Computer , Laptop को फ़ास्ट कैसे बनाएं ।
क्या
आप हमेशा कंप्यूटर , लैपटॉप पे काम करते हें लेकिन आपका कंप्यूटर , लैपटॉप
का स्पीड आपके लिये सरदर्द बन गया तो अब आज जो हम आपको ट्रिक बता रहे
इससे आप आसानी से अपना कंप्यूटर लैपटॉप का स्पीड कुछ न कुछ बढ़ा ही सकते
हें । अगर आपका
Computer Laptop बहुत स्लो से काम कर रहा इससे आपको उसे यूज़ करने में
बहुत ज्यदा
प्रॉब्लम हो रहा तो ये टिप्स अपनाये और आप देखेंगे आप का कंप्यूटर लैपटॉप
का स्पीड पहले से ज्यदा बढ़ गया तो आये जानते कैसे अंपने कंप्यूटर , लैपटॉप
का स्पीड बढायें ।
Uninstall Unnecessary Program
कभी
-
कभी ऐसा होता है हम अपने Pc , Laptop में ऐसे बहुत सी सॉफ्टवेयर होता
जिनका इस्तेमाल हम कभी - कभी ही करते लेकिन Install कर के रखते तो ऐसे
सॉफ्टवेयर को जब ज़रूरत न हो हटा दे । जिन सॉफ्टवेर का इस्तेमाल आप ज्यदा
करते उन्हें ही अपने कंप्यूटर लैपटॉप में Install कर के रखें । उपयोग आप
जिस सॉफ्टवेर का उपयोग नहीं करते उसे अगर हटा देंगे इस से आपका RAM ज्यादा
फ्री रहेगा और स्पीड
ज्यादा बढ़ेगा ।
ये पढ़े : इन आसन तरीकों से आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इन्टनेट चलाये
ये पढ़े : इन आसन तरीकों से आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इन्टनेट चलाये
Clear Recycle Bin
रीसायकल
बिन को आप हमेशा क्लियर करते रहे । रीसायकल बिन को हम अपने PC Laptop का कूड़ा दान भी बोल सकते जहां हम अपने सिस्टम से
कुछ भी अगर डिलिट करते तो ये जाकर रीसायकल बिन में सेव हो जाता है । जिसका
सीधा असर हमारे कंप्यूटर लैपटॉप के स्पीड पे पड़ता हैं । इस लिये समय समय पे
उसे क्लेयर करते रहे ।
Disk Defragmenter
कभी
- कभी कंप्यूटर में कई फाइलें असंतुलन (डिसऑर्डर) तरीके से सेव होने लगती
है। डीफ्रैग्मेंट ऎसी फाइलों को एक साथ लगा कर ऑर्डर में ले आता है जिससें
हार्ड डिस्क में स्पेस बढ़ जाता है।और आपके सिस्टम स्लो हो जाता तो इसे इस
तरह हटाये । जिस ड्राइव को Defragment करना पहले उस ड्राइव पे क्लिक करे
Properties >Tool Uske > Defragment पे क्लिक करे । ऎसा करते ही सारी अंसतुलित फाइलें ऑर्डर में आ जाएंगी ।
Web Software
वेब सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।
अगर आप
गूगल डाक्यूमेंट, एडोब के बज़वर्ड या जोहो या पीपेल जैसे सॉफ्टवेयर से वो
सब कुछ हासिल कर सकते हैं जिसके आपको ज़रूरत है तो अलग से ऑफ़िस इंस्टाल
करने और उसे इस्तेमाल करने की आपको ज़रूरत क्या है?
एक ब्राउज़र में
काम करने वाले आज के वेब एप्लिकेशन लगभग सभी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं
और इस से आप अपने RAM को ज्यादा फ्री रख पायेंगे ।
Disk Cleanup
बहुत
बार ऐसा होता गैर जरूरी फाइल फोल्डर हमारे सिस्टम में सेव हो जाते इसे
हटाने के लिये आप डिस्क क्लीनअप का इस्तेमाल कर सकते हे इससे वो फाइल खुद
आपके कंप्यूटर लैपटॉप से हट जाएगा जिससे आपक स्पीड बढ़ जाएगा । इसे करने
के लिए जिस Drive को क्लीनअप करना हें उस ड्राइव पे माउस ले जायें राईट
क्लिक करे Properties में जायें डिस्क क्लीनअप करें ।
ये पढ़े : कंप्यूटर के बारे में क्या आप जानते है ये रोचक बातें
ये पढ़े : कंप्यूटर के बारे में क्या आप जानते है ये रोचक बातें
Install Anti Virus
कभी
- कभी वायरस के वजय से भी हमारा सिस्टम
स्लो हो जाता इस से बचने के लिये आप एक एंटी -वायरस का इस्तेमाल करे ये
आपके
सिस्टम को वायरस के अटैक से बचाएगा और आपके PC , Laptop के स्पीड को बनाये
रखेगा क्योकि कभी - कभी वायरस के वजय भी हमारा सिस्टम स्लो हो जाता इस लिए
अपने PC , Laptop को समय - समय पे एक अच्छे एंटी -वायरस से स्कैन करते
रहे इससे आपके कंप्यूटर , लैपटॉप में अगर वायरस के वजय आपका सिस्टम स्लो
हुआ होगा तो वो खुद ठीक हो जाएगा ।
Increase Ram
अगर
इन
तरीकों को अपनाने के बाद भी अगर आपका सिस्टम का स्पीड नहीं बढ़ा तो आप अपने
Ram की जांच करें की आपका रैम सही से काम कर रहा है या नहीं क्योकि कभी
कभी रैम में गंदा सब हो जाने से भी आपका कंप्यूटर स्लो हो सकता इस लिए उसे
साफ़ करके भी एक बार देख ले । और अगर आपका कंप्यूटर लैपटॉप का
रैम काफी कम है तो एक बार उसे बढ़ा करके भी देखें । इन बातो का ख्याल रख के आप अपने कंप्यूटर , लैपटॉप को फ़ास्ट रख सकते है ।

0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें