फेसबुक के ये 7 फिचर अगर आपको नहीं पसंद तो इसे ऐसे बंद करे ।
फेसबुक का इस्तेमाल तो हम सभी करते है लेकिन फेसबुक में बहुत से ऐसे खास फिचर है जो की है तो काफी काम की लेकिन कुछ लोगो को फेसबुक के ये फिचर पसंद नहीं आते है अगर आपको भी फेसबुक के ये 7 फिचर पसंद नहीं है तो आप इसे इस तरह से बंद कर सकते है ।
1 ➤ Facebook Chat फिचर को डिसएबल कैसे करें ।
फेसबुक का चैट फिचर
अपने आप में है तो बहुत ही अच्छा फिचर लेकिन जब कोई अनजान व्यक्ति बिना वजह
आपको चैट के लिए इन्वाइट करके परेशान करने लगता है तो यही फीचर आपको ऐसे
में परेशानी बन जाता । तो हम आपको बता रहे ऐसा ट्रिक जिस से आप इस परेशानी से मुत्ति पा सकते । और अपने फेसबुक चैट को बंद कर सकते हैं । इसे बंद करने के लिए आप सबसे पहले अपने मैन चैट लिस्ट में राइट साइड में जाकर क्लिक करें। वहां जाकर आपको Advance
Settling पर क्लिक करना है और वहां से आप अपना चैट को ऑन या ऑफ क्लिक करके उसे चेंज कर सकते
हैं ।
2 ➤Facebook News Feed कैसे बंद करे ।
फेसबुक न्यूज़ फीड ये
फेसबुक का बेहद अच्छा फिचर और खास फिचर है इस से आपको हर तरह की जानकारी आपके फेसबुक के होम पेज के टाइम लाइन
पे ही मिल जाता है । यह एक ही जगह पर आपको लगभग सारी जानकारी दे देती है । लेकिन फेसबुक के इस फिचर का कुछ लोगो का शिकायत रहता है कि इसमें से अधिकतर जानकारी या तो यूजर्स के काम की नहीं होती या उसे
मिलती ही नहीं । इसलिए बहुत से लोग चाहते इसे बंद कर दे या जो उनकी काम की जानकारी हो वो ही उन तक पहुचें अगर आप भी चाहते है ऐसा ही की आप जो न्यूज़ देखन चाहें वो ही आपके टाइम लाइन पे दिखे तो Facebook App या Facebook Lite एप्प में एक ऎसा ऑप्शन दिया है
जिसके जरिए आप न्यूजफीड को भी एडिट कर सकते हैं और जो न्यूज़ आपको नहीं पसंद उसे अपने टाइम लाइन से हटा भी सकते है । इसके लिए आपको करना क्या है अपने News Feed को ओपन करना है और जो न्यूज़ को आपको अपने न्यूज़ फीड से हटाना है उसके ऊपर एक ऑप्शन होगा जिसमें आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे ।
1 ⇒ Share
2 ⇒ View Story
3 ⇒ I dont' want to see this
आपको
यहां 3 ऑप्शन जो है 1-Share अगर आप उस पोस्ट को शेयर करना चाहते तो इसका इस्तेमाल कर सकते। 2 - View Story अगर आप उस न्यूज़ को पढ़ना या उसके बारे में जानने के लिए इसका उपयोग कर सकते । 3 - I dont' want to see this इसका चुनाव कर के आप उस पोस्ट को अपने टाइम लाइन से हटा सकते । जिसके बाद आप अपनी इच्छानुसार न्यूज प्राप्त करेंगे।
ये पढ़ें : फेसबुक पे अगर आप ये सब काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा
ये पढ़ें : फेसबुक पे अगर आप ये सब काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा
3 ➤Facebook Auto Play Video को कैसे रोके ।
Facebook
ने ये एक नया फीचर लाया हैं जिसके द्वारा अगर कोई विडियो आपके न्यूज़ फीड
में आता वो स्वतः ही चलने लगता यह फीचर पब्लिशर्स और एडवटाइजर्स के लिए
बहुत फायदेमंद है लेकिन जिन यूजर्स का इंटरनेट डाटा का बजट कम होता है यह
उनका बजट बिगाड सकता है, और अगर आप भी इस ऑटो प्ले वीडियो से परेशान हैं तो कोई
बात नहीं इसे बडी अासानी से आप बंद कर सकते है । इसे बंद करने के लिये अपने फेसबुक अकाउंट के Setting में जायें Video में पे क्लिक करे Auto Play विडियो पे जाकर बंद कर दे अब आपके फेसबुक टाइम लाइन पे कोंई भी विडियो खुद नहीं चलेगा जब तक आप खुद उसे प्ले नहीं करेंगे ।
4 ➤Facebook Game Request को कैसे ब्लॉक करें ।
अगर आपके फेसबुक पे भी आए दिन गेम रिक्वेस्ट आते रहते और आप भी बार - बार आने वाले इन रिक्वेस्ट से परेशान हें । तो
हम आपको येसा ट्रिक बता रहे जिस से आप येसे अनचाहे रिक्वेस्ट को बंद कर
सकते । इसके लिए आप सैटिंग्स पेज खोले और वहां पर ब्लाकिंग टैब ओपन करें।
वहां पर ब्लॉक एप इन्वाइट्स में जाकर आप जिस भी एप या गेम रिक्वेस्ट को
ब्लॉक करना चाहते हैं, उसका नाम टाइप कर दें। यही नहीं यदि आप किसी खास
फ्रेंड की भेजी गई अनचाही गेम रि क्वेस्ट को भी ब्लॉक करना चाहते हैं तो उसके लिए
भी यह तरीका काम का है ।
5 ➤Facebook One This Day बंद करे ।
ये
फेसबुक का वो फिचर है जिसमे आपके किसी अचानक पुरानी फोटो आपकी स्क्रीन पर
आ जाती है और आपको किसी भी दिन के बारे में याद दिलाया जाता है । ये
फेसबुक इस लिये करता फेसबुक की यह पहल है कि आपके दोस्त आपकी
ज्यादा-से-ज्यादा फोटो या पोस्ट पर कमेंट या लाइक करें।
फेसबुक का ये मकसद हें आप इससे फेसबुक पे अपना ज्यदा समय बिताये जिससे फेसबुक को ऐड दिखाने में आसानी होगा ।
अगर
आप ऑन दिस डे' इसे बंद करना चाहते तो अपनाए की यह खास टिप्स: सबसे
पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर फेसबुक पर लॉग इन कर लीजिए 1 - अपनी
स्क्रीन पर बायीं तरफ App पर क्लिक कर दीजिए और उसके बाद 'ऑन दिस डे' पर
क्लिक करें।
2- अब बारी है 'प्रेफेरेंसेज़' पर क्लिक करने की और जहां
पर 'डेट' और 'फ़िल्टर' लिखा है उसके लिए 'एडिट' पर क्लिक करें और 'सेलेक्ट
डेट्स' चुन लें । उसके बाद 'स्टार्ट डेट' में कोई ऐसी तारीख चुन लीजिए जब
अपने फेसबुक ज्वाइन नहीं किया था।
3 - 'एंड डेट' में कोई तारीख चुन
लीजिए जो अब से 50 साल बाद हो। उसके बाद 'डन' और फिर 'सेव' कर दीजिए। इसके
बाद फेसबुक आपको 'ऑन दिस डे' के बारे में कभी नहीं बताएगा।
6 ➤ Facebok कुछ लोगो का चैट ऑफ करे ।
अगर
आप चाहते हैं कि आप फेसबुक पर ऑनलाइन रहते हुए भी चुनिंदा या सब लोगों को
ऑफलाइन नजर आएं, तो इसका भी तरीका है। आप चाहें जिन लोगो को उन्ही लोगो को ऑनलाइन दिखेंगे इसके लिए अपना फेसबुक अकाउंट खोले अपने मॉनीटर के दाहिनी ओर नीचे की
तरफ मौजूद चैट ऑप्शन पर जाएं और Advanced Chat Settings को चुने Turn off
chat for only some contacts में आप जिसको चैट ऑफ रखना चाहते उसका नाम टाइप करके सेव कर दे । यहाँ आप चाहे तो अपना एक अलग चैट लिस्ट भी बना सकते उदाहरण के लिए ब्लॉक लिस्ट । इस
ब्लॉक लिस्ट नामक नई लिस्ट में आप उन लोगों का नाम सिलेक्ट कर ड्रेग कर
सकते हैं जिनसे आप बात नहीं करना चाहते। इसके बाद आप अपने स्टेट्स को इस
खास ग्रुप के लिए ऑफलाइन सेट कर सकते । इससे आप आप फेसबुक पर तो होंगे, लेकिन इस ग्रुप को ऑनलाइन नजर नहीं आएंगे ।
7 ➤ Facebook Location ऑफ करे ।
फेसबुक
का ये प्रभावी सिस्टम हमारी प्राइवेसी के लिए खतरा है. अगर हम न चाहें कि
कोई हमारा पीछा करे, तब भी ये हमारी लोकेशन ट्रैक करके हमारे बारे में औरों
को बताता रहेगा. ऐसे में जरूरी है कि इससे बचा जाए.
फेसबुक पर
फ्रेंड सजेशन और अपने लोकेशन को ट्रैक होने से बचाने के लिए आपको सेटिंग
में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे. आप अपने फेसबुक ऐप के अंदर जाएं, और सेटिंग
का ऑप्शन चुनें. इसमें से आप ऐप की कटिगिरी में जाकर फेसबुक चुनें और उसने
अंदर जाकर लोकेशन को ऑफ कर दें. लीजिए, मिल गया छुटकारा.