शुक्रवार, 31 मार्च 2017

ये है गूगल के कुछ बेस्ट सर्विस



ये है गूगल के कुछ बेस्ट सर्विस ।

Google का यूज़ तो हम सभी करते लेकिन क्या आप जानते गूगल के ये कुछ बेस्ट  सर्विस के बारे में अगर नहीं जानते तो आये जानते है ।
आज शायद ही कोई ऐसा होगा जो गूगल के नाम से वाकिफ नहीं होगा हमे कोई भी जानकारी पाना हो हम इसके लिये Google का उपयोग करते है लेकिन क्या आप जानते Google के सर्च इंजन के अलावा भी और बहुत से सर्विस है आज हम आप को गूगल के कुछ खास सर्विस के बारे में बताते वैसे तो गूगल के बहुत सी सर्विस है लेकिन आज हम उनमें जो ज्यादा पॉपुलर और खास सर्विस है उन सब के बारे में आपको बताते ।



G mail :- ये गूगल की बहुत ही पॉपुलर मेल सर्विस है जिसका हम इस्तेमाल किसी को मेल भेजने में करते है इसको Google ने 2004 में लाया जो की अब तक में बहुत ही पॉपुलर हो चूका है । जीमेल एक बहुत ही सुरक्षित मेल सर्विस है इसका सर्विस बेहद ही फ़ास्ट है अगर आप  Gmail  पे अकॉउंट बनाते तो उसके साथ ही आप अपना एक ही मेल का इस्तेमाल Google के और सभी सेवा में भी कर सकते है ।



 Google+ :-  गूगल प्लस ये एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है जिस को कि गूगल ने 2011 में लाया  ।
और तब से अभी तक इसके एक्टिव यूजर की संख्या लगभग 100 million के पार हो गया जो की बढ़ता ही जा रहा हैं । इसका इस्तेमाल भी हम फेसबुक ट्वीटर के तरह ही लोगों से जुड़े रहने के लिए कर सकते इसका नाम भी बेस्ट सोशल नेटवर्किंग साइट में आता है ।



Google Allo :- ये एक मोबाइल मैसेंजिंग ऐप्प हैं जिसे गूगल ने 2016 में लाया इसका इस्तेमाल आप  Android , i OS दोनों फ़ोन में कर सकते है । ये व्हाट्सप एप्प और सब के तरह ही एक मैसेंजिंग एप्प है ये बहुत ही सुरक्षित App है जिसे जल्दी हैक नहीं किया जा सकता । इसके द्वरा आप न्यूज़ भी पढ़ सकते हैं, और ये आपके भाषा को  ट्रांसलेट भी कर सकता हैं और भी बहुत से ऐसे फिचर है जिसे आप इसका उपयोग करने के बाद सिख सकते हैं ।


Google Dou : - ये एक Video Calling App  है इसे गूगल ने 2016 में लाया है । इस ऐप्प का साइज और सभी विडियो कॉलिंग ऐप्प के मुकाबले काफी कम है ये आपके फ़ोन की काफी कम मेमोरी को  यूज़ करता लेकिन फिर भी आप इसके द्वारा High Quality के Hd Video Calling कर सकते है । इसका Design भी बहुत ही simple है जिससे इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है । इसके द्वारा इन्टरनेट स्पीड कम भी हो तब भी आप विडियो कॉल कर सकते है ।
ये Android और i OS दोनों में यूज़ किया जा सकता ।


 ये पढ़ें : क्या आप जानते है गूगल के बारे में ये रोचक बातें



Google Drive :- ये गूगल कि एक फ्री ऑनलाइन डाटा स्टोर सर्विस है जिसको गूगल ने 2012 में लाया है इसमें आप अपना Images कोई भी Document  ऑनलाइन सेव कर 15 GB तक रख सकते ये बिल्कुल फ्री है आपसे इसका कोई चार्ज नहीं लिया जायेगा ये गूगल की फ्री सेवा है । जहां आप अपना फोटो विडियो ऑनलाइन स्टोर रख सकते हैं ।



Google Chrome :- एक फ्री वेब ब्रोशर है जिसे कि गूगल ने 2008 में लाया था इसे अभी तक में बहुत ही सुरक्षित वेब ब्रोसर माना जाता है । और इसमें बहुत से फिचर हैं इसे लगभग 45 भाषा में यूज़ किया जा सकता है । इसका आप उपयोग Android , i OS , Windows सभी में कर सकते । इसे काफी फ़ास्ट वेब ब्रोसर माना जाता  है ।



Google Ad-sense :- Google Ad Sense ये एक Advertising सर्विस है जिसे गूगल ने 2013 में शुरू किया । जिसके द्वारा गूगल को इनकम होता है साथ ही अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो आप अपने वेबसाइट पे Google Ad Sense के द्वारा ऐड लगा के पैसा कमा सकते । और आप चाहे तो अपना ऐड भी दे सकते गूगल Ad Words में जिसे गूगल Ad Sense के द्वारा ही लोगो तक पहुँचता हैं ।



 ये पढ़ें : क्या आप जानते है गूगल आपके बारे में ये बातें जानता है




Google Hangout :-  इसे गूगल ने 2013 में लाया ये एक मैसेंजिंग App हैं इसके द्वारा आप गूगल फ्रेंड से फोटो विडियो साझा कर सकते ये एक फ्री ऐप्प है इसका इस्तेमाल बिल्कुल ही फ्री हैं । इसका आप उपयोग Android , i OS और Windows में कर सकते । अगर आपके पास पहले से गूगल प्लस का अकॉउंट है तो आप इसका इस्तेमाल और अच्छे से कर सकते ।



Google Maps :- इसे गूगल ने 2005 में बनाया इसके द्वारा हम किसी भी जगह के बारे में रास्तों को खोजने में कर सकते । इसके द्वारा आप हर जगह की जानकारी ले सकते है । इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता Google ने अपने मैप के लिये 80 लाख 46 हजार सड़क के बराबर फोटोग्राफी लिया है । किसी भी जगह का पता आप गूगल मैप से आसानी से लगा सकते ।




Google Play :- गूगल ने इसे 2008 में लाया जिसके आने से मोबाइल वर्ल्ड में एक अलग क्रांति ला दिया ।
गूगल प्ले के द्वारा आप कोई सा भी ऐप्प अपने फ़ोन में फ्री में लोड कर सकते है ये गूगल कि एकदम बिल्कुल  फ्री सर्विस है बस इसका इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक जीमेल अकॉउंट होना चाहिए ।




Android Phone :- ये एक मोबाइल फ़ोन ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे गूगल ने 2008 में लाया और आज कल ज्यादा फ़ोन में इसे यूज़ किया जाता है जिस दिन से इसे लाया गया तब से अब तक इसमे बदलाव हो ही रहा हैं । गूगल ने अब तक इसमे 12 अपडेट कर चूका है जिनके नाम है  Cupcake , Donut , Eclair , Froyo, Gingerbread , Honeycomb, Ice Cream Sandwich , Jelly Bean , KitKat , Lollipop , Marshmallow, Nougat हैं



 ये पढ़ें : आप जानते है गूगल सर्च इंजन के ये खास बातें



YouTube :- इसे 2005 में गूगल ने खरीदा यूट्यूब के जरिये आप कोई भी विडियो ऑनलाइन देख सकते ये ऑनलाइन विडियो देखेने वाला नंबर एक साईट है जिसपर एजुकेशन से लेकर entertainment तक का विडियो इस पर आप सर्च कर के देख सकते है । इसपे आप अपना विडियो चैनल भी बना सकते और अपना उस पे विडियो डाल के पैसा भी कमा सकते है ।




Blogger :- ये गूगल की एक बहुत अच्छी सेवा है जिसका शुरुवात 1999 में ब्लॉग स्पॉट के रूप में किया गया बाद में 2003 में गूगल ने इसे खरीद लिया । ब्लॉगर के द्वारा आप अपना फ्री वेबसाइट बना कर ब्लॉगिंग कर सकते और उससे पैसे भी कमा सकते यहां वेबसाइट बनाना बिल्कुल आसान है इसके लिये जरूरी नहीं आपको वेबसाइट बनाने का पूरा ज्ञान हो तब ही बना सकते । तो ये सभी गूगल के बेस्ट सर्विस है । वैसे तो गूगल की बहुत सी सेवाएँ ही जिनके बारे में हम आगे भी बताते रहेंगे ।

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें