स्मार्ट फ़ोन से कंप्यूटर लैपटॉप में इन्टनेट चलायें ।
बहुत
बार ऐसा होता हम कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट यूज़ करना चाहते लेकिन कभी कभी ऐसा होता उस
टाइम आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन नही रहता है या फेल रहता हो तो चिंता मत करें हम आपको ऐसा ट्रिक बता रहे जिस से आप अपने
स्मार्ट फ़ोन से ही अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्ट कर के उसका आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे । तो आये जानते हम कंप्यूटर , लैपटॉप में अपने स्मार्ट फ़ोन से कैसे इन्टरनेट चलायें ।
अपने स्मार्ट फ़ोन से कंप्यूटर,लैपटॉप में इस तरह इन्टरनेट चलायें ।
तो आये जानते है हम अपने समार्ट फ़ोन से किस तरह से इन्टरनेट चला सकते है । वैसे तो हम अपने स्मार्ट फ़ोन से कंप्यूटर,लैपटॉप में
बहुत तरह से इन्टरनेट कनेक्ट कर सकते और इसका उपयोग कर सकते लेकिन आज हम आपको कुछ आसन ट्रिक बता
रहे जिससे आप आसानी से अपने फ़ोन से कंप्यूटर,लैपटॉप में इन्टरनेट चला
पाएंगे तो आये जानते कुछ ऐसे ट्रिक ।
USB tethering :- के द्वारा आप असानी से अपने कंप्यूटर,लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते ।
इसके
लिये आपको अपने फ़ोन को USB केबल से कंप्यूटर,लैपटॉप से कनेक्ट करना होगा
। कनेक्ट करने के बाद आप अब अपने फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन चालू कर दे । अब
अपने फ़ोन के Setting में जायें Tethering and portable hotspot पे जायें
और वहां जाकर USB Tethering पे टिक कर दे । और हो गया आपके कंप्यूटर लैपटॉप
में इन्टरनेट कनेक्ट ।
ये पढ़ें : अपने फ़ोन का इन्टरनेट स्पीड कैसे बढायें
ये पढ़ें : अपने फ़ोन का इन्टरनेट स्पीड कैसे बढायें
Wi-Fi Hotspot :- इसके द्वारा भी आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते ऐसे यूज़ करने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन का Mobile Hotspot में जाकर उसे चालू करें । चालू करने के लिए Setting में जाये Tethering and portable hotspot पे जाकर Mobile Hotspot को चालू कर दे । उसके बाद अपने कंप्यूटर लैपटॉप का Wi-Fi चालू कर के Add Device पे क्लिक कर के फ़ोन को ऐड कर ले ।
Bluetooth Tethering :- इस से भी आप इंटरनेट कनेक्ट कर सकते इसके लिये आप अपने फोन का और लैपटॉप कंप्यूटर का Bluetooth चालू करना होगा । फिर उसके बाद दोनों का पेयर बना ले । फ़ोन के Setting में जायें Tethering & Portable Hotspot पे क्लिक करें Bluetooth Tethering पे टिक करें और अपने कंप्यूटर लैपटॉप में आसानी से इन्टरनेट का मजा ले । इन सभी तरीकों से आप अपने स्मार्ट फोन से अपने कंप्यूटर,लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते हैं ।
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें