शनिवार, 1 अप्रैल 2017

फेसबुक के 10 खास फिचर जो आपके काफी काम की है



फेसबुक के 10 खास फिचर जो आपके काफी काम की है  ।

आज कल हर कोई फ़ेसबुक का नाम जानता और उसे यूज़  भी फेसबुक के इसी लोकप्रियता के वजय से इस में बदलाव होता ही रहता और राबर नए - नए  फिचर जोड़े जाते ताकि यूजर को इसे इस्तेमाल करने में और आसानी हो तो आज हम आपको फेसबुक के कुछ ऐसे ही Facebook के कुछ  खास फीचर के बारे में बता रहे जो शायद आप आज से पहले ना जानते हो ।



                1 - Activity Log
इसका इस्तमाल से आप आज तक Facebook पे जो सब किये वो सारी चीजें आप देख सकते आज तक आपने जो भी पोस्ट फोटो कुछ भी किया वो सारी चीज आप देख सकते है।
आप की सारी Activity फेसबुक के सर्वर पे सेव रहता जिसे आप कभी भी देख सकते हे ।
अपना एक्टिविटी देखने के लिये Setting में जाये Activity Log चुने ।



               2 - Timeline Review
अगर आप के फेसबुक Timeline Page पे बहुत से पोस्ट आते रहते अगर आप चाहते उसे रोकना तो इसका इस्तेमाल कर सकते । तब अगर कोई भी आप का Friends आपके टाइम लाइन पे कोई पोस्ट डालेगा तो वो आप की मर्ज़ी से दिखेगा । अगर आप उसे दिखाना चाहते या नहीं उसे अपने टाइम लाइन पे  । इसे यूज़ करने के लिये Settings & Privacy a में जाये Timeline & Tagging चुने Mange Tag पे क्लिक करे । लोगों द्वारा आपकी पोस्ट में जोड़े जाने वाले टैग के Facebook पर दिखाई देने से पहले उनकी समीक्षा करें? क्लिक करें  चालू करें क्लिक करें।



ये पढ़ें :  अगर आप फेसबुक पे ये काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा




              3 - Active Sessions
इसका इस्तेमाल हम तब करते मान लिजीये आप अपना Facebook अकॉउंट कही और किसी कंप्यूटर में खोले और जल्दी में लॉगआउट करना भूल गये । तो आप इसका इस्तेमाल करके यही से उस कंप्यूटर में खुला अकॉउंट लॉगआउट कर सकते हे ।
Settings & Privacy में जाये Security > Active Sessions पे क्लिक करे।
जब जो भी सत्र समाप्त करना चाहते हैं उसके आगे मौजूद बॉक्स पर क्लिक करें और Remove Selected क्लिक करें चयनित हटाएँ  टैप करके आप तुरंत ही उस कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट से लॉग आउट हो जाएँगे. ।



                4 - Trusted Contacts
इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते जब आप अपना पासवर्ड भूल गये आप का अकॉउंट नहीं खुल रहा तब आप इसके मदद से अपने चुने फ्रेंड से मदद ले सकते हे । इसे चुनने के लिये Security Settings पे क्लिक करे Trusted Contacts चुने 3-5 Friend को चुनें Confirm पे क्लिक करें ।



ये पढ़ें :  क्या आप जानते फेसबुक के बारे में ये रोचक बातें





               5 - Country Restriction
इसका इस्तेमाल से आप अगर चाहते हमरा फेसबुक पेज सिर्फ एक ही देश के लोग जैसे सिर्फ India के लोग देख सके तो इसका इस्तेमाल कर सकते है  और अगर चाहते किसी खास देश के लोग आपके फेसबुक पेज को ना देख पाए तो उस  देश को भी अपने फेसबुक पेज अकाउंट पर बैन कर सकते ।
इसे यूज़ करे Page Open करे  Settings में जाये General टेब चुने Country Restriction पे क्लिक करे ।



                6 - Page Moderation
इसका इस्तेमाल कर के आप कुछ Words को अपने कॉमेंट में ब्लॉक कर सकते हे ।अगर आप चाहते की आपके पोस्ट पे कुछ कॉमेंट करने वाला Word गलत तो आप उन वर्ड को ब्लॉक कर सकते हे ।
इसका इस्तेमाल करने के लिये अपना पेज के सेटिंग में जाये Page Moderation पे क्लिक करे ।
वो Word चूने जिसे आप कॉमेंट में ब्लॉक करना चाहते ।



ये पढ़ें :  क्या आप जानते है फेसबुक के इन कुछ खास फिचर के बारे में
 



                     7 - Send Instant Replies
इसका इस्तेमाल करके आप ऑटो रिप्लाई मेसेज सेट कर सकते हे ।
जब भी कोई आप के Facebook पेज पे मेसेज करेगा ये उसको तुरन्त ही एक मेसेज भेज देता है।
इसे यूज़ करने के लिये अपने पेज की Setting में जाये Messaging पे क्लिक करे Send Instant Replies to Anyone पे Who Message Your Page Yes करे ।



                   8 - Hide Post
कभी कभी हमारे Facebook  Wall पे फेसबुक के तरफ से Ad's दिखने लगती है या कोई हमारा फ्रेंड ही ऐसा पोस्ट डाल देता जो हमे ना पसंद हो तो आप इसका इस्तेमाल कर के उस पोस्ट को अपने Wall से Hide कर सकते हे । आप के Wall से जो पोस्ट Hide करना है उस पोस्ट के नीचे More पे क्लिक करे Hide Post को चुने  Save करे उसके बाद वो पोस्ट आपके टाइम लाइन पे नहीं दिखेगा  ।



                   9 - Saved post
अगर आप कभी Busy हो और आप को कोई पोस्ट पढ़ने का टाइम नहीं हो तो इसके मदद से आप वो पोस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट पे सेव कर के रख सकते और फिर जब खाली टाइम मिले आपको  तब उसे  पढ 
सकते हैं   Save Post को चुनने के लिये जो पोस्ट आप को सेव करना उस पे जाये More पे क्लिक करे Save Post करे  Save Post देखने के लिये होम पेज पे जाये Menu खोले इसमे आपको Save Page देखेगा उसे देखे ।



                  10 - Post Sedule
यह फेसबुक का एक नया फीचर है और किसी भी फेसबुक पेज के एडमिनिस्ट्रेटर के लिए बड़े काम की चीज है। शेड्यूल पोस्ट की मदद से आप किसी भी पोस्ट को अपनी मर्जी से तय तारीख और समय पर पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन यहां ये ध्यान रखना जरुरी है कि आप अगले छह महीने निश्चित समयावधि तक में ही किसी पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं । पोस्ट शेड्यूल करने के लिए आपको स्टेट्स बार के नीचे बने घड़ी के आइकन पर क्लिक कर पोस्टिंग की तारीख और समय तय करना होगा ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें