क्या आप जानते है व्हाट्स एप्प के इन खास फिचर के बारे में ।
आज कल WhatsApp का इतेमाल हर कोई करता है शायद ही कोई ऐसा होगा जो कि इस नाम से वाकिफ
नहीं
होगा लेकिन व्हाट्स एप्प में बहुत से ऐसे फिचर है जिसके बारे में आप या तो
जानते नहीं होंगे या उनका इस्तेमाल किये नहीं होंगे ये सारे फिचर आपके
काफी काम की है तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ व्हाट्स एप्प के खास फिचर के
बारे में बताते जो अगर आप व्हाट्स एप्प का इस्तेमाल ज्यदा करते तो इसके
बारे में आपके लिए जानना काफी जरुरी है तो आये जानते ।
Message Information
जानिए
आपके दोस्त ने मेसेज कब पढ़ा यह ज़्यादातर लोगो के साथ होता किसी स्पेशल
वन को मेसेज करने के बाद हमे इंतज़ार रहता हैं की उन्होने मेसेज पढ़ा कब और
हम यही सोचते रहते की हमारा मैसेज पढ़ा गया या नहीं तो अब आप व्हाट्स एप्प पे आसानी से पता
लगा सकते की आपका मेसेज कब पढ़ा गया है । अब ये जानना आसान है की आपका मैसेज कब पढ़ा गया या नहीं हम आपको इसे जानने का तरीका बता
रहें जो कैसे पता करे आपका मैसेज पढ़ा गया या नहीं तो इसके लिए आपने जो मैसेज सेंड किया हैं, उसे सेलेक्ट कीजिए
आपको उपर डिलीट बटन से पहले एक नया सिंबल दिखाई देगा यह इन्फो बटन होता
हैं इस पर क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा की आपका मैसेज कब पहुचा और कब
पढ़ा गया ।
ये पढ़ें : अगर आप फेसबुक पे ये काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता
ये पढ़ें : अगर आप फेसबुक पे ये काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता
Hide Last Seen
लास्ट सीन व्हाट्सएप्प का वो फिचर हें जिस से कोई भी आपका व्हाट्स एप्प पे ये जान सकता की आप
लास्ट
टाइम कब व्हाट्स एप्प चला रहे थे ये एक अच्छा फिचर हें लेकिन
कभी कभी ये परेशानी भी बन जाता तो हम आपको एक तरीका बता रहे जिससे
आप अपना व्हाट्स एप्प का लास्ट सीन को आसानी से दुसरो से छुपा सकते तो आये
जानते व्हाट्स एप्प लास्ट सीन
कैसे बंद करे ।
व्हाट्स एप्प लास्ट सीन हाईड करे :- इसके लिए आपको settings > account > privacy > lastseen
विकल्प
पर जाना होगा । यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे । Everyone, My contacts, Nobody
जैसे विकल्प मिलेंगे । इनमें से Nobody पर क्लिक करते ही आपका लास्ट सीन
टाइमस्टैम्प पूरी तरह से हाइड कर दिया जाएगा ।
IOS यूजर्स के लिए-
एप्पल आईफोन यूजर्स के लिए लास्ट सीन हाइड करने का फीचर काफी पहले से
उपलब्ध है । आईफोन में लास्ट सीन टाइमस्टैम्प सभी यूजर्स से एकसाथ हाइड किया
जा सकता है ।
हाइड करने के लिए :- Settings > Chat settings > Advanced> ‘Last Seen Timestamp’
विकल्प पर जाना होगा। यहां लास्ट सीन टाइमस्टैम्प को हाइड किया जा सकता है ।
Backup Whats app
अगर आप के मन में हमेशा ये डर रहता कही आपका सारा व्हाट्स एप्प डाटा कभी डिलीट न हो जाये तो अब डरने की कोंई बात नहीं व्हाट्स एप्प ने एक नया फिचर लाया है बैकअप व्हाट्स एप्प ये
सर्विस आपके काफी काम आ सकता और आपका ये डर हमेशा के लिये ख़त्म हो जायेगा
की कही आपका सारा व्हाट्स एप्प डाटा मिट ना जाये इसके लिये बस आपको करना
क्या है अपना सारा डाटा का बैकअप लेना है और उसे
गूगल ड्राइव में सेव कर देना है । ये करना बहुत आसान है आप इस तरह से अपना व्हाट्स एप्प बैकअप बना सकते है ।
इसे कैसे करे :- Settings
> पे जाये वहां Chat > एंड Calls > पे जाये और चैट बैकअप पे
क्लिक कर दे अब आपका सारा डाटा गूगल ड्राइव में स्टोर होता जायेगा । जब आपको
ज़रूरत हो आप वहां से अपना सारा डाटा पुनः कभी भी प्राप्त कर सकते ।
ये पढ़ें : एक फ़ोन में चलाये इस तरह से दो व्हाट्स एप्प
ये पढ़ें : एक फ़ोन में चलाये इस तरह से दो व्हाट्स एप्प
Auto Download
Whats App का
ये बहुत ही अच्छा फिचर ही जिस से आपके व्हाट्स एप्प पे कोई कुछ भी अगर
भेजता तो वो ऑटो मेटिक आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाता है ये वैसे तो बहुत
अच्छा फिचर है लेकिन कभी - कभी इस से प्रोब्लम ये होता जब हमारे फ़ोन में
डाटा कम और लिमिट में रहता और आप उस टाइम अगर चाहते आप ऐसे चीजो को
डाउनलोड न करे तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते इस से आप जब चाहेंगे तब ही आपका
वो चीज डाउनलोड होगा ।
व्हाट्स एप्प ऑटो डाउनलोड को कैसे रोके :- Menu
पे क्लिक करे > Chat Setting में जाये Media Auto Download को चुने
> When Using Mobile Data में इमेज , ऑडियो और विडियो सभी में लगे टिक
को हटा दे । ये आप अपने हिसाब से रख और हटा सकते ।
Data usage
ये
व्हाट्स एप्प का बहुत ही अच्छा फिचर है इसके द्वारा आप ये जान सकते की आप
व्हाट्स एप्प पे आज तक कितना डाटा यूज़ किये इससे आपको ये भी पता चल जाएगा
की आप व्हाट्स एप्प पे अपना कितना डाटा खर्च करते है । और आप चाहे तो इसमें
अपने जरुरत के हिसाब से अपना डाटा लिमिट भी यहां सेट कर सकते और अपना डाटा
बचा सकते । इसे सेट कैसे
करें Menu > में जायें Setting > पे जाये > Data Usage > पे
क्लिक करे और जाने आपने आज तक कितना डाटा यूज़ किया व्हाट्स एप्प पर ।
MapMyIndia के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहा क्लिक करें।
जवाब देंहटाएं