रोब्लम  ये है  हम इसका इस्तेमाल एक फ़ोन में एक ही नंबर से  कर सकते  लेकिन आज कल के लाइफ में बहुत से ऐसे लोग है जो डुअल सिम फ़ोन यूज़ करते  है और चाहते है दोनों नंबर से व्हाट्स एप्प चलाना  ।



 ये पढ़ें : अपने आपको किसी के व्हाट्स एप्प  से खुद अनब्लॉक कैसे करें




एक फ़ोन में चलाये इस तरह से 2 व्हाट्स एप्प ।
 कभी - कभी ऐसा होता हम  दो नम्बर रखते  एक पर्सनॉल और एक प्रोफेसनल और हम चाहते हमारा जो पर्सनॉल नंबर है वो दुसरे को पता ना चले सिर्फ फैमली वाले से ही उस से जुड़े रहे ऐसे में प्रॉब्लम ये होता कि हम एक फ़ोन में दो व्हाट्स एप्प चला नहीं सकते और ना अपना दोनों नंबर सब के साथ साझा कर सकते और सिर्फ एक व्हाट्स एप्प का इस्तेमाल करने के लिए नया फ़ोन भी नहीं ले सकते अगर आपको भी यही सब प्रॉब्लम आ रहा तो आज जो हम आपको ऐसा ट्रिक बता रहे इस से आपको ना अपना दोनों नंबर सबको बताना पड़ेगा ना ही आपको नया फ़ोन का खर्चा उठाना पड़ेगा और आप अपने  एक ही फ़ोन में आसानी से दो व्हाट्स एप्प चला पाएंगे । तो आये जानते है एक फ़ोन में दो व्हाट्सप एप्प कैसे चलाये इसके बारे में ।




 ये पढ़ें : अगर आप व्हाट्स एप्प का इस्तेमाल बहुत करते तो ये एप्प आपके काफी काम की है 







एक फ़ोन में 2 Whats app कैसे चलाये ।
तो अब हम जानते एक फ़ोन में दो Whats app कैसे चला सकते ।
इसके लिए हमे सबसे पहले अपने फोन में एक Gb Whats app Download  करना होगा  आप इसे इन्टरनेट से आसानी से डाउनलोड कर सकते ।
उसे डाउनलोड करने के बाद आप अपने फ़ोन में उसी तरह इंस्टॉल कर ले जिस तरह आप व्हाट्स एप्प को करते उसके बाद आपको  इस तरह  उसके Tarm & Condition को स्वीकार करना है और फिर आपको इस तरह इमेज में दिख रहा उसमे अपना दूसरा नंबर डालना जिससे आप व्हाट्स एप्प चलाना चाहते ।
नंम्बर डालने के बाद आपके  नबर पे एक मैसेज जायेगा जिसमे एक कोड होगा उसे डाले और हो गया आपका व्हाट्स एप्प चालू । अब आप अपने एक फ़ोन में ही अपने दोनों नंबर से व्हाट्स चला सकते हैं । और वो सभी चीजें आप इस से भी कर सकते जो की आप अपने पहले व्हाट्सप एप्प से करते थे ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें