गुरुवार, 23 मार्च 2017

Gmail के 10 खास फिचर



Gmail के 10 खास फिचर

आज के जमाने में Gmail का नाम कौन नहीं जानता होगा और खास कर स्मार्ट फोन यूज करने वाले तो जरूर Gmail से बाकिफ होंगे हम सभी जीमेल का इस्तेमाल तो करते लेकिन क्या आप जानते है जीमेल के इन 10 खास फिचर के बारे में शायद आप आज से पहले नहीं जानते होंगे
तो आज हम आपको Gmail के ऐसे कुछ खास फिचर के बारे में बताते जो शायद आप नहीं जानते होंगे



                     1  ⇛Reminder
अगर आप चाहते हे किसी समय किसी खास दिन किसी खास स्थान या किसी खास समय पर किसी को मेल करना तो gmail का ये फिचर आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है ।   इस से आप किसी के  खास दिन जैसे Wedding anniversary , Birthday के दिन इसे सेट कर देने पे खुद ही उसके पास आपका मेल भेज देगा और  ये आपको उस खास दिन के बारे में  याद दिला देगा एक नॉटिफेक्शन भेज कर के ।


इसे कैसे चालू करे
सबसे पहले मेनू में जाये कोई ईमेल या रिमाइंडर चुने।
अब ईमेल के ऊपर भाग पर याद दिलाये को चुने।
आप डायरेक्ट अपने इनबॉक्स से भी याद दिलाये Option को चुन सकते हे ।
फोन या टेबलेट में अपने ईमेल या रिमांडर को बाद में याद दिलाने के लिये बायें और स्वाइप करे ।
कंप्यूटर में किसी मेल या रिमाइंडर पे अपना माउस ले जाये और याद दिलाये पे क्लिक करे ।



ये पढ़े :  क्या आप जानते है गूगल आपके बारे में बहुत बाते जनता




                2  ⇛ Vacation Responder
इसका ईस्तमाल आप जब छुट्टी पे हो कही जा रहे हो  बिजी हो तब कर सकते है । अगर आप चाहते जब आप छुट्टी पे हो और आपको अगर कोई मेल भेजे उसे खुद जबाब चला जाये तो आप Gmail के इस फिचर का फायदा ले सकते हें । ये उस समय अगर आपको कोई मेल भेजता तो ये स्वतः ही जबाब दे देगा ।
इसके लिये आपको  पहले से एक जबाब सेट कर लेना होगा फिर वो जबाब खुद ही उसके पास चला जायेगा । इसके लिये आप एक निर्धारित  समय सेट कर सकते हे की आप कितना दिन इस सर्विस को रखना चाहते हैं ।


 इसे कैसे लागू करें

Settings में जाये।
General टेब पे क्लिक किजये
Vacation res ponder पे क्लिक करे।
अब आप के सामने ऑप्शन खुलेगा फर्स्ट डे उसमे आप ओ तारीख डालें जिस दिन से आप चाहते Auto मेल जाये ।
Last Day इसमे डालिये जब फिर ये सुविधा आप बंद करना चाहते हे।
Subject इसमे विषय लिखये ।
Message में आप अपना जबाब लिख दिजीये जो आप रिप्लाई करना चाहते हे।आप इसमें ईमेल के तरह हे कुछ भी लिख सकते है।
Save Change  उसके बाद सेव चैंज पे क्लिक कर दे।
आप चाहे तो ये सुविधा हमेशा के लिये लगा के भी रख सकते बस इसके लिए आप को Last Date में कुछ नहीं डालना है।


                                            3 ⇛ Signature
का ईस्तमाल आप अपना कुछ खास जानकारी जैसे अपने बारे में डाल सकते जिस से आप अगर किसी को मेल भेजेंगे तो आपको अपने बारे में बार - बार जानकारी नहीं देना होगा । इसके इस्तेमाल से आपको अपना जानकारी मेल में बार - बार डालना नहीं होगा बस एक बार अपना Signature बना ले उसके बाद आपको फिर अपने बारे में हर मेल में डालना नहीं पड़ेगा आप कौन है क्या करते हें बस आप मेल भेजते समय अपना Signature लागू करना है  ।


Signature कैसे डालें।
Gmail अकॉउंट खोले
Settings में जाये
Signature में जाये ।
Enter Text आप जो लिखना चाहते अपने बारे में ओ लिखे ।
Save Change पे क्लिक करे।



ये पढ़े : इंटरनेट से पैसा कैसे कमायें
 


                         4  Undo Send

बहुत बार ऐसा होता हम किसी को मेल भेज देते लेकिन हमको बाद में पता चलता की मेल में कोई चीज छूट गया या कोई गलती हो गया तो हम Undo Send का इस्तमाल कर के उस मेल को Send होने से रोक सकते है। आप जितना देर तक चाहते Gmail आपका मेल रोक के रखे उसके लिए आप समय भी सेट कर सकते हे ।

इसे कैसे करें ।
Settings में जाये ।
Undo Send पे क्लिक करे ।
Enable Undo Send पे जाये ।
Send Cancellation Period यहां पे आप ओ समय सेट करें जितना देर आप अपना मेल send होने से रोकना चाहते ।


                    5  ⇛Check spelling

अगर आप कुछ भी लिखने के समय बहुत गलतियां करते हैं तो जीमेल की इस सर्विस का आप फायदा उठा सकते  इसका फायदा उन लोगो को ज्यादा होता जो अपने स्पेलिंग में कुछ मिस्टेक कर देते है । इस फीचर के इस्तेमाल से आपका जहां स्पेलिंग मिस्टेक रहेगा वो आपको खुद पता चल जायेगा ।


इसका कैसे उपयोग करें ।
Compose मेल में जाये उसके ठीक निचे Discard Draft के बराबर में Drop down मेनू पे क्लिक करने पर Check spelling पर पे क्लिक करे ।



                    6  ⇛ Default Reply All

अगर आप बहुत बिजी हो और आपके पास टाइम ना हो सबको अलग अलग मेल भेजने का तो आप जीमेल के इस फिचर के द्वारा वो कर सकते हें । अगर आप चाहते की एक बार में बहुत से लोगो को मेल भेजना तो इसका इस्तेमाल कर सकते हे । इसके द्वारा आप एक साथ कई लोगो को मेल भेज सकते हैं ।

इसे यूज़ करने के लिए ।
इसके लिए आप अपना Gmail के   सेटिंग में जाकर Default Reply All सेट कर सकते है।



 ये पढ़े : इस तरह से आप गूगल सर्च से कोंई भी जानकारी ले सकतें




                    7  ⇛ Preview Mail

इसके द्वारा आप जब कोई मेल पे क्लिक करेंगे उसका आपको Preview दिखेगा जैसे आपको मैक्रोसॉफ्ट आउटलुक में दिखाई देता है ।

आप प्रीव्यू चालू करने के लिए ।
Settings' में जाकर 'Lebs' पर क्लिक करके 'प्रीव्यू पेन' चुनिए।
Enable पे क्लिक किजये Save Change पे क्लिक कर दिजीये अब आपको अपने मेल का प्रीव्यू दिखेगा ।





                             8  ⇛ Mute
कई बार बहुत से मेल बार - बार आते रहते और इसका नॉटिफेक्शन भी बार - बार आता हे अगर आप इस से परेशान हें तो आप  इसे बंद कर सकते मतलब मेल तो आएगा लेकिन बार - बार आपको मेल आने पे नॉटिफेक्शन नहीं आयेगा ।

Mute कैसे करे।
Mute करने के लिए बस उस ई-मेल को एक बार क्लिक कीजिए जिससे वो आपके स्क्रीन पर खुल जाए। उसके बाद स्क्रीन पर 'मोर' का विकल्प होगा। जब आप उसको क्लिक करेंगे तो 'Mute' करने का मौका मिलेगा। इससे आपको मेसेज तो सभी मिलेंगे पर उनका नॉटिफेक्शन नहीं आएगा।





                           9  ⇛ Label
इसका इस्तेमाल Gmail में आने वाले फ़र्ज़ी मेल के लिए कर सकते इनबॉक्स में अगर आप को किसी मेल पे शक हो तो इसके द्वारा पता कर सकते ।

इसे लागू करने के लिए ।
Email पे लॉगिन करे Settings में जाये Label पे क्लिक करे। अब उसके नीचे लिखा होगा ऑथोटीक्शन आइकॉन फ़ॉर वेरीफाइड यूजर लिखा होगा इसे Unable करना है उसके बाद ईमेल में जान पहचान वाले मेल दूसरे मेल से अलग नज़र आएंगे ।





                       10  ⇛ Detail
ये Gmail का सबसे अच्छा फीचर हे इसके द्वारा आप का मेल अगर हेक हो जाये तो पता लगा सकते ।
इसके द्वारा आप ये जान सकते आप का मेल किसी और ने तो नहीं खोला हे ।

इसे कैसे जानें ।
Gmail अकॉउंट खोले सबसे नीचे आपको Detail पे क्लिक करे और पता करे अपना अकॉउंट का डिटेल । ये जीमेल के 10 खास फिचर थे

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें