सेल्फ़ी लेने के खास ट्रिक
आज के ज़माने में जिसे देखो तो वो ही सेल्फ़ी लेने का दीवाना हैं । सब चाहता हम
अपने अच्छे से अच्छे पोज़ को अपने कैमरे में कैद कर ले । हर कोंई यही चाहता मेरा सेल्फ़ी कितना अच्छा आये अगर आप भी चाहते आपका सेल्फी और से अलग और खास हो तो आज हम आपको
कुछ ऐसे Tips बताने जा रहे जो की आपके सेल्फ़ी को और भी खुबसूरत बना देगा । फिर चाहे आप प्रोफसशनल फोटो ग्राफर ना हो फिर भी आप इन बातों को घ्यान देकर अच्छे सेल्फ़ी ले सकते है तो आये जानते है अच्छे सेल्फ़ी लेने के कुछ खास ट्रिक ।
Light रोशनी का ख्याल रखे ।
अच्छे
सेल्फ़ी के लिये अच्छे लाइट का होना सबसे जरुरी चीज है । इसलिए आप सेल्फ़ी लेते
समय ना ज्यादा लाइट में लेने का कोशिश करे ना ही कम लाइट में आप जितने अच्छे लाइट में फोटो लेंगे फोटो की क्वालिटी भी उतनी अच्छी होगी । जब भी आप फोटो ले
अपने कैमरे पे डायरेक्ट लाइट का प्रभाव ना पडने दे इस से आपके द्वारा खिची गईं फोटो उतनी अच्छी नहीं
आयेगी । जहां तक हो आप ज्यादा लाइट में फोटो ना ले अगर ले भी तो लाइट से थोड़ा दूरी बना कर के ले इस से आप का फोटो साफ़ और क्लेयर दिखेगा ।
Cemra Button का इस्तेमाल करने से बचे ।
जब भी आप सेल्फ़ी ले तो जंहा तक हो मोबाइल में केमरा का बटन का प्रयोग न करे क्यों की जब भी आप डायरेक्ट केमरा बटन का उपयोग करते तो ऐसे में अगर आप का हाथ जरा भी हिला तो आप का फोटो अच्छा नहीं आएगा जब भी आप सेल्फ़ी ले तो अपने फ़ोन में टाइमर का इस्तमाल करे इस से आपका फोटो अच्छी आयेगी और आपके फ़ोन उसके हिलने का भी डर नहीं रहेगा वेसे आज कल बहुत से ऐसी App आ गया जिसका
इस्तेमाल करने से आप को केमरा का बटन नहीं दबाना होगा बस आप को हेलो बोलना
हें और उसके बाद ये आप का फोटो ले लेगा चाहे तो आप सेल्फ़ी स्टीक का भी इस्तमाल कर सकते जिससे आप को सेल्फ़ी लेने में काफी मदद मिलेगा ।
ये पढ़ें : अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन है तो ये एप्प आपके काफी काम की है
ये पढ़ें : अगर आप सेल्फी लेने के शौकीन है तो ये एप्प आपके काफी काम की है
Cemra की तरफ देखेने से बचे ।
बहुत
लोग सेल्फ़ी लेते समय अपना स्क्रीन पे नजर रखता की हम कैसे लग रहे तो येसा
बिल्कुल न करे बस आप एक बार खुद को देख ले पोज़ सेट कर ले फिर अपना ध्यान
अपने कैमरे पे रखे जब भी आप सेल्फ़ी क्लिक करे तो अपना नज़र अपने स्क्रीन से
हटा के अपना कैमरे पे दे क्यों की हम जो फोटो लेते वो कैमरे के द्वारा ही
आता है न की स्कीन से
Zoom कर के फोटो न ले ।
हम
लोगो ज्यदा ही फोटो लेते समय ज़ूम का इस्तमाल करते तो ऐसा न करे क्यों की
ज़ूम का इस्तमाल दूर की चीजो को पास लाने के लिये किया जाता और जब आप नजदीक
का ही चीज में ही इसका इस्तमाल करेंगे तो आप का फोटो अच्छी क्वालिटी में
कभी भी नहीं आएगा तो इसका इस्तेमाल पास के फोटो लेने में ना करें इसका इस्तेमाल करने से बचे ।
Photo फ्रेम पे ध्यान दे ।
जब
भी आप फोटो ले अपने आप को एक फ्रेम में रखे । मतलब आप जिस पोज़ में फोटो ले
रहे उसे एक फ्रेम के तरह देखे की आप का फोटो आप के स्क्रीन में फिट दिख
रहा है या नहीं । अगर आप का फोटो आप के स्क्रीन के हिसाब से फिट नहीं
होगा तो वो फोटो हमेशा आप को खुद अधूरा सा दिखेगा और लगेगा कि फोटो में
कुछ छूट गया हें आप इस चीज को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता चल जायेगा । जो प्रोफ़ेशनल फोटो ग्राफर होता इन बातों पे ज़रूर ध्यान देता तब ही उनके फोटो इतने बेहतरीन होते है ।
Side Pose का ध्यान रखे ।
फोटो
जब भी ले साइड पोज़ का इस्तमाल करे इस से आपका फोटो अलग टाइप का देखेगा
सीधा सामने के तरफ से फोटो लेने के वजय अपने हाथों को दायें बायें कर के
फोटो ले तो ज्यादा अच्छा दिखेगा ।
आप जब सेल्फ़ी लेते तो आप का कैमरा
आप के काफी नज़दीक होता ऐसे में आप अपना सिर को दाएं या बाएं थोड़ा झुकाकर
तस्वीर लें । थोड़ा सिर को झुकाने और आराम से बैठने में सेल्फ़ी के दौरान
फोटो में आपका हाथ दिखाई नहीं देगा । इससे आपकी तस्वीर वास्तविक लगेगी ।
Flash का प्रयोग करने से बचें ।
आज कल फ्रंट
कैमरा में भी फ़्लैश आ गया हे और लोग सेल्फ़ी लेने में भी इसका इस्तेमाल करते
तो ऐसा बिल्कुल ना करे । फ़्लैश का इस्तमाल अंधेरे में करने के लिये होता
है । अगर हम फ़्लैश का इस्तेमाल नजदीक से करेंगे तो इससे जो लाइट निकलता वो
हमारे फेस पे दिखने लगेगा क्यों की जब हम नज़दीक से फोटो लेते तो वो लाइट भी
आ जाता जिस से आप के फोटो का ब्राइटनेस ज्यादा हो जायेगा और फोटो अच्छा
नहीं देखेगा ।तो जहां तक हो इसका इस्तेमाल कम से कम सेल्फ़ी लेते समय न ही
करे तो अच्छा है ।
Brast Mood का उपयोग करे ।
अगर आप को
एक फोटो से मन नही भड़ता लगता ये फोटो सही नही है तो आप इसका इस्तेमाल कर
सकते ये आपकी एक साथ कई सारे फोटो ले लेता और उसमें आपको जो सबसे बेस्ट लगे
आप उसका इस्तेमाल कर सकते । ये सुविधा आप के कैमरा में होता हे बस आप को
उसे चालू करना हे। उसके बाद आप एक साथ बहुत सारे फोटो ले पायेंगे ।
Selfe Stick का उपयोग करे ।
सेल्फ़ी स्टिक एक बाजार में मिलने वाला डिवाइस होता जो की खास कर के सेल्फ़ी लेने वालों को ध्यान में रख के ही बनाया गया है । सेल्फ़ी
स्टिक में आपको बस अपना मोबाइल फिट करना हें और आप इस से दूर करके भी
अच्छा सेल्फ़ी ले सकते क्यों की इसमें आप को फोटो क्लिक करने का एक बटन आप
के हाथ के पास में होता इससे आप अपना फोटो अच्छा से ले सकते है । तो अगली बार आप जब भी सेल्फी ले तो इन खास बातो का ध्यान रखे ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें