मंगलवार, 9 जनवरी 2018

फेसबुक के ये 7 फिचर अगर आपको नहीं पसंद इसे ऐसे बंद करे


फेसबुक के ये 7 फिचर अगर आपको नहीं पसंद तो इसे ऐसे बंद करे  

फेसबुक का इस्तेमाल तो हम सभी करते है लेकिन फेसबुक में बहुत से ऐसे खास फिचर है जो की है तो काफी काम की लेकिन  कुछ लोगो को फेसबुक के ये फिचर पसंद नहीं आते है अगर आपको भी फेसबुक के ये 7 फिचर पसंद नहीं है तो आप इसे इस तरह से बंद कर सकते  है ।



1  ➤ Facebook Chat फिचर को डिसएबल कैसे करें
फेसबुक का चैट फिचर  अपने आप में है तो बहुत ही अच्छा फिचर  लेकिन जब कोई अनजान व्यक्ति बिना वजह आपको चैट के लिए इन्वाइट करके परेशान करने लगता है तो यही फीचर आपको ऐसे में परेशानी बन जाता । तो हम आपको बता रहे ऐसा ट्रिक जिस से आप इस परेशानी से मुत्ति  पा सकते । और अपने फेसबुक चैट को बंद कर सकते हैं इसे बंद करने के लिए आप सबसे पहले अपने  मैन चैट लिस्ट में राइट साइड में जाकर क्लिक करें। वहां जाकर आपको  Advance Settling पर क्लिक करना है और वहां से आप अपना  चैट को ऑन या ऑफ क्लिक करके उसे चेंज कर सकते हैं ।





2  ➤Facebook News Feed कैसे  बंद करे
फेसबुक न्यूज़ फीड ये फेसबुक का बेहद अच्छा फिचर और खास फिचर है इस से आपको हर तरह की जानकारी आपके फेसबुक के होम पेज के टाइम लाइन पे ही मिल जाता  है । यह एक ही जगह पर आपको लगभग सारी जानकारी दे देती है । लेकिन फेसबुक के इस फिचर का कुछ लोगो का शिकायत रहता है कि  इसमें से अधिकतर जानकारी या तो यूजर्स के काम की नहीं होती या उसे मिलती ही नहीं । इसलिए बहुत से लोग चाहते इसे बंद कर दे या जो उनकी काम की जानकारी हो वो ही उन तक पहुचें अगर आप भी चाहते है ऐसा ही की आप जो न्यूज़ देखन चाहें वो ही आपके टाइम लाइन पे दिखे तो  Facebook App या Facebook Lite एप्प में एक ऎसा ऑप्शन दिया है जिसके जरिए आप न्यूजफीड को भी एडिट  कर सकते हैं और जो न्यूज़ आपको नहीं पसंद उसे अपने टाइम लाइन से हटा भी सकते है । इसके लिए आपको करना क्या है अपने News Feed को ओपन करना है  और जो न्यूज़ को आपको अपने न्यूज़ फीड से हटाना है उसके ऊपर एक ऑप्शन होगा जिसमें आपको 3 ऑप्शन मिलेंगे
1 Share
2 View Story
3 I dont' want to see this
आपको यहां 3 ऑप्शन जो है 1-Share अगर आप उस पोस्ट को शेयर करना चाहते तो इसका इस्तेमाल कर सकते  2 - View Story अगर आप उस न्यूज़ को पढ़ना या उसके बारे में जानने के लिए इसका उपयोग कर सकते 3 - I dont' want to see this इसका चुनाव कर के आप उस पोस्ट को अपने टाइम लाइन से हटा सकते । जिसके बाद आप अपनी इच्छानुसार न्यूज प्राप्त करेंगे।




ये पढ़ें : फेसबुक पे अगर आप ये सब काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा





➤Facebook Auto Play Video को कैसे रोके ।
Facebook  ने ये  एक नया फीचर लाया हैं जिसके द्वारा  अगर कोई विडियो आपके न्यूज़ फीड में आता वो स्वतः ही चलने लगता यह फीचर पब्लिशर्स और एडवटाइजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन जिन यूजर्स का इंटरनेट डाटा का बजट कम होता है यह उनका बजट बिगाड सकता है, और अगर आप भी इस ऑटो प्ले वीडियो से परेशान हैं तो कोई बात नहीं इसे बडी अासानी से आप बंद कर सकते  है । इसे बंद करने के लिये अपने फेसबुक अकाउंट के Setting में जायें Video में पे क्लिक करे Auto Play विडियो पे जाकर बंद कर दे अब आपके फेसबुक टाइम लाइन पे कोंई भी विडियो खुद नहीं चलेगा जब तक आप खुद उसे प्ले नहीं करेंगे




Facebook Game Request  को  कैसे ब्लॉक करें ।
अगर आपके  फेसबुक पे भी आए दिन गेम रिक्वेस्ट आते रहते और आप भी बार - बार आने वाले इन रिक्वेस्ट से परेशान हें  । तो हम आपको येसा ट्रिक बता रहे जिस से आप येसे अनचाहे  रिक्वेस्ट को बंद कर सकते । इसके लिए आप सैटिंग्स पेज खोले और वहां पर ब्लाकिंग टैब ओपन करें। वहां पर ब्लॉक एप इन्वाइट्स में जाकर आप जिस भी एप या गेम रिक्वेस्ट को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसका नाम टाइप कर दें। यही नहीं यदि आप किसी खास फ्रेंड की भेजी गई अनचाही गेम रि क्वेस्ट को भी ब्लॉक करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यह तरीका काम का  है ।




Facebook One This Day  बंद  करे
ये फेसबुक का वो फिचर है जिसमे आपके किसी अचानक पुरानी फोटो आपकी स्क्रीन पर आ जाती है और आपको किसी भी दिन के बारे में याद दिलाया  जाता  है । ये  फेसबुक इस लिये करता फेसबुक की यह पहल है कि आपके दोस्त आपकी ज्यादा-से-ज्यादा फोटो या पोस्ट पर कमेंट या लाइक करें।
फेसबुक का ये मकसद  हें आप  इससे  फेसबुक  पे  अपना  ज्यदा  समय बिताये  जिससे  फेसबुक को ऐड दिखाने  में आसानी  होगा ।
अगर आप  ऑन दिस डे'  इसे बंद करना चाहते तो  अपनाए  की यह खास टिप्स: सबसे पहले अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप पर फेसबुक पर लॉग इन कर लीजिए 1 - अपनी स्क्रीन पर बायीं तरफ App पर क्लिक कर दीजिए और उसके बाद 'ऑन दिस डे' पर क्लिक करें।
2- अब बारी है 'प्रेफेरेंसेज़' पर क्लिक करने की और जहां पर 'डेट' और 'फ़िल्टर' लिखा है उसके लिए 'एडिट' पर क्लिक करें और 'सेलेक्ट डेट्स' चुन लें । उसके बाद 'स्टार्ट डेट' में कोई ऐसी तारीख चुन लीजिए जब अपने फेसबुक ज्वाइन नहीं किया था।
3 - 'एंड डेट' में कोई तारीख चुन लीजिए जो अब से 50 साल बाद हो। उसके बाद 'डन' और फिर 'सेव' कर दीजिए। इसके बाद फेसबुक आपको 'ऑन दिस डे' के बारे में कभी नहीं बताएगा।





Facebok कुछ लोगो का चैट ऑफ करे
अगर  आप चाहते हैं कि आप फेसबुक पर ऑनलाइन रहते हुए भी चुनिंदा या सब लोगों को ऑफलाइन नजर आएं, तो इसका भी तरीका है। आप चाहें जिन लोगो को उन्ही लोगो को ऑनलाइन दिखेंगे इसके लिए अपना फेसबुक अकाउंट खोले अपने मॉनीटर के दाहिनी ओर नीचे की तरफ मौजूद चैट ऑप्शन पर जाएं और Advanced Chat Settings को चुने Turn off chat for only some contacts में आप जिसको चैट ऑफ रखना चाहते उसका नाम टाइप करके सेव कर दे यहाँ आप चाहे तो अपना एक अलग चैट लिस्ट भी बना सकते  उदाहरण के लिए ब्लॉक लिस्ट ।  इस ब्लॉक लिस्ट नामक नई लिस्ट में आप उन लोगों का नाम सिलेक्ट कर ड्रेग कर सकते हैं जिनसे आप बात नहीं करना चाहते। इसके बाद आप अपने स्टेट्स को इस खास ग्रुप के लिए ऑफलाइन सेट कर सकते । इससे आप आप फेसबुक पर तो होंगे, लेकिन इस ग्रुप को ऑनलाइन नजर नहीं आएंगे ।




Facebook Location ऑफ करे ।
 फेसबुक का ये प्रभावी सिस्टम हमारी प्राइवेसी के लिए खतरा है. अगर हम न चाहें कि कोई हमारा पीछा करे, तब भी ये हमारी लोकेशन ट्रैक करके हमारे बारे में औरों को बताता रहेगा. ऐसे में जरूरी है कि इससे बचा जाए.
फेसबुक पर फ्रेंड सजेशन और अपने लोकेशन को ट्रैक होने से बचाने के लिए आपको सेटिंग में जाकर कुछ बदलाव करने होंगे. आप अपने फेसबुक ऐप के अंदर जाएं, और सेटिंग का ऑप्शन चुनें. इसमें से आप ऐप की कटिगिरी में जाकर फेसबुक चुनें और उसने अंदर जाकर लोकेशन को ऑफ कर दें. लीजिए, मिल गया छुटकारा.

गुरुवार, 6 अप्रैल 2017

क्या आप जानते है व्हाट्स एप्प के इन खास फिचर के बारे में


क्या आप जानते है व्हाट्स एप्प के इन खास फिचर के बारे में 

आज कल WhatsApp  का इतेमाल हर कोई करता है  शायद ही कोई ऐसा  होगा जो कि इस नाम से वाकिफ
नहीं होगा लेकिन व्हाट्स एप्प में बहुत से ऐसे फिचर है जिसके बारे में आप या तो जानते नहीं होंगे या उनका इस्तेमाल किये नहीं होंगे ये सारे फिचर आपके काफी काम की है  तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ व्हाट्स एप्प के  खास फिचर के बारे में बताते जो अगर आप व्हाट्स एप्प  का इस्तेमाल ज्यदा करते तो इसके बारे में आपके लिए जानना  काफी जरुरी है तो आये जानते  ।





Message Information
जानिए आपके दोस्त ने मेसेज कब पढ़ा  यह ज़्यादातर लोगो के साथ होता किसी स्पेशल वन को मेसेज करने के बाद हमे इंतज़ार रहता हैं की उन्होने मेसेज पढ़ा कब और हम यही सोचते रहते की हमारा मैसेज पढ़ा गया या नहीं तो अब आप व्हाट्स एप्प पे आसानी से पता लगा सकते की आपका मेसेज कब पढ़ा गया है अब ये जानना आसान है की आपका मैसेज कब पढ़ा गया या नहीं हम आपको इसे जानने का तरीका बता रहें जो कैसे पता करे आपका मैसेज पढ़ा गया या नहीं तो इसके लिए आपने जो मैसेज सेंड किया हैं, उसे सेलेक्ट कीजिए आपको उपर डिलीट बटन से पहले एक नया सिंबल दिखाई देगा यह इन्फो बटन होता हैं  इस पर क्लिक करते ही आपको पता चल जाएगा की आपका मैसेज कब पहुचा और कब पढ़ा गया ।




ये पढ़ें :  अगर आप फेसबुक पे ये काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता





Hide Last Seen
लास्ट सीन व्हाट्सएप्प का वो  फिचर हें जिस से  कोई  भी  आपका  व्हाट्स एप्प पे  ये  जान सकता  की  आप
लास्ट टाइम  कब व्हाट्स एप्प चला रहे थे  ये  एक  अच्छा  फिचर  हें  लेकिन  कभी  कभी  ये  परेशानी  भी  बन  जाता  तो हम आपको एक तरीका  बता रहे जिससे आप अपना व्हाट्स एप्प का लास्ट सीन को आसानी से दुसरो से छुपा सकते तो आये  जानते  व्हाट्स एप्प लास्ट सीन  कैसे  बंद  करे ।

व्हाट्स एप्प लास्ट सीन हाईड करे :- इसके लिए आपको  settings > account > privacy > lastseen
विकल्प पर जाना होगा । यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे । Everyone, My contacts, Nobody जैसे विकल्प मिलेंगे । इनमें से Nobody पर क्लिक करते ही आपका लास्ट सीन टाइमस्टैम्प पूरी तरह से हाइड कर दिया जाएगा ।
IOS यूजर्स के लिए- एप्पल आईफोन यूजर्स के लिए लास्ट सीन हाइड करने का फीचर काफी पहले से उपलब्ध है । आईफोन में लास्ट सीन टाइमस्टैम्प सभी यूजर्स से एकसाथ हाइड किया जा सकता है ।
हाइड करने के लिए :- Settings > Chat settings > Advanced> ‘Last Seen Timestamp’
विकल्प पर जाना होगा। यहां लास्ट सीन टाइमस्टैम्प को हाइड किया जा सकता है ।




Backup Whats app
 अगर आप के मन में हमेशा ये डर रहता कही आपका सारा व्हाट्स एप्प  डाटा कभी डिलीट न हो जाये  तो अब डरने की कोंई बात नहीं व्हाट्स एप्प ने एक नया फिचर लाया है बैकअप व्हाट्स एप्प ये सर्विस आपके काफी काम आ सकता और आपका ये डर हमेशा के लिये ख़त्म हो जायेगा की कही आपका सारा व्हाट्स एप्प डाटा मिट ना जाये  इसके लिये बस आपको करना क्या है अपना सारा डाटा का बैकअप लेना है और उसे गूगल ड्राइव में सेव कर देना है । ये करना बहुत आसान है आप इस तरह से अपना व्हाट्स एप्प बैकअप बना सकते है
इसे कैसे करे :- Settings > पे जाये वहां Chat > एंड Calls > पे जाये  और चैट बैकअप पे क्लिक कर दे अब आपका सारा डाटा गूगल ड्राइव में स्टोर होता जायेगा । जब आपको ज़रूरत हो आप वहां से अपना सारा डाटा पुनः  कभी भी प्राप्त कर सकते ।




 ये पढ़ें : एक फ़ोन में चलाये इस तरह से दो व्हाट्स एप्प





Auto  Download
Whats App का ये बहुत ही अच्छा फिचर ही जिस से आपके  व्हाट्स एप्प पे कोई कुछ भी अगर भेजता तो वो ऑटो मेटिक आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाता है  ये वैसे तो बहुत  अच्छा फिचर है  लेकिन कभी - कभी इस से प्रोब्लम ये होता जब हमारे फ़ोन में डाटा कम और लिमिट में रहता और आप उस टाइम अगर चाहते आप ऐसे चीजो को डाउनलोड न करे तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते इस से आप जब चाहेंगे तब ही आपका वो चीज डाउनलोड होगा ।
व्हाट्स एप्प ऑटो डाउनलोड को कैसे  रोके :-  Menu पे क्लिक करे > Chat Setting में जाये Media Auto Download को चुने > When Using Mobile Data में इमेज , ऑडियो  और विडियो सभी  में लगे टिक को हटा दे । ये आप अपने हिसाब से रख और हटा सकते ।





Data usage
ये व्हाट्स एप्प का बहुत ही अच्छा फिचर है  इसके द्वारा आप ये जान सकते की आप व्हाट्स एप्प पे आज तक कितना डाटा यूज़ किये इससे आपको ये भी पता चल जाएगा की आप व्हाट्स एप्प पे अपना कितना डाटा खर्च करते है । और आप चाहे तो इसमें  अपने जरुरत के हिसाब से अपना डाटा लिमिट भी यहां सेट कर सकते और अपना डाटा बचा सकते । इसे सेट  कैसे करें  Menu > में जायें Setting > पे जाये > Data Usage > पे क्लिक करे और जाने आपने आज तक  कितना डाटा यूज़ किया व्हाट्स एप्प पर ।

रविवार, 2 अप्रैल 2017

कंप्यूटर लैपटॉप को फ़ास्ट कैसे बनाएं



Computer , Laptop को फ़ास्ट कैसे बनाएं

क्या आप हमेशा कंप्यूटर , लैपटॉप पे काम करते हें लेकिन आपका कंप्यूटर , लैपटॉप का स्पीड आपके लिये सरदर्द बन गया तो अब आज जो हम आपको ट्रिक  बता रहे इससे आप आसानी से अपना कंप्यूटर लैपटॉप का स्पीड कुछ न कुछ बढ़ा ही सकते हें  । अगर आपका Computer Laptop  बहुत स्लो से काम कर रहा इससे आपको उसे यूज़ करने में  बहुत ज्यदा  प्रॉब्लम हो रहा तो ये  टिप्स अपनाये और आप देखेंगे आप का कंप्यूटर लैपटॉप का स्पीड पहले से ज्यदा बढ़ गया तो आये जानते कैसे अंपने कंप्यूटर , लैपटॉप का स्पीड बढायें  ।





Uninstall Unnecessary Program
कभी - कभी ऐसा होता है हम अपने Pc , Laptop में ऐसे बहुत सी सॉफ्टवेयर होता जिनका  इस्तेमाल हम कभी - कभी ही करते लेकिन Install कर के रखते तो ऐसे सॉफ्टवेयर को जब ज़रूरत न हो हटा दे । जिन सॉफ्टवेर का इस्तेमाल आप ज्यदा करते उन्हें ही अपने कंप्यूटर लैपटॉप में Install कर के रखें ।  उपयोग आप जिस सॉफ्टवेर का उपयोग नहीं  करते उसे अगर हटा देंगे इस से आपका RAM ज्यादा फ्री रहेगा और स्पीड ज्यादा बढ़ेगा ।



ये पढ़े : इन आसन तरीकों से आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इन्टनेट चलाये  




Clear Recycle Bin
रीसायकल बिन को आप  हमेशा क्लियर करते रहे ।  रीसायकल बिन को हम  अपने PC Laptop का कूड़ा दान भी बोल सकते जहां हम अपने सिस्टम से कुछ भी अगर डिलिट करते तो ये जाकर रीसायकल बिन में सेव हो जाता है । जिसका सीधा असर हमारे कंप्यूटर लैपटॉप के स्पीड पे पड़ता हैं । इस लिये समय समय पे उसे क्लेयर करते रहे ।



Disk Defragmenter
कभी - कभी कंप्यूटर में कई फाइलें असंतुलन (डिसऑर्डर) तरीके से सेव होने लगती है। डीफ्रैग्मेंट ऎसी फाइलों को एक साथ लगा कर ऑर्डर में ले आता है जिससें हार्ड डिस्क में स्पेस बढ़ जाता है।और आपके सिस्टम स्लो हो  जाता तो इसे इस तरह हटाये । जिस ड्राइव को Defragment करना पहले उस ड्राइव पे क्लिक करे Properties >Tool Uske > Defragment पे क्लिक करे ।   ऎसा करते ही सारी अंसतुलित फाइलें ऑर्डर में आ जाएंगी ।

 


Web Software
वेब सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें।
अगर आप गूगल डाक्यूमेंट, एडोब के बज़वर्ड या जोहो या पीपेल जैसे सॉफ्टवेयर से वो सब कुछ हासिल कर सकते हैं जिसके आपको ज़रूरत है तो अलग से ऑफ़िस इंस्टाल करने और उसे इस्तेमाल करने की आपको ज़रूरत क्या है?
एक ब्राउज़र में काम करने वाले आज के वेब एप्लिकेशन लगभग सभी ज़रूरतों को पूरा कर सकते हैं और इस से आप अपने RAM को ज्यादा फ्री रख पायेंगे ।



Disk Cleanup
बहुत बार ऐसा होता गैर जरूरी फाइल फोल्डर हमारे सिस्टम में सेव हो जाते इसे हटाने के लिये आप डिस्क क्लीनअप का इस्तेमाल कर सकते हे इससे वो फाइल खुद आपके कंप्यूटर लैपटॉप से हट जाएगा जिससे आपक स्पीड बढ़ जाएगा  ।  इसे करने के लिए  जिस Drive को क्लीनअप करना हें उस ड्राइव पे माउस ले जायें राईट क्लिक करे Properties में जायें डिस्क क्लीनअप करें ।



 ये पढ़े : कंप्यूटर के बारे में क्या आप जानते है ये रोचक बातें



Install Anti Virus
कभी - कभी वायरस के वजय से भी हमारा सिस्टम स्लो हो जाता इस से बचने के लिये आप एक एंटी -वायरस का इस्तेमाल करे ये आपके सिस्टम को वायरस के अटैक से बचाएगा और आपके PC , Laptop के स्पीड को बनाये रखेगा क्योकि कभी - कभी वायरस के वजय भी हमारा सिस्टम स्लो हो जाता इस लिए अपने PC , Laptop को समय - समय पे एक अच्छे  एंटी -वायरस से स्कैन करते रहे इससे आपके कंप्यूटर , लैपटॉप में अगर वायरस के वजय आपका सिस्टम स्लो हुआ होगा तो वो खुद ठीक हो जाएगा  ।




Increase Ram
अगर इन तरीकों को अपनाने के बाद भी अगर आपका सिस्टम का स्पीड नहीं बढ़ा तो आप अपने Ram की जांच करें  की आपका रैम सही से काम कर रहा है या नहीं क्योकि कभी कभी रैम  में गंदा सब हो जाने से भी आपका कंप्यूटर स्लो हो सकता इस लिए उसे साफ़ करके भी एक बार देख ले ।  और अगर आपका कंप्यूटर लैपटॉप का  रैम काफी कम है तो एक बार उसे बढ़ा करके भी  देखें । इन बातो का ख्याल रख के आप अपने कंप्यूटर , लैपटॉप को फ़ास्ट रख सकते है

शनिवार, 1 अप्रैल 2017

स्मार्ट फ़ोन से कंप्यूटर लैपटॉप में इन्टनेट चलायें

स्मार्ट फ़ोन से कंप्यूटर लैपटॉप में इन्टनेट चलायें ।

बहुत बार ऐसा होता हम कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट यूज़ करना चाहते लेकिन कभी कभी ऐसा होता उस टाइम आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन नही रहता है या फेल रहता हो तो चिंता मत करें हम आपको  ऐसा  ट्रिक बता रहे जिस से आप अपने स्मार्ट फ़ोन से ही अपने कंप्यूटर लैपटॉप में इंटरनेट कनेक्ट कर के उसका आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे । तो आये जानते हम कंप्यूटर , लैपटॉप में अपने स्मार्ट फ़ोन से कैसे इन्टरनेट चलायें ।




अपने स्मार्ट फ़ोन से कंप्यूटर,लैपटॉप में इस तरह इन्टरनेट  चलायें ।
तो आये जानते है हम अपने समार्ट फ़ोन से किस तरह से इन्टरनेट चला सकते है   वैसे तो हम अपने स्मार्ट फ़ोन से कंप्यूटर,लैपटॉप में बहुत तरह से इन्टरनेट कनेक्ट कर सकते और इसका उपयोग कर सकते लेकिन आज हम आपको कुछ आसन ट्रिक बता रहे जिससे आप आसानी से अपने फ़ोन से कंप्यूटर,लैपटॉप में इन्टरनेट चला पाएंगे तो आये जानते कुछ ऐसे ट्रिक ।



USB tethering  :- के द्वारा आप असानी से अपने कंप्यूटर,लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते ।
इसके लिये आपको अपने फ़ोन को USB केबल से कंप्यूटर,लैपटॉप से कनेक्ट करना होगा । कनेक्ट करने के बाद आप अब अपने फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन चालू कर दे । अब अपने फ़ोन के Setting में जायें Tethering and portable hotspot पे जायें और वहां जाकर USB Tethering पे टिक कर दे । और हो गया आपके कंप्यूटर लैपटॉप में इन्टरनेट कनेक्ट ।




ये पढ़ें : अपने फ़ोन का इन्टरनेट स्पीड कैसे बढायें



Wi-Fi Hotspot :- इसके द्वारा भी आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में  इंटरनेट चला सकते ऐसे यूज़ करने के लिए  सबसे पहले अपने फ़ोन का Mobile Hotspot में जाकर उसे चालू करें । चालू करने के लिए Setting में जाये Tethering and portable hotspot पे जाकर Mobile Hotspot को चालू कर दे । उसके बाद अपने कंप्यूटर लैपटॉप का Wi-Fi चालू कर के Add Device पे क्लिक कर के फ़ोन को  ऐड कर ले ।




Bluetooth Tethering :-  इस से भी आप इंटरनेट कनेक्ट कर सकते इसके लिये आप अपने फोन का और लैपटॉप कंप्यूटर का Bluetooth चालू करना होगा । फिर उसके बाद दोनों का पेयर बना ले । फ़ोन के Setting में जायें Tethering & Portable Hotspot पे क्लिक करें  Bluetooth Tethering पे टिक करें और अपने कंप्यूटर लैपटॉप में आसानी से इन्टरनेट का मजा ले । इन सभी तरीकों से आप अपने स्मार्ट फोन से अपने कंप्यूटर,लैपटॉप में इंटरनेट चला सकते हैं ।         

फेसबुक के 10 खास फिचर जो आपके काफी काम की है



फेसबुक के 10 खास फिचर जो आपके काफी काम की है  ।

आज कल हर कोई फ़ेसबुक का नाम जानता और उसे यूज़  भी फेसबुक के इसी लोकप्रियता के वजय से इस में बदलाव होता ही रहता और राबर नए - नए  फिचर जोड़े जाते ताकि यूजर को इसे इस्तेमाल करने में और आसानी हो तो आज हम आपको फेसबुक के कुछ ऐसे ही Facebook के कुछ  खास फीचर के बारे में बता रहे जो शायद आप आज से पहले ना जानते हो ।



                1 - Activity Log
इसका इस्तमाल से आप आज तक Facebook पे जो सब किये वो सारी चीजें आप देख सकते आज तक आपने जो भी पोस्ट फोटो कुछ भी किया वो सारी चीज आप देख सकते है।
आप की सारी Activity फेसबुक के सर्वर पे सेव रहता जिसे आप कभी भी देख सकते हे ।
अपना एक्टिविटी देखने के लिये Setting में जाये Activity Log चुने ।



               2 - Timeline Review
अगर आप के फेसबुक Timeline Page पे बहुत से पोस्ट आते रहते अगर आप चाहते उसे रोकना तो इसका इस्तेमाल कर सकते । तब अगर कोई भी आप का Friends आपके टाइम लाइन पे कोई पोस्ट डालेगा तो वो आप की मर्ज़ी से दिखेगा । अगर आप उसे दिखाना चाहते या नहीं उसे अपने टाइम लाइन पे  । इसे यूज़ करने के लिये Settings & Privacy a में जाये Timeline & Tagging चुने Mange Tag पे क्लिक करे । लोगों द्वारा आपकी पोस्ट में जोड़े जाने वाले टैग के Facebook पर दिखाई देने से पहले उनकी समीक्षा करें? क्लिक करें  चालू करें क्लिक करें।



ये पढ़ें :  अगर आप फेसबुक पे ये काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा




              3 - Active Sessions
इसका इस्तेमाल हम तब करते मान लिजीये आप अपना Facebook अकॉउंट कही और किसी कंप्यूटर में खोले और जल्दी में लॉगआउट करना भूल गये । तो आप इसका इस्तेमाल करके यही से उस कंप्यूटर में खुला अकॉउंट लॉगआउट कर सकते हे ।
Settings & Privacy में जाये Security > Active Sessions पे क्लिक करे।
जब जो भी सत्र समाप्त करना चाहते हैं उसके आगे मौजूद बॉक्स पर क्लिक करें और Remove Selected क्लिक करें चयनित हटाएँ  टैप करके आप तुरंत ही उस कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट से लॉग आउट हो जाएँगे. ।



                4 - Trusted Contacts
इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते जब आप अपना पासवर्ड भूल गये आप का अकॉउंट नहीं खुल रहा तब आप इसके मदद से अपने चुने फ्रेंड से मदद ले सकते हे । इसे चुनने के लिये Security Settings पे क्लिक करे Trusted Contacts चुने 3-5 Friend को चुनें Confirm पे क्लिक करें ।



ये पढ़ें :  क्या आप जानते फेसबुक के बारे में ये रोचक बातें





               5 - Country Restriction
इसका इस्तेमाल से आप अगर चाहते हमरा फेसबुक पेज सिर्फ एक ही देश के लोग जैसे सिर्फ India के लोग देख सके तो इसका इस्तेमाल कर सकते है  और अगर चाहते किसी खास देश के लोग आपके फेसबुक पेज को ना देख पाए तो उस  देश को भी अपने फेसबुक पेज अकाउंट पर बैन कर सकते ।
इसे यूज़ करे Page Open करे  Settings में जाये General टेब चुने Country Restriction पे क्लिक करे ।



                6 - Page Moderation
इसका इस्तेमाल कर के आप कुछ Words को अपने कॉमेंट में ब्लॉक कर सकते हे ।अगर आप चाहते की आपके पोस्ट पे कुछ कॉमेंट करने वाला Word गलत तो आप उन वर्ड को ब्लॉक कर सकते हे ।
इसका इस्तेमाल करने के लिये अपना पेज के सेटिंग में जाये Page Moderation पे क्लिक करे ।
वो Word चूने जिसे आप कॉमेंट में ब्लॉक करना चाहते ।



ये पढ़ें :  क्या आप जानते है फेसबुक के इन कुछ खास फिचर के बारे में
 



                     7 - Send Instant Replies
इसका इस्तेमाल करके आप ऑटो रिप्लाई मेसेज सेट कर सकते हे ।
जब भी कोई आप के Facebook पेज पे मेसेज करेगा ये उसको तुरन्त ही एक मेसेज भेज देता है।
इसे यूज़ करने के लिये अपने पेज की Setting में जाये Messaging पे क्लिक करे Send Instant Replies to Anyone पे Who Message Your Page Yes करे ।



                   8 - Hide Post
कभी कभी हमारे Facebook  Wall पे फेसबुक के तरफ से Ad's दिखने लगती है या कोई हमारा फ्रेंड ही ऐसा पोस्ट डाल देता जो हमे ना पसंद हो तो आप इसका इस्तेमाल कर के उस पोस्ट को अपने Wall से Hide कर सकते हे । आप के Wall से जो पोस्ट Hide करना है उस पोस्ट के नीचे More पे क्लिक करे Hide Post को चुने  Save करे उसके बाद वो पोस्ट आपके टाइम लाइन पे नहीं दिखेगा  ।



                   9 - Saved post
अगर आप कभी Busy हो और आप को कोई पोस्ट पढ़ने का टाइम नहीं हो तो इसके मदद से आप वो पोस्ट को अपने फेसबुक अकाउंट पे सेव कर के रख सकते और फिर जब खाली टाइम मिले आपको  तब उसे  पढ 
सकते हैं   Save Post को चुनने के लिये जो पोस्ट आप को सेव करना उस पे जाये More पे क्लिक करे Save Post करे  Save Post देखने के लिये होम पेज पे जाये Menu खोले इसमे आपको Save Page देखेगा उसे देखे ।



                  10 - Post Sedule
यह फेसबुक का एक नया फीचर है और किसी भी फेसबुक पेज के एडमिनिस्ट्रेटर के लिए बड़े काम की चीज है। शेड्यूल पोस्ट की मदद से आप किसी भी पोस्ट को अपनी मर्जी से तय तारीख और समय पर पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन यहां ये ध्यान रखना जरुरी है कि आप अगले छह महीने निश्चित समयावधि तक में ही किसी पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं । पोस्ट शेड्यूल करने के लिए आपको स्टेट्स बार के नीचे बने घड़ी के आइकन पर क्लिक कर पोस्टिंग की तारीख और समय तय करना होगा ।

शुक्रवार, 31 मार्च 2017

फेसबुक पे ये काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा


फेसबुक पे ये काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा


फेसबुक का यूज़ तो आज कल  हर कोई करता लेकिन  क्या आपको पता है फेसबुक के भी यूज़ करने के कुछ नियम है अगर आप उन नियम को बार बार तोड़ेंगे तो आपका अकाउंट फेसबुक बंद कर सकता है ऐसा बहुत से लोगो के साथ होता की कभी कभी जानकारी के कमी के वजय से भी किसी का Facebook Account ब्लॉक हो जाता हैं । तो आज हम आपको वो जानकारी दे रहे जो करने पर आपका फेसबुक अकॉउंट हमेशा के लिये ब्लॉक हो सकता ।



  • अगर आप किसी का Picture फोटो का  गलत इस्तेमाल करते ।
अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पे किसी दूसरे का फोटो का गलत इस्तेमाल कर रहे अगर आप किसी दुसरे का गलत फोटो बार बार पोस्ट करते है और अगर वो आपके अकाउंट का शिकायत करता है तो ऐसे में आपका फेसबुक अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो सकता है अगर आप किसी के फोटो पे बार बार गलत कोमेंट करते तो ऐसे में भी फेसबुक के तरफ से आपका अकाउंट कुछ दिन के लिए या हमेशा के लिए ब्लॉक किया जा सकता 
है



  • Fake Id का इतेमाल करने पर ।
अगर आप गलत नाम फोटो से फेक फेसबुक अकाउंट बनाते है और अगर वो अकॉउंट फेसबुक को फेक लगेगा और किसी ने आपके अकॉउंट के बारे में Fake Id का Complain कर दिया हो और आपका अकॉउंट अगर सच्च में फेसबुक को Fake लगेगा तो भी फेसबुक आपका अकॉउंट को हमेशा के लिए ब्लॉक या बंद कर देगा



 ये पढ़ें :   फेसबुक के ये खास फिचर आपके काफी काम के हैं

 

  • एक साथ बहुत से ग्रुप से जुड़ने पर ।
बहुत से लोग फेसबुक पे बहुत से ग्रुप से जुड़ते जाते अगर आप भी ऐसा करते तो आपका अकॉउंट ब्लॉक हो सकता फेसबुक पे आप एक लिमिट में ही ग्रुप में जुड़ सकते और ये लिमिट 200 है अगर आप इस सीमा से भी ज्यादा ग्रुप से खुद को जोड़ने का कोशिश करेंगे तो आपका अकॉउंट ब्लॉक कर दिया जा सकता ।



  • अश्लील चीजें पोस्ट करने पर ।
अगर आप फेसबुक पे बार - बार अश्लील तस्वीरे या विडियो पोस्ट करेंगे तो भी आपको फेसबुक के द्वारा ब्लॉक कर दिया जायेगा ऐसे तस्वीरों का इस्तेमाल कभी न करें ।

फेसबुक पे ये काम बार - बार करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा


  • बिना जाने हर किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते रहने पे ।
अगर आप बिना जाने ही हर वक़्त किसी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते रहते तो ऐसे में भी आपका अकॉउंट को फेसबुक एक फेक अकॉउंट समझ लेगा और ब्लॉक कर देगा । इस लियें अंजान व्यक्ति को हमेशा फ्रेंड रिक्वेस्ट न भेजते रहे ।



 ये पढ़ें :  क्या आप जानते है फेसबुक के बारे में ये रोचक बातें


  • किसी खास व्यक्ति का नाम का गलत इस्तेमाल करने पर ।
अगर आप मान लिजीये किसी देश के राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री फेसबुक के Seo मार्क जुकरबर्ग के नाम का गलत इस्तेमाल करेंगे तो फेसबुक आपका अकॉउंट हमेशा के लिये ब्लॉक कर सकता ।


  • गैरकानूनी कंटेंट पोस्ट करने पर ।
अगर आप फेसबुक पे ऐसा पोस्ट करते जो उस देश में बैन गैरकानूनी है तो ऐसी परिस्थिति में फेसबुक आपका अकॉउंट ब्लॉक कर देगा जब आप बार बार अपने अकाउंट पे  एडल्ट कंटेंट का इस्तेमाल करते तो । अगर आप अपने अकॉउंट पे अश्लील तस्वीरें , पोर्न विडियो एडल्ट कंटेंट का इस्तेमाल आप अधिक कर रहें तो ध्यान रहे आपका अकॉउंट कभी भी ब्लॉक हो सकता हें ।



  • गलत पासवर्ड का इस्तेमाल करने पर ।
अगर आप बार - बार एक लिमिट से ज्यादा अगर आप अपने अकॉउंट में गलत पासवर्ड का प्रयोग करेंगे तो ऐसे में आपके अकॉउंट को ब्लॉक कर दिया जायेगा ।



  • किसी धर्म या समुदाय के बारे में गलत पोस्ट करने पे ।
अगर आप फेसबुक पे किसी खास  धर्म या समुदाय के बारे में अगर बार बार गलत बातें लिखेंगे पोस्ट करेंगे ऐसे में उस समुदाय या धर्म के शिकायत करने पे आपका अकॉउंट हमेशा के लिए ब्लॉक हो सकता । तो आप अगर फेसबुक का इस्तेमाल करते है तो इन बातो का जरुर ख्याल रखे और अपने फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक होने और बंद होने से बचाएं

फेसबुक,ट्विटर,व्हाट्स एप्प और gmail अकाउंट को इस तरह से सुरक्षित बनाये


फेसबुक,ट्विटर,व्हाट्स एप्प और gmail अकाउंट को इस तरह से सुरक्षित बनाये

अगर आप Facebook,Twitter, Gmail, WhatsApp का इस्तेमाल अधिक करते तो ये काम जरुर करे और अपना अकॉउंट सुरक्षित रखे ।

आज के ज़माने में शायद ही कोई ऐसा होगा जो Facebook , Twitter , Gmail , WhatsApp का नाम नहीं जानता होगा । ज्यादा से ज्यादा लोग इसका उपयोग करते है । लेकिन इस सब में हमे हमेशा अपने अकॉउंट की सुरक्षा को लेकर फ़िक्र बना रहता कही कोई हमारी जानकारी हासिल न कर ले कभी कोई हमारा अकॉउंट हैक ना कर ले । तो आज हम आपको इसी समस्या का समाधान बता रहे । 





फेसबुक,ट्विटर,व्हाट्स एप्प और gmail अकाउंट को कैसे सुरक्षित बना सकते है  
तो आये जानते है कैसे अपने अकाउंट को सुरक्षित बनाये इसके लिए आपको अपने अकाउंट में  " टू स्टेप वेरिफिकेशन " का इस्तेमाल करना होगा इसका इस्तेमाल करने से पहले हम ये जान ले ये होता क्या है " टू स्टेप वेरिफिकेशन " एक लेटेस्ट फिचर है जिसके द्वारा अगर आप अपना व्हाट्स एप्प , ट्विटर , जीमेल अकाउंट लॉग इन करेंगे तो आपके मोबाइल पे एक मैसेज भेजा जाएगा जिसे डालने के बाद ही आप अपना अकाउंट लॉग इन कर सकते है बस आपको अपने अकाउंट में  " टू स्टेप वेरिफिकेशन " सेवा को चालू करना है तो आये जानते है इसका कैसे इस्तेमाल करते है




Twitter " में  टू स्टेप वेरिफिकेशन " कैसे करें ।

ट्विट्टर में आपको " टू स्टेप वेरिफिकेशन " के लिये सबसे पहले आपको अपना ट्विट्टर अकॉउंट प्रोफाइल में जाकर के अपना फ़ोन नम्बर जोड़ना होगा ।
इसके बाद Security के ऑप्शन में जाना होगा Security में आपको सबसे ऊपर  ‘ सेंड लॉग-इन वेरिफिकेशन ’ का विकल्प मिलेगा । इस पर क्लिक करने के बाद ‘ओके’ का विकल्प चुनें। हो गया आपका " टू स्टेप वेरिफिकेशन " चालू अब जब भी कोई आपके Twitter अकॉउंट पे लॉगिन करना चाहेगा तो उसे एक वेरिफिकेशन कोड डालना होगा जो की आपके दिये मोबाइल नम्बर पे जायेगा तब ही कोई खोल पायेगा आपका अकॉउंट  ।




ये पढ़ें : फेसबुक पे अगर आप ये काम करेंगे तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा



Facebook लॉगिन अलर्ट सेट  कैसे करे ।

फेसबुक पे अभी ‘टू स्टेप वेरिफिकेशन’ भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन आप लॉगिन अलर्ट का उपयोग कर के भी अपने फेसबुक अकॉउंट को सुरक्षित रख सकते लॉगिन अलर्ट के द्वारा कोई भी अगर आपका अकॉउंट का उपयोग करेगा इसकी जानकारी आपके मेल पे भेज दिया जायेगा और आपको पता चल जाएगा की आपका फेसबुक अकाउंट किसी ने खोला तो नहीं इसका इस्तेमाल आप इस तरह से कर सकते  ।



Facebook लॉगिन अलर्ट का उपयोग कैसे करें ।
फेसबुक लॉगिन अलर्ट का इस्तेमाल करने के लिये अपने फेसबुक अकाउंट में Setting में जाकर Security पे जाकर Login Alerts पे जाये और Notification को चालू कर दे ।अब जब भी कोई आपका अकॉउंट खोलेगा आपके मेल पे ये सूचित कर दिया जायेगा ।




ये पढ़ें : ये है ऑनलाइन पेमेंट के कुछ बेस्ट ऐप्प



Gmail   " टू स्टेप वेरिफिकेशन " कैसे चालू  करे 

वैसे तो जीमेल पे  "टू स्टेप वेरिफिकेशन" करना थोडा मुश्किल हैं फिर भी आप इस तरह से  "टू स्टेप वेरिफिकेशन" कर सकते इसके  लिये  आपको सबसे  पहले इस लिंक पे जाना होगा  https://myaccount.two-step-verification/ वहां जाकर Get Started  पे  क्लिक करें अपना Gmail अकाउंट पासवर्ड डाले अपना मोबाइल नंबर डाले Text message या  Phone call पे टिक करे हो गया आपका  टू स्टेप वेरिफिकेशन  सेट अब जब भी आप अपने जीमेल पे login करेंगे आपके मोबाइल पे एक कोड आएगा जिसे डाल के आप अपना अकाउंट खोल पायेंगे 



WhatsApp" टू स्टेप वेरिफिकेशन " कैसे करें ।

व्हाट्स एप्प ने हाल में ही " टू स्टेप वेरिफिकेशन " को लागू किया है  इसे सेट करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्स एप्प के Menu बटन पे जाये Setting पे जाये Account पे जाकर Two- Step verification पे जाकर उसे Enable चालू कर दे । हो गया आपके व्हाट्स एप्प में ये सेवा शुरू आप "टू स्टेप वेरिफिकेशन" का इस्तेमाल कर के अपना फेसबुक,ट्विटर,व्हाट्स एप्प और gmail अकाउंट को इस तरह से सुरक्षित रख सकते है