शुक्रवार, 17 मार्च 2017

सेल्फ़ी के कुछ खास ऐप्प



आज के ज़माने में आप जहां देखो जिसे देखो सेल्फ़ी लेने में लगा होता हर कोई चाहता हम कितना अच्छा से अच्छा अपना फोटो ले और उसे सोशल मीडिया पे डालें।
आज हम आप को कुछ ऐसे App के बारे में बता रहे जो की आपके सेल्फ़ी को और भी बेहतरीन बना देगा ।





Perfect365
ये ऐप सेल्फ़ी के शौकीन के लिये एक अच्छा ऐप है।इस ऐप में बहुत शारी खुबिया हे।जैसे आप इसके द्वारा अपने बालों का रंग बदल सकते हे। अपने चेहरे के मुंहासे को भी अपने फोटो में छुपा सकते है ।अपने आंखों के काले दाग को भी हटा सकते इसमे 20 से ज्यादा मेकअप बयूटी का ऑप्शन हे जिसका आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हे।और इसके द्वारा आप अपने फोटो डायरेक्ट सोशल मीडिया पे साझा भी कर सकते हे।



MomentCam
ये ऐप काफी मजेदार और fanny ऐप है इसके द्वारा आप अपने सेल्फ़ी के साथ कार्टून भी बना सकते अपना इसमे बहुत सारे कार्टून चेहरे होते जिसका की आप इस्तेमाल अपने सेल्फ़ी में कर सकते और अपने आप को अलग टाइप का दिखा सकते ।ये आप की सेल्फ़ी को बदल के एक अलग ही लूक दे देगा । अगर आप कुछ अलग करना चाहते अपने फोटो में तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।


ये पढ़ें : ये एप्प आपके फ़ोन को बना देगा और भी खास



Frontback
अगर आप अपने सेल्फ़ी में कुछ नया करना चाहते तो ये ऐप आप के लिये अच्छा हो सकता इस App का इस्तेमाल कर के आप अपने आगे पिछे दोनों का फोटो ले सकते फिर उसे ज़ोर कर भी देख सकते और अपने दोस्तों को चौका सकते । इसमे आप एक साथ अपना दोनों फोटो ले सकते । इसमे आप को अपने फोटो पे कुछ अगर लिखना हो तो वो भी कर सकते और उसे सोशल मीडिया पे  दोस्तों के साथ साझा भी कर सकते है ।



YouCam Makeup: Selfie Makeover
हम जब भी सेल्फ़ी लेने का सोचते तब सबसे बड़ा टेंशन मेकअप का होता कैसा मेकअप करे जिस से फोटो खुबसुरत आये ।
तो आज जो ऐप बता रहे ये आप को ध्यान में रख के बनाया गया ऐप है इसमें बहुत सी चीजें हे जो आप अपने फोटो में कर सकते और अपने फोटो को और बेहतर बना सकते।
इसमे आपके आँखों के लिए होटो के लिये बहुत सा मेकअप टूल हे जिसका इस्तमाल आप अपने फोटो में कर सकते इस ऐप का इस्तेमाल करने से आपको मेकअप करने का भी टेंसन नहीं होगा ये खुद ही आप का मेकअप किट होगा ।जिसमें आपके मेकअप का हर सामान होगा।



 ये पढ़ें : अगर आप सेल्फ़ी लेने के शौकीन है तो इस तरह ले




Candy Camera
ये ऐप सेल्फ़ी शौकीन लोगो को ध्यान में रख के ही बनाया गया हे।इसके द्वारा चाहे हाई क्वालटी का फोटो लेना हो उसमे बहुत सारे Effact डालना हो वो सब आप आसानी से कर सकते है।ये आपके नॉर्मल फोटो को भी बहुत ही खास बना देगा इसमे बहुत सारे बयूटी एफ्फेक्ट है जिसका की आप इस्तेमाल आप अपने फोटो में कर सकते हे ।



BestMe Selfie Camera
अगर आप फोटो लेने और उसे सोशल मीडिया पे डालने के शौकीन हे तो इसमें बहुत सारे ऑप्शन है और इस ऐप का इस्तेमाल कर के आप अपने फोटो में इफ़ेक्ट के साथ अपने फोटो का कलर को भी एड्जस्ट कर सकते।





Camera Zoom FX
इस ऐप में बहुत सी चीजें  है जो की आप को सेल्फ़ी लेने में काफी मदद कर सकता इसमे आप टाइमर सेट कर सकते कॉलेज एफ्फेक्ट डाल सकते और अपने फोटो को पहले से बेहतर बना  सकते ।


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें